प्राइमरी के छात्र बने कोरोना योद्धा मास्क बनाकर वैश्विक महामारी से लडने का उठाया बीडा,तरबगंंज के लाल को गोण्डा डीएम का सल्यूट
संवाददाता - डॉ श्यामल कुमार (गोण्डा)
जनपद गोंडा के तरबगंज तहसील मुख्यालय स्थित इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय रामापुर के छात्र मदन मोहन जायसवाल व राधा रमन जयसवाल दोनों सगे भाई हैं इस समय प्रतिदिन मास्क बनाकर जरूरतमंद लोगों को निशुल्क बांट रहे हैं। बताते चलें कि तरबगंज के निवासी सामाजिक कार्यकर्ता घनश्याम जायसवाल भी प्राथमिक विद्यालय रघुनाथपुर को गोद लेकर दो यूनिट शौचालय का निर्माण अपने निजी खर्चे करा कर चर्चा में आए थे तत्कालीन जिलाधिकारी जेबी सिंह योग मुख्य विकास अधिकारी दिव्या मित्तल ने जिला पंचायत सभागार में सामाजिक कार्यकर्ता को सम्मानित करते हुए ब्रांड एंबेसडर स्वच्छ भारत मिशन गोंडा जनपद से नवाजा था।
इनकी पत्नी सत्ता ज ग्रहणी होते हुए भी घरों में सिलाई का काम करती हैं । इनके बच्चों ने जब लोगों को मास्क लगाते देखा तो बच्चों ने अपनी मां से सरिता मास्क के लिए ज़िद की । तब सरिता ने बाजार में इन बच्चों के लिए मांस्क खरीदने गई तब 4 मास्क ₹300 में मिला। तब उन्होंने सोचा गरीब जरूरतमंद इतना महंगा मांस्क कैसे खरीद पाएंगे। संकल्प लिया और जनता कर्फ्यू के दिन ही घरों में मास्क का निर्माण करना शुरू किया और घनश्याम जायसवाल ने जरूरतमंदों को निशुल्क बांटना शुरू किया। फिर बच्चों के मन में हौसला आया कि हम भी इस महामारी में सहयोग करें फिर इनके बच्चे ज्योति जायसवाल गुड़िया जयसवाल ने भी मांस्क बनाना शुरू कर दिया प्रतिदिन घरों पर जरूरतमंद मास्क के लिए आने लगे और जरूरतमंदों को निशुल्क मार्क्स मिलना शुरू हुआ फिर मदन मोहन जायसवाल वह राधारमण जयसवाल ने मांस बनाना सीख लिया और प्रतिदिन 50 50 मार्क्स का निर्माण शुरू किया जिसे देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता घनश्याम जायसवाल ने एक नई सिलाई मशीन खरीद ली अब दो सिलाई मशीन से प्रतिदिन पूरे परिवार के साथ लगभग 400 मास्क बनाया जाता है। जरूरतमंदों को निशुल्क उपलब्ध कराया जाता है । वहीं सामाजिक कार्यकर्ता घनश्याम जायसवाल ने बैंक पर पैसा निकालने आए लोगों को पहुंचकर हाथ को सैनिटाइज कराने के बाद निशुल्क मास्क मुहैया कराते हैं । लोगों से मारस्क पहनकर बाहर निकलने की अपील करते हैं। लोगों से कहते हैं यदि बहुत जरूरी हो तो बैंक या बाजार आएं अन्यथा घरों में सुरक्षित रहें लाक डाउन का पालन करें।
जिलाधिकारी द्वारा अपने टि्वटर हैंडल पर घनश्याम जायसवाल जी के पोस्ट को शेयर करते हुए इन नन्हें कोरोना योद्धाओं को सलूट किया। इन छात्रों के गुर्जन भीमसेन तिवारी तथा त्रिजुगीनारायण पांडे ने अपनी फेसबुक पर पोस्ट करते हुए इन बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इन छात्रों के पिता को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है उन्होंने बताया कि यह उनके लिए हर्ष की बात है कि उनके विद्यालय के छात्र इस महामारी में कोरोना योद्धा बनकर इस महामारी को रोकने का काम कर रहे हैं ऐसे लोगों को सीख लेनी चाहिए तथा जिलाधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित किया है इन बच्चों तथा इनके माता-पिता की चारों तरफ सराहना हो रही है।
Comments
Post a Comment