Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2020

आत्मनिर्भर भारत की तरफ एक कदम

संवाददाता प्रतिमा शर्मा लखनऊ  आज राष्ट्रीय ध्यान दिवस (नेशनल मेडीटेशन डे) है। इस अवसर पर लखनकिऊ की "मिरेकल रिचुअल्स" की संस्थापिका अध्यक्ष सुश्री अर्चना सिंह जो कि स्वयं एक जानीमानी "इंटरनेशनल पीक परफॉर्मेंस स्ट्रेटिजिस एंड लाइफ कोच " हैं ने एक वेबिनार का आयोजन किया। इस वेबिनार के आयोजन के पीछे संस्था की युवा अध्यक्षा अर्चना सिंह का भारत में ध्यान पुनर्स्थापित करने का प्रण है। अर्चना सिंह का कहना है कि भारत की प्राचीन ध्यान योग पद्धति,परंपरा एवं विधि को विश्व के कई देश अलग अलग नाम जैसे विजुलाइजेसन, अफ़रमेशन (ध्यान मंत्र), साइलेंस के नामों से बाजार (knowledge based business) में उतार कर करोड़ों रुपए का व्यापार करते हैं और ये व्यापार सबसे तेजी से बढ़ रहा है। सम्पूर्ण विश्व में इस क्षेत्र में काम करने की प्रबल संभावनाये हैं और आवश्यकता भी है। अर्चना सिंह ने इसी ध्यान पद्धति को सर्वसुलभ बनाने का बीड़ा उठाया है। आधुनिक वैश्विक परिदृश्य में युवाओ को इस अभियान में जोड़ने के लिए तथा अभ्यास कराने के लिए ही ऐसे सत्र आयोजित किये जा रहे हैं। आज का भारतीय युवा न तो पारंपरिक रहा है न ...

समाजसेवी राना दिनेश प्रताप सिंह ने मास्क वितरित किया

संवाददाता शशि कांत उपाध्याय बस्ती  अखिल भारतीय पंचायत परिषद के राष्ट्रीय महासचिव व समाजसेवी राना दिनेश प्रताप सिंह ने आज जिला अस्पताल और महिला चिकित्सालय मे मरीजों और उनके परिजनों को मास्क वितरित किया। उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए सभी को जागरूक करते हुए कहा कि लगातार साफ सफाई करें और शारीरिक दूरी का पालन करें। राना ने लोगों से अपील किया कि लाॅक डाउन चार समाप्त होने के बाद भी कम से कम यात्रा करें और अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करें। पूर्व ब्लाक प्रमुख राना दिनेश प्रताप सिंह ने कहा है कि ट्रेनो और बसों से आने वाले प्रवासी नागरिकों का सिलसिला अभी थमा नही है ऐसे मे सामाजिक लोग इनकी सहायता आगे भी जारी रखें। आने वाला कोई भी मेहमान बस्ती से भूखा प्यासा न जाने पाए। बहुत बड़े पैमाने पर  दिलेरी की बात है कि समाजसेवी राना प्रत्येक दिवस अपना जीवन  समाजसेवा के लिए समर्पित किए रहते हैं  l                               

चिकित्सकीय लापरवाही के कारण हृदय रोगी बालिका माही के निधन से आहत समाजसेवी राना दिनेश प्रताप सिंह

