आई.सी.पी.एन.सिंह सोलंकी वरिष्ठ संवाददाता गोरखपुर
गोरखपुर गोरखनाथ मंदिर के गेट से जाहिदाबाद रोड जाती है उस रोड पर मछली दफ्तर के पूरब वार्ड नंबर 68 में सफाई कर्मियों द्वारा रोजाना सफाई न करने के कारण रोड के किनारे गंदगी का अंबार लगा हुआ है। यह वार्ड गोरखनाथ मंदिर के पूरब है। इस कोरोना वायरस जैसी बीमारी पूरे प्रदेश में फैली हुई है जिसके कारण लाग डाउन चल रहा है। सफाई के संबंध में दैनिक समाचार पत्र में दिनांक 8-4-2020 को यह प्रकाशित हुआ था कि गोरखपुर शहर के हर गली साफ-सुथरी होगी तथा गोरखनाथ, राजघाट एवं तिवारीपुर में विशेष अभियान चलाया जायेगा। जो नगर निगम द्वारा विशेष गैंग बनाया गया है पुलिस के साथ सफाई का काम होगा जो नगर निगम प्रशासन की हाई अलर्ट पर रखा गया है। इस फोटो से स्पष्ट है कि उक्त वार्ड में सफाई व्यवस्था जमीनी स्तर पर देखा जाय तो ध्वस्त है। जो पार्षद एवं प्रशासन की लापरवाही है।
Comments
Post a Comment