संवाददाता धर्मेंद्र कुमार बस्ती
भानपुर जहां देश में कोरोनावायरस महामारी का दौर चल रहा है। वहीं उप जिला अधिकारी आसाराम वर्मा ने अपने कार्यों में लापरवाही करने के कारण तहसील में तैनात दो लेखपाल व 1 चेनमैन को निलंबित कर दिया उन्होंने बताया कि लेखपाल रबी पांडे लखन सिंह व चैन मैन अमर खान को कोरोना महामारी के दौरान अपने कर्तव्यों के निर्वहन नहीं किया। कारण पूछने पर भी निर्धारित अवध के अंदर कोई जवाब नहीं दिया। रवि द्वारा प्रथा काशी में लगी आग की भी सूचना नहीं दी गई थी उन्होंने बताया कि कार्यों में रुचि ना लेने वाली बूटी से बिना किसी कारण बताए गायब रहने के कारण इन्हें निलंबित कर राजस्व निरीक्षक कार्यालय में लगा दिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
Comments
Post a Comment