संवाददाता शशि कांत उपाध्याय बस्ती यू पी  चिकित्सकीय लापरवाही के कारण हृदय रोगी बालिका माही के निधन से आह त समाजसेवी राना दिनेश प्रताप सिंह ने कल देर जिलाधिकारी की पहल पर अपना भूख हड़ताल स्थगित कर दिया। उन्होंने जिला प्रशासन के सामने ही ऐलान किया कि अब भी अगर बस्ती मे हृदय रोग विभाग संचालित नहीं कराया गया तो हाई कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाएंगे। राना ने कहा कि अब और मौतों का इंतजार करने का समय नही है।कल शुक्रवार को 11 बजे से गांधी कला भवन परिसर मे तीन सूत्रीय माँगो को लेकर आमरण अनशन पर बैठे राना से एस डी एम सदर , सी ओ सिटी और तहसीलदार की दिन में कई चक्र वार्ता असफल हो गयी। इस दौरान कई बार अधिकारियों और आंदोलत राना के बीच तीखी झड़पें भी हुई। प्रशाशन का कहना था कि बिना अनुमति आंदोलन गैर कानूनी है और यह धरना स्थल के बजाय सरकारी कार्यालय है। अनशनरत समाजसेवी राना ने कहा कि हम कानून तोड़ने के एवज मे जेल जाने को तैयार हैं लेकिन मेरी मांगे सुनी जाए। अंततः जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बस्ती में हृदय रोग विशेषज्ञ तैनात करने हेतु उत्तर प्रदेश शाशन को पत्र भेजा तब कही जाकर मामला शांत हुआ। श्री राना ने...

गोरखपुर में गंदगी का अंबार सफाई व्यवस्था ध्वस्त

वरिष्ठ संवाददाता आईं सी पी एन सिंह सोलंकी गोरखपुर यू पी  गोरखपुर समाचार :- दैनिक समाचार पत्र में दिनांक 8-4-2020 को प्रकाशित किया गया था कि गोरखपुर शहर के हर गली साफ सुथरी होगी जिसमें गोरखनाथ, राजघाट एवं तिवारीपुर में विशेष अभियान चलाया जाएगा नगर निगम विशेष गैंग बनाया है। जो पुलिस के साथ सफाई का काम होगा इसके साथ ही सैनिटाइजेशन और फार्मिंग भी होगा जो नगर निगम के हाई अलर्ट पर रखा गया है ।यह भी लिखा गया था कि जिलाधिकारी ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि शहर की घनी आबादी वाले इलाकों की हर गली को पूरी तरह साफ किए जाएंगे। वार्ड नंबर 16 लच्छीपुर,गोरखनाथ, गोरखपुर जो मुख्यमंत्री के मंदिर से लगभग 500 मीटर पर सटे वार्ड जो लच्छीपुर के ललितापुरम कॉलोनी के दक्षिण सिंचाई विभाग अधिकारी आवास के दक्षिण तिराहे से होते हुए रोड दक्षिण जाकर बिस्कुट फैक्ट्री होते हुए नारायण इंडस्ट्रीज के पास मिल जाता है ।उक्त रोड पर निम्न जगहों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। सिंचाई विभाग अधिकारी आवास के सटे दक्षिण गली, सिंचाई विभाग तिराहे से दक्षिण स्वर्गीय प्रेम शंकर सोनकर के घर के सामने एवं उसी रोड पर बिस्...

इलाहाबाद बैंक ने रोडवेज बस स्टाप,पुलिस चौकी पर लगवाई आटोमेटिक सेनिटाइजर मशीन 

संवाददाता रवि कुमार तिवारी (गोण्डा) इलाहाबाद बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक रवि राज द्वारा कोरोना वायरस संक्रामक रोग महामारी के चलते लॉक डाउन के बैंकों में सामाजिक दूरी मार्क्स का वितरण सेनीटाइजर आटोमेटिक मशीन बस स्टॉप पुलिस चौकी व बैंक में लगवाये जाने से शाखा में बैंक के अंदर ग्राहक हलने के पहले हाथ को सैनिटाइज कर के अंदर प्रवेश करें इसके लिए बैंक में लगे सुरक्षा गार्ड लोगों को जागरूक करते हैं । लाकँ डाउन के चलते दूसरे प्रांत में मेहनत मजदूरी करके प्रवासी मजदूर काम बंद होने से अपने घर के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही रेलवे ट्रेन व रोडवेज बस से आकर यहां पर उतरते और सैनिटाइज करके अपने गंतव्य स्थान घर के लिए साधन से जाते हैं हाथ को सैनिटाइजर करें दूसरे की छूने की जरूरत नहीं है और पुलिस चौकी बस स्टॉप पर भी एक मशीन ऑटोमेटिक सेनीटाइजर का लगवाया जो प्रवासी मजदूर दूसरे प्रांत से अपने गोंडा आते हैं रोडवेज बस से उतरते हैं उनके हाथ से सेनिटाइजर करने के लिए यह मशीन एक किसी वरदान से कम नहीं साबित होगी एक नेक काम किया है।   

