स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बाहर से आये लोगो को उनके घरों में ही क्वॉरेंटाइन करा हिदायत दी कि वह 14 दिन के पहले घरों से बाहर न निकलें
संवाददाता - रवि कुमार तिवारी (गोण्डा)
सामुदायिक स्वास्थ केंद्र हलधरमऊ के अंतर्गत दो गांव में बाहर से आने वाले लोगों की अफवाहों के मद्देनजर सूचना के आधार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्राम दत्तनगर में मंगलवार को सर्वे किया। बाहर से आने वाले लोगों की सूची तैयार की। हलधरमऊ सीएचसी के अधीक्षक डॉ. एसपी वर्मा ने बताया कि सोमवार की देर शाम डायल 108 के माध्यम से उन्हें सूचना मिली कि ग्राम दत्तनगर व रेवारी में कुछ लोग बाहर से आए हैं। ऐसी सूचना प्राप्त हुई की वे सब बीमारी की स्थिति में है।
मंगलवार की सुबह मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेजा गया। तो ग्राम दत्तनगर में चार लोग जो उन्नाव में थे वह गांव में आए हुए थे। किसी भी प्रकार से बीमार नहीं थे। उसके बावजूद उन्हें उनके घरों में ही क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है और हिदायत दी गई है कि वह 14 दिन के पहले घरों से बाहर न निकलें। इसके अलावा ग्राम रेवारी में भी बाहर से आने वाले लोगों की सूचना मिली थी जिस पर स्वास्थ विभाग की टीम ने पड़ताल की तो पता चला कि कुछ लोग बाहर से आए थे। ग्रामीणों ने विरोध किया तो भी भाग खड़े हुए। इसके अलावा दो दिनों में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 216 लोगों को लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है। इस ब्लॉक में अबतक 1572 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया जा चुका है। डॉ. आलोक सिंह के निर्देशन में टीम ने बेलहरी ग्राम सभा के भगाई पुरवा का भ्रमण करते हुए वहां के 102 लोगों को होम क्वारेंटिंन किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलधर मऊ के अंतर्गत अब तक 1656 लोगों को होम क्वारेंटिंन किया जा चुका है। लगातार सर्वे करने के लिए टीमों को ग्रामीण क्षेत्रों में भेजा जा रहा है। इस सर्वे कार्य में बीसीपीएम सुरेंद्र यादव, जेपी शुक्ला, हरिकेश यादव, अतुल एवं अर्पण पांडेय, अंकुर का विशेष योगदान रहा है।
संवाददाता - रवि कुमार तिवारी (गोण्डा)
Comments
Post a Comment