संवाददाता शशि कांत उपाध्याय बस्ती
प्रधानाचार्य भगवती प्रसाद शंकर देवी इण्टर कॉलेज, ने आप सभी से अपील किया है कि पूरा देश कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से लड़ाई लड़ रहा है,इस लड़ाई में देश के प्रधानमंत्री तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री ने हम सभी से सहयोग मांगा है। ऐसे विकट स्थिति में मेरा विद्यालय परिवार बीमारी के संक्रमण को रोकने के लिए आप सभी से अनुरोध करता है कि देशव्यापी लॉक डाउन का कड़ाई से पालन करते हुए अपने अपने घरों में ही बने रहे अथवा जहाँ भी हैं वहीं रहें, घरों से बाहर कदापि न निकलें, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने हाथों को थोड़ी थोड़ी देर पर धुलते रहें। जिससे कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को हराने में सफलता प्राप्त हो सके। प्रधानाचार्य सूरज कसोधन भगवती प्रसाद शंकर देवी इंटर कॉलेज नगर बाजार बस्ती।
Comments
Post a Comment