संवाददाता डॉ श्यामल कुमार गोण्डा लाक डाउन के दूसरे चरण में एक पॉजिटिव मिलने के चलत सिटी मजिस्ट्रेट के तेवर काफी चढ गये जगह-जगह पुलिस दिख रही मुस्तैद, सड़क पर निकलने वाले बहाने बाजो को पुलिस ने ऐसा सिखाया सबक की कडाके की धूप में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए हुए खुले आसमान के नीचे घंटो कोतवाली में बिताना पडा है । जनपद के गुरु नानक चौराहे से लेकर स्टेशन तक जाने वाली सड़क को ऐसा लग रहा जैसे पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया हो जगह-जगह पुलिस कर रही है जांच, बिना हेलमेट वालों की गाड़ियों का हो रहा है चालान । इसी क्रम में बड़गांव पुलिस चौकी पर तैनात टीएसआई संतोष कुमार ने दर्जनों वाहन स्वामियों का काटा चालान जबकि गस्त पर निकली नगर मजिस्ट्रेट वंदना त्रिवेदी ने दर्जनों युवकों को जो अनावश्यक सड़कों पर टहल घूम रहे थे भिजवा दिया नगर कोतवाली जहां मौजूद तमाम कर्मियों की मदद से एसएसआई रतन पांडे ने इन लाकडाउन तोड़ने वाले युवको को घंटों खड़ा कर दिया धूप में तत्पश्चात सभी को सख्त हिदायत देते हुए छोड़ दिया गया ।
Comments
Post a Comment