विशेष संवाददाता जय सिंह बलरामपुर
आप सभी से निवेदन है कि "लॉक डाउन"के बारे में सरकार के दिशा निर्देशों को पालन करें।आवश्यक वस्तुओं के व्यापारियों से अनुरोध है कि वह सामाजिक दूरी में रहकर ही बिक्री करें व मास्क न लगाने वाले से पूर्णतया परहेज करें।बार - बार निवेदन करने के बाद भी इसका अनुपालन नहीं हो रहा है ऐसे में संबंधित के विरुद्ध प्रशासनिक कार्यवाही हो सकती है।आवश्यक वस्तुओं के अतिरिक्त अन्य दुकानों (सूची में वर्णित छोड़कर)पर प्रतिबंध है,कृपया इसका पालन करें।आपदा की इस घड़ी में व्यापारी वर्ग कालाबाज़ारी न करें।सभी लोग घर पे रहें और केवल घर पर ही रहें।अपने व परिवार के सुरक्षा हेतु सजग व सतर्क रहें।शारीरिक दूरी का पालन सभी को करना है।बाहर आने जाने वालों को मास्क,गमछा या रुमाल का प्रयोग अनिवार्य है। यह समय है हर तरह के अभिमान से मुक्ति पाने का और जीवन का सत्य देखने का क्योंकि आज घर की सीमाओं में बंदी मनुष्य के लिए वह सब कुछ व्यर्थ हो गया है जिसे पाने के लिए वह दिन रात एक करता रहा है।आज साधारण जुकाम/सर्दी भी हमारे आत्म विश्वास को हिला रहा है,भय का भारी वातावरण बना हुआ है।ईश्वर की इच्छा और आज्ञा में रहकर व प्रार्थना से ही हम इस वैश्विक महामारी पर विजय प्राप्त कर सकते हैं।
त्री््री
Comments
Post a Comment