27 मई,2020 को दैनिक जागरण के लखनऊ संस्करण में मुख्य पृष्ठ पर विरोधाभास को दर्शाती हुई, दो खबरें पढ़ी

वरिष्ठ संवाददाता मनीष मिश्रा लखनऊ  एक खबर में रेलवे की घोर लापरवाही को दर्शाते हुए, श्रमिक स्पेशल ट्रेन के भटकने और श्रमिकों को होने वाली परेशानी का मामला था और दूसरी खबर में रेलमंत्री पीयूष गोयल ,अपने बयान से पहली खबर को झूठा साबित कर रहे थे। पहली खबर में उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी के इस बयान को छापा गया कि राज्यों से चलने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का टाइम टेबल नहीं बना था, और एक साथ कई ट्रेनें आने से कंजेक्शन हो गया था। खबर में रेलवे के सिस्टम के फेल हो जाने का पूरा ब्यौरा दिया गया था और रेलवे को सीधे-सीधे इस बेपरवाही और अव्यवस्था का दोषी बनाया गया था। परन्तु, उसी पृष्ठ पर ,उसी खबर के बगल में रेलमंत्री पीयूष गोयल ,रेलवे की समझदारी और का गुणगान करते हुए बता रहे थे कि कोई भी ट्रेन नहीं भटकी बल्कि रेलवे ने पूर्व नियोजित और निर्धारित रुट पर अपनी श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाईं । रेलमंत्री ने कहा कि इस समय ट्रैक पर भारी दबाव है। रेलमंत्री ने अपनी बात पर जोर देते हुए कहा कि इस समय पूर्वी रुट पर केवल श्रमिक स्पेशल ट्रेनें ही नही दौड़ रहीं हैं बल्कि इन रुट पर सर्वाधिक मालगाड़...

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक की पुण्यतिथि मनाई गई 

संवाददाता शशि कांत उपाध्याय बस्ती यू पी  दूबौलिया बस्ती । ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्व बालेश्वर लाल की ३२वीं पुण्य तिथि पर दुबौलिया ब्लाक के पत्रकारों ने सी एस सी मझियार के कैम्पस में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन लाक डाउन का पालन करते हुए आयोजित किया ।     ‌ श्रद्धाजंलि सभा को सम्बोधित करते हुए सेवानिवृत्त उपायुक्त उद्योग एवं पत्रकार एस एन द्विवेदी ने कहा कि ग्रामीण पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों के समक्ष अनेक चुनौतियां रहती है और उनके लिए एक फोरम की आवश्यकता है इस लिए ऐसे संगठन की जरुरत है जहां जिले के पत्रकार एक मंचीय विचारों समस्याओं को साझा कर सके और एक जुटता कायम रखते हुए निष्पक्ष लेखन कार्य करते रहें । इसी उद्देश्य से बाबू बालेश्वर लाल ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की स्थापना की है हम लोगों को संगठन को मजबूत बनाने के लिए काम करना चाहिए ।      ‌‌इस अवसर पर आनंद शुक्ला मो इद्रीश सिद्दीकी राजनारायण यादव सुरेंद्र सिंह मो इमरान महेंद्र उपाध्याय कृष्ण दत्त दूबे हिमांशु द्विवेदी एस एन द्विवेदी ने स्व बालेश्वर लाल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रर्दाजंल...

