संवाददाता रवि कुमार तिवारी (गोण्डा)
विकासखंड हलधर मऊ क्षेत्र के ग्राम पंचायत धोबहा राय में राजकीय राशन की दुकान पर आज सुचार व सोशल डिस्टेंसिंग के साथ राशन वितरण किया गया यहां राशन के लिए आए लाभार्थियों का राशन कार्ड जमा कर सोशल डिस्टेंस में खड़े कर राशन वितरण किया गया कोटेदार गोकरन तिवारी ने बताया कि इन लोगों में सोशल डिस्टेंस बनाया गया है जिसमें केवल एक से डेढ़ मीटर की दूरी पर चूने से गोला बना दिया गया है और राशन कार्ड जमा कर लिया गया है, व लोगों को साबुन व सैनिटाइजर से हाथ धुलवा कर राशन दिया जा रहा है।
Comments
Post a Comment