संवाददाता राजेश यादव लखनऊ
कोरोना वैश्विक महामारी में भी महिला शक्ति अपना रास्ता निकाल लेती है, लॉक डाउन के समय में जब लोग घरों में कैद हैं, तब हमारी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने परिवार की देखभाल लॉक डाउन एवं सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए कोरोना जैसी महामारी से बचाव के लिए HCL फाउंडेशन, आवाहन इंडिया, दिन न्यू वायस एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़कर मास्क बनाकर इस आपदा में सहयोग भी कर रही है एवं सीमित आय का स्रोत भी खोज निकाली HCL फाउंडेशन का बहुत सहयोग रहा कि महिलाओं को समूह से जुड़ कर बचत करवाना प्रशिक्षण देकर समाज के वंचित वर्ग एवं अबला कहीं जाने वाली महिलाओं को आर्थिक रूप से जोड़ना एवम् उनको आत्मनिर्भर बनना ही एक सशक्त समाज का निर्माण भी करना है। गांव के लोगों को सेतु ऐप डाउनलोड करवाना SHG को एवं जागरूक करना है। लॉक डाउन महिलाओं को रोजगार के साथ साथ आत्मनिर्भर बनाए जाने का यह एक उत्तम मिशाल कायम किया गया है।हमारी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने लगभग चार हजार मास्क बनाए है।
Comments
Post a Comment