संवाददाता प्रतिमा शर्मा लखनऊ आज राष्ट्रीय ध्यान दिवस (नेशनल मेडीटेशन डे) है। इस अवसर पर लखनकिऊ की "मिरेकल रिचुअल्स" की संस्थापिका अध्यक्ष सुश्री अर्चना सिंह जो कि स्वयं एक जानीमानी "इंटरनेशनल पीक परफॉर्मेंस स्ट्रेटिजिस एंड लाइफ कोच " हैं ने एक वेबिनार का आयोजन किया। इस वेबिनार के आयोजन के पीछे संस्था की युवा अध्यक्षा अर्चना सिंह का भारत में ध्यान पुनर्स्थापित करने का प्रण है। अर्चना सिंह का कहना है कि भारत की प्राचीन ध्यान योग पद्धति,परंपरा एवं विधि को विश्व के कई देश अलग अलग नाम जैसे विजुलाइजेसन, अफ़रमेशन (ध्यान मंत्र), साइलेंस के नामों से बाजार (knowledge based business) में उतार कर करोड़ों रुपए का व्यापार करते हैं और ये व्यापार सबसे तेजी से बढ़ रहा है। सम्पूर्ण विश्व में इस क्षेत्र में काम करने की प्रबल संभावनाये हैं और आवश्यकता भी है। अर्चना सिंह ने इसी ध्यान पद्धति को सर्वसुलभ बनाने का बीड़ा उठाया है। आधुनिक वैश्विक परिदृश्य में युवाओ को इस अभियान में जोड़ने के लिए तथा अभ्यास कराने के लिए ही ऐसे सत्र आयोजित किये जा रहे हैं। आज का भारतीय युवा न तो पारंपरिक रहा है न ...
लखनऊ से प्रकाशित हिंदी समाचार पत्र (DLD NEWS)