कोरोना संकट में प्रवासी मजदूरों के मसीहा बने समाजसेवी

संवाददाता रवि कुमार तिवारी गोंडा  एजाज अहमद खान ग्राम डेंगरहा के प्राथमिक विद्यालय एवं जूनियर विद्यालय में लगभग 150 प्रवासी मजदूर की व्यवस्था लगातार कराते रहे मजदूरों के लिए विद्यालय के प्रांगण में रमजान के महीने में रोजा रखते हुए हर संभव प्रयास करके चारपाई बिजली बोर्ड की व्यवस्था कराते हुए लगातार हर दिन खाने पीने से संबंधित फल समोसा चाय पकौड़ी साबुन सर्फ की व्यवस्था में लगे रहे और बीते रात में इन्होंने विद्यालय में कोरनटाइन और घर में कोरनटाइन किए गए लगभग डेढ़ सौ लोगों की खाने की व्यवस्था भी की जिसमें इन्होंने तहरी हलवा और सलाद की व्यवस्था रखी और इन्होंने किसी भी व्यक्ति को कोई भी दिक्कत होने पर मजदूरों के बीच खड़े होने की बात कही, वे घर घर जाकर गरीबो का हाल चाल लेते रहे जिनको किसी भी प्रकार की आवश्कयता थी उनको पूरा किया ,। इन्होंने लोगो में मास्क सैनिटाइजर ,साबुन , लंच पैकेट , बिस्किट ,आदि खाने पीने की जरूरतों का सामान बंटवाया , ये प्रतिदिन लोगो मे कमसे कम 100 लोगो को प्रतिदिन लंच की बेवस्था करते है ।ये लाकडाउन के मसीहा बन गए है , गरीब लोगों की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है । ...

गोरखपुर में माल-कॉन्प्लेक्स ,सैलून छोड़कर सभी दुकानें खुलेगी,पास की जरूरत नहीं

 वरिष्ठ संवाददाता आई. सी. पी. यन. सिंह सोलंकी गोरखपुर   गोरखपुर जिले के बाजारों में फिर पुरानी रौनक 2 महीने बाद बुधवार से लौट आएगी । माल-शॉपिंग कांप्लेक्स, होटल -रेस्टोरेंट और सैलून को छोड़कर सभी दुकानें खुल सकेंगी। यही नहीं अब किसी भी दुकान के लिए पास की भी जरूरत नहीं रहेगी। हालांकि पहले की ही तरह सभी दुकानें रोस्टर के मुताबिक ही खुलेगी। सिर्फ होम डिलीवरी की शर्त पर आइसक्रीम,मिठाई -बेकरी, मीट, मछली, अंडा, किराना की दुकानें सातों दिन खुलेंगी।दवा की दुकानें भी रोज खुलेंगी जबकि बाकी सभी दुकाने प्रतिष्ठान रविवार को बंद रहेगी। डीएम के. विजेंद्र पांडियन ने बताया कि शाम 7:00 बजे से लेकर सुबह 7:00 बजे तक घर से बाहर निकलने पर पाबंदी रहेगी ।सिर्फ जरूरी सेवाओं के जुड़े लोग ही निकल सकेंगे।कंटेनमेंट ,बफर जोन में आवश्यक इमरजेंसी सेवाओं के अलावा बाकी सभी तरह की गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी।लाकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर आपदा प्रबंधन के तहत कार्रवाई की जाएगी।      

ओपेक कैली अस्पताल में स्थापित कोविड-19 के क्रिटिकल केयर यूनिट

संवाददाता रानू देवी बस्ती बस्ती 26 मई , मण्डलायुक्त अनिल कुमार सागर ने कोविड-19 के ईलाज के दृष्टिकोण से स्थापित सभी व्यवस्थाओं का माकड्रिल कराने के लिए निर्देश दिया है। उन्होने ओपेक कैली अस्पताल में स्थापित कोविड-19 के क्रिटिकल केयर यूनिट, डायलीसिस रूम, लेबर रूम, आर्थो ओटी, पोस्ट आपरेटिव आईसीयू, काम्पलेक्स ओटी, आॅख का ओटी का निरीक्षण किया।           उन्होने कहा कि यहाॅ तैनात सभी स्टाफ को उनके कार्यो का कोरोना वायरस के दृष्टिकोण से पूरा प्रशिक्षण कराया गया है। फिर भी यह आवश्यक है कि सभी स्टाफ एक बार माकड्रिल अवश्य कर ले। इलाज के दौरान उपयोग होने वाले सभी मशीनो को चलाकर देख लें।              क्रिटिकल केयर यूनिट में प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराये गये 06 वेन्टीलेटर लगाये गये है। मण्डलायुक्त ने बेड संख्या 05 पर स्थापित वेन्टीलेटर को संचालित करवा कर देखा, शुरू में स्टाफ इसे ठीक से नही चला पा रहे थे, परन्तु बाद में उन्होने इसको पूरी तरह चलाया और इसके फंक्शन के बारे में बताया। उन्होने बताया कि एक पाईप से मरीज आक्सीजन लेगा और दूसरी पा...

भारत सहित पूरी दुनिया में अपना कहर बरसाने वाले इन वायरस का इतिहास गवाह है

संवाददाता जितेन्द्र कुमार बस्ती यू पी  साल 1720 . ई0 जब पूरी दुनिया मे फ्लाइंग नामक वायरस फैल गया था । इसे ग्रेट ऑफ फ्लाइंग के नाम से कहा जाने लगा था। फ्रांस का एक शहर है मारफिले जहां से यह वायरस फैला। इस वायरस के कारण एक लाख से अधिक लोगों की मौते हुई थी। उस वक्त जनसंख्या भी कम थी लेकिन इस वायरस ने लाशों का कोहराम मचा दिया । साल 1807 . ई0 मे यह महामारी चाइना के इलाकों में अपना पैर पसार चुका था। चाइना से ही यह बीमारी भारत मे पहुंची। 1890. ई0 इस महामारी में भारत में चाइना से भी ज्यादा कोहराम मचाया लाखों लोग इसकी चपेट में आ गए ।1820. ई0 कोलोरा नामक वायरस की महामारी 1807. ई0 के ठीक 100 साल बाद यह महामारी एशिया के देशों खाड़ी मे कोलेरा की महामारी ने एक लाख से ज्यादा मौतें हुई । इस महामारी में सबसे ज्यादा थाईलैंड फिलीपींस इंडोनेशिया जैसे शहरों में हुई इस महामारी ने भी कई लोगों की जिंदगियां छीन ली। इस महामारी के ठीक 100 साल बाद स्पैनिक फ्लो का कहर बरसा 1918. ई0 से ही लेकिन 1920. ई0 मे इसका असर तेज हो गया प्रथम विश्वयुद्ध में जीतने लोग मारे गए थे उससे दोगुना लोगों की इस फ्लू के कारण मौतें ...

कामगारों को रोजगार उपलब्ध कराना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है

 संवाददाता शशि कांत उपाध्याय बस्ती  बस्ती 26 मई., कोरोना वायरस के कारण बाहर से आये हुए कामगारों को रोजगार उपलब्ध कराना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके तहत 50 प्रवासी कामगारों को मशरूम उत्पादन की ट्रेनिंग उद्यान विभाग द्वारा दी जा रही है। उक्त विचार जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने औद्यानिक प्रशिक्षण केन्द्र में आयोजित मशरूम उत्पादन की ट्रेनिंग के प्रशिक्षण सत्र को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किया। उन्होने कहा कि प्रवासी कामगारो के सामने कोरोना वायरस के कारण रोजगार करने की बड़ी चुनौती है। प्रशासन द्वारा बाहर से आये हुए कामगारो को उनकी क्षमता के अनुसार काम उपलब्ध कराने के लिए समुचित व्यवस्था की जा रही है। उन्होने कामगारों का अवाह्रन किया कि इसको चुनौती के साथ-साथ अवसर के रूप में ले। उन्होने कहा कि जिले स्तर पर सभी विभागों द्वारा रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलब्ध कराने की वृहद कार्ययोजना तैयार की गयी है। प्रशिक्षण के साथ-साथ कामगारों को आवश्यकतानुसार बैंक से समन्वय स्थापित कराकर पूॅजी के लिए लोन भी दिलाया जायेंगा। सभी कामगारो से अपील है कि इस अवसर का लाभ उठाये त...

मण्डलायुक्त अनिल कुमार सागर नें ओपेक हॉस्पिटल कैली का किया निरीक्षण

संवाददाता पंकज उपाध्याय बस्ती यू पी बस्ती। बस्ती मण्डलायुक्त अनिल कुमार सागर ने कोविड-19 के ईलाज के दृष्टिकोण से स्थापित सभी व्यवस्थाओं का माकड्रिल कराने के लिए निर्देश दिया है। उन्होने ओपेक कैली अस्पताल में स्थापित कोविड-19 के क्रिटिकल केयर यूनिट, डायलीसिस रूम, लेबर रूम, आर्थो ओटी, पोस्ट आपरेटिव आईसीयू, काम्पलेक्स ओटी, आंख का ओटी का निरीक्षण किया।  उन्होने कहा कि यहाॅ तैनात सभी स्टाफ को उनके कार्यो का कोरोना वायरस के दृष्टिकोण से पूरा प्रशिक्षण कराया गया है। फिर भी यह आवश्यक है कि सभी स्टाफ एक बार माकड्रिल अवश्य कर ले। इलाज के दौरान उपयोग होने वाले सभी मशीनो को चलाकर देख लें।  क्रिटिकल केयर यूनिट में प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराये गये 06 वेन्टीलेटर लगाये गये है। मण्डलायुक्त ने बेड संख्या 05 पर स्थापित वेन्टीलेटर को संचालित करवा कर देखा, शुरू में स्टाफ इसे ठीक से नही चला पा रहे थे, परन्तु बाद में उन्होने इसको पूरी तरह चलाया और इसके फंक्शन के बारे में बताया। उन्होने बताया कि एक पाईप से मरीज आक्सीजन लेगा और दूसरी पाईप से उसके अन्दर से वायरस निकल कर मशीन में चला जायेंगा।  मण्ड...

जिले में कुल 120 लोग पाॅजिटिव हुए

संवाददाता शशि कांत उपाध्याय बस्ती  बस्ती, 24 मईl जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया है कि कोरोना वायरस से जिले में कुल 120 लोग पाॅजिटिव हुए थे, जिसमें से 28 लोग स्वस्थ्य होकर घर जा चुॅके है, 02 कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मृत्यु हुयी है। इस क्रम में अब कुल संक्रमित व्यक्यिों की संख्या 90 है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 4618 लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। इसमें से 3772 का रिपोर्ट प्राप्त हो गया है, जबकि 846 लोगों के रिपोर्ट की प्रतीक्षा है।           उन्होंने बताया कि कुल 504 हॉस्पिटल में तथा 57682 घरों में कोरेनटाइन किए गए हैं। कुल 287207 लोगों को फूड पैकेट वितरित किया गया है।         उन्होंने बताया कि पंजीकृत 26868 मजदूरों में से 26868 मजदूरों को रू0 1000 की दर से कुल रुपए 26868,000.00 डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में भेजा गया है। इसके अलावा 49471 में से 42601 दिहाड़ी मजदूरों को रू0 1000 प्रति की दर से 42601,000.00 रुपए डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में भेजा गया है।         उन्होंने बत...

उत्तर प्रदेश सरकार ने ऐश्मा लगा कर पूर्व पदत्त अधिकारों को छीनते हुए अघोषित आपातकाल लगाया

वरिष्ठ संवाददाता आईं सी पी एन सिंह सोलंकी गोरखपुर समाचार:- स्वतंत्रता प्राप्ति से पूर्व अंग्रेजी शासन में' सरकारी विभागों 'में कर्मचारी- यूनियन अथवा फैक्ट्रियों में मजदूर यूनियन नहीं होता था जिसका लाभ अंग्रेज उठाते थे तथा भ्रष्टाचार करते हुए भारत का धन लूटकर यू.के./ इंग्लैंड का खजाना भर रहे थे। इसी प्रकार फैक्ट्रियों में भी मजदूर यूनियन न होने के कारण फैक्ट्री /मिल मालिक मजदूरों का श्रम शोषण करते हुए मजदूरों को कम वेतन /सुविधा देकर अधिक काम लेते थे जिसका कमीशन अंग्रेजों को देते थे। इस प्रकार नीरीह फैक्ट्री /मिल मजदूर अत्यंत कम/ अनुचित मजदूरी पर बिना किसी सुविधा के अपने आंखों पर पट्टी बांधकर कोल्हू के बैल की तरह निरंतर काम करता था। उचित श्रम कानून एवं वेतन के अभाव में मजदूर एवं उसका परिवार भूखा/ अर्धनग्न ,अशिक्षित रहता था उस समय की स्थिति 'भारतेंदु बाबू हरिश्चंद्र' के शब्दों में निम्नानुसार था- खानो को मिलता दूध भात भूखे बालक अकुलाते हैं । मां की हड्डी से ठिठुर -ठिठुर जाड़ो की रात बिताते हैं ।। युवती की लज्जा बसन बेच अब ब्याज चुकाए जाते हैं।  मालिक तब यह तेल- फुलेला पर प...

धोखाधडी करने वाले गिरोह के 02 सदस्य को 16 वाहन व 1,35,000 रू0 के साथ किया गया गिरफ्तार

जिला अपराध संवाददाता जितेन्द्र कुमार बस्ती यू पी  पु लिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना के आदेश के क्रम में जनपद बस्ती मे अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती पंकज के निर्देशन मे एवं क्षेत्राधिकारी सदर बस्ती गिरीश कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण मे SOG प्रभारी अवधेश राज सिंह व थानाध्यक्ष वाल्टरगंज विकास यादव मय टीम द्वारा थाना वाल्टरगंज में पंजीकृत मु0अ0सं0 116/2020 धारा 406,419,420,467,468,471 भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त 1.रोहित गुप्ता उर्फ बब्लू गुप्ता पुत्र रग्घू गुप्ता ग्राम पिपराजप्ती थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती 2.सुमित पवन सिंह उर्फ सुमित पुत्र राजेन्द्र सिंह ग्राम पुरवा थाना बांगरमऊ जनपद उन्नाव को दिनांक –24.05.2020 को हर्दिया चौराहे के पास से किया गया गिरफ्तार ।     गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण   1.रोहित गुप्ता उर्फ बब्लू गुप्ता पुत्र रग्घू गुप्ता ग्राम पिपराजप्ती थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती  2.सुमित पवन सिंह उर्फ सुमित पुत्र राजेन्द्र सिंह ग्राम पुरवा थाना बांगरमऊ जनपद उन्नाव ।   बरामदगी का विवरण    1....

राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता बंसल के द्बारा किया गया वितरण

आलोक शुक्ल लखनऊ  राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता के बंसल के द्बारा इस वैश्विक महामारी कोरोना एवम लॉक डाउन में परेशान जरूरतमंद लोगों की मदद करना हम सभी का फर्ज है।बीकेटी विधानसभा के अंतर्गत डूडा कालोनी हनुमान पुरम इंदिरा नगर के 17 जरूरत मंद परिवारों को सूखा राशन एक कुंतल आटा व 50 किलो चावल का वितरण किया एवम नन्हे बच्चों को बिस्किट का पैकेट दिया।ईश्वर का पुनः शुक्रिया उन्होंने हमें इनकी सेवा का एक मौका दिया।राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता बंसल के द्बारा जरूरतमन्द लोगों  की गई संख्या एवं वितरण किये जाने वाले सामग्री को बड़े ही इमानदारी के साथ  बताया l

मण्डलायुक्त ने गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर चीनी मिलों के प्रबन्धकों तथा गन्ना विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक

संवाददाता रवि कुमार तिवारी (गोण्डा)    देवीपाटन मण्डल के आयुक्त महेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आयुक्त शिविर कार्यालय पर गन्ना मूल्य भुगतान, गन्ना पेराई, चीनी उत्पादन एवं चीनी परता आदि की प्रगति, गन्ना सर्वेक्षण की प्रगति तथा चीनी मिलों के सहयोग से कराए गए सैनीटाइजेशन की प्रगति आदि की गहन समीक्षा की गई। बैठक में आयुक्त ने गन्ना पेराई सत्र 2019-20 में गोण्डा जनपद की चीनी मिल मैजापुर की देश में सर्वाधिक चीनी रिकबरी 12.54 प्रतिशत होने पर प्रशंसा की। बैठक में बताया गया कि किसानों के हित में शासन के निर्देशानुसार लाॅक डाउन के समय भी चीनी मिलों द्वारा गन्ना पेराई करके गत वर्ष 773 लाख कुन्तल के सापेक्ष 779.81 लाख कुन्तल गन्ने की पेराई की गई है।आयुक्त ने गन्ना मूल्य भुगतान पेराई सत्र 2018-19 में जनपद बहराइच की चीनी मिल चिलवरिया पर 3407.79 लाख रूप्यका गन्ना मूल्य भुगतान अभी तक शेष होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा निर्देश दिए कि इनके विरूद्ध रिकबरी की कार्यवाही के लिए विवरण तैयार कर उनके समक्ष आगामी 25 मई तक प्रस्तुत किया जाय। इसी प्रकार आयुक्त ने गन्ना मूल्य भुगतान पेराई सत्र 2019-20 में...

ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव मिलकर निगल रहे हैं मनरेगा मजदूरों के मुख का निवाला

संवाददाता जितेंद्र कुमार बस्ती  एक तरफ जहां पूरा देश कोरोनावायरस के संक्रमण से जूझ रहा है वहीं दूसरी तरफ मजदूरों के जीवन पर उनके रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया है, जहां प्रवासी मजदूरों का घर वापसी लगातार जारी है वहीं सरकार इन प्रवासी मजदूरों और जो गांव में पहले से मनरेगा मजदूर हैं उनको इस लाक डाउन के दौरान मनरेगा के तहत काम देकर उनके जीवन में हो रही संकट को कुछ हद तक कम करने की कोशिश कर रहा है लेकिन जो जिम्मेदार हैं वहां इन मजदूरों के मुख का निवाला छीनते नजर आ रहे हैं........... आज हमारी टीम बस्ती जनपद में कितना मनरेगा मजदूरों को काम मिल रहा है इसकी जमीनी हकीकत जानने के लिए जनपद के हरैया विकासखंड के हरिवंशपुर ग्राम में पहुंची जहां 11 मई से प्रतिदिन 45 मजदूरों का कार्य दिखाया जा रहा है लेकिन जब हमारी टीम गांव में मनरेगा मजदूरों से इसकी जानकारी लिया कि काम कहां हो रहा है तो सभी मजदूरों ने यही बताया कि हमारे पूरे ग्राम में कहीं भी कार्य नहीं हो रहा है और न ही काफी दिन हो गया हमको किसी तरह का काम ही मिला है। सभी मनरेगा मजदूरों ने हमारी टीम से अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए बताया कि हमारे ग्...

सी.एम. योगी ने विकास के लिए तुड़वादी गोरखनाथ मंदिर की दुकानें

वरिष्ठ संवाददाता आई.सी.पी.यन. सिंह सोलंकी गोरखपुर गोरखपुर के मोहद्दीपुर से जंगल कौड़िया तक करीब 17 किलोमीटर लंबे फोरलेन के निर्माण के लिए गोरखनाथ मंदिर परिसर से सटी करीब 100 दुकानों को 3 दिन में ध्वस्त कर दिया गया।दुकानें तोड़ने का क्रम जारी है मंदिर की करीब 200 दुकानें तोड़ी जाएंगी। मंदिर की दुकानें तोड़ने की हरी झंडी खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं दी है। फोरलेन के निर्माण के लिए गोरखनाथ मंदिर परिसर कि इन दुकानों को तोड़ने के लिए दुकानदारों को कई बार कहा गया लेकिन उन्होंने बार-बार मोहलत मांग रहे थे ।दुकानदारों को पहले खिचड़ी तक का मोहलत दिया गया और फिर शिवरात्रि और होली तक मौका दिया गया लेकिन दुकानदारों ने इसके बाद भी अपनी दुकानों को खाली नहीं किया था। जबकि डिवाइडर के दोनों तरफ 11 मीटर चौड़ा किया जाएगा तथा 200 दुकाने लगभग तोड़ी जाएंगी।दुकