संवाददाता राम जनक यादव बस्ती
कोरोना महामारी के चलते जहां आम आदमी लॉक डाउन खुलते ही जरूरत के समान जुटाने में परेशान है और जरूरी काम के लिये निकलता है वहीं छावनी थाना क्षेत्र के विक्रमजोत चौकी पुलिस बाजार में हर जरूरत मंद लोगो का चालान करने में जुट जाती है । एसडीएम के निर्देश पर बाजार में सोशल डिस्टेंश का पालन कराने के लिये प्रत्येक दिन चौकी प्रभारी विक्रमजोत अजय कुमार सिंह , कांसटेबल रविशंकर , काशी नाथ , इंद्रजीत पासवान , मनीष व अनिल यादव की टीम पहुंचती है । वहीं बाजार से ही होकर सामुदायिक अस्पताल को भी रास्ता जाता है ।शुक्रवार को घर से मोटर सायकिल लेकर सीएचसी चिकित्सक से इलाज कराने जा रहे सवार को पुलिस टीम ने रोक कर जबरन चालान काट दिया सवार कुछ बोलता कि डांटकर चुप करवा दिया ।यही हाल सीएससी संचालक का भी हुआ जैसे ही बाजार में पहुंचा की नुक्कड़ पर बैठी पुलिस टीम ने उसका चालान कर दिया इसी तरह दिन में दो बजे तक सिलसिला जारी रहा । चौकी प्रभारी अजय कुमार सिंह का कहना है कि छः गाड़ियों का चालान कर अट्ठावन सौ शमन शुल्क वसूल किया गया ।
Comments
Post a Comment