संवाददाता अनूप बरनवाल रुधौली यू पी
रूधौली नगर पंचायत में स्थित उप मंडी समिति का औचक निरीक्षण उत्तर प्रदेश मुख्य सचिव सुरेश चंद्र ने किया इस मौके पर वहां इकट्ठा भीड़ को देखकर यहां के सुरक्षाकर्मियों उपजिलाधिकारी समेत अन्य कर्मचारियों को डांट लगाते हुए कहा कि जहां एक तरफ कोरोना महामारी फैली हुई है प्रधानमंत्री बार-बार अपील कर रहे हैं वही आपके यहां सब्जी व्यापारियों में सोशल डिस्टेंस मास्क सैनिटाइजर व साफ-सफाई ना होने से आला अधिकारियों को हिदायत दी है उसके अलावा मुख्य सचिव ने व्यापारियों से सब्जी मंडी का हाल जाना और सब्जी व्यापारियों से रेट व सामान कहां से लाते हैं सुरक्षा व्यवस्था कैसी हैं और परेशानियों को जाने की कोशिश की इसके बाद मुख्य सचिव बीआरसी जूनियर हाई स्कूल कम्युनिटी किचन रूधौली में गरीब व असहाय लोगों के लिए बन रहे भोजन का भी निरीक्षण किया वहां बन रहे खाने की देखभाल की उसके बाद खाने की रूटीन टाइमिंग सर्विस का हाल व नगर पंचायत कर्मियों द्वारा घर घर जाकर भोजन दिए जाने को भी सराहा इस मौके पर दो शिफ्टों में 10 रसोइया कार्यरत पाये गये उसके बाद अपने गंतव्य को निकल गए इस मौके पर आईजी उत्तर प्रदेश शासन विजय भूषण, सहजिला मजिस्ट्रेट सुखबीर सिंह, सीओ सिटी गिरीश कुमार सिंह , उपजिलाधिकारी नीरज प्रसाद पटेल तहसीलदार प्रमोद कुमार देवेंद्र यादव, अवनीश कुमार सिंह, राहुल सिंह, हरेंद्र श्रीवास्तव, रवि बरनवाल, राजेश कुमार कोतवाल, सुरेंद्र यादव, अजय वर्मा, रामफेर फेरुल्लाह,राम बुझारत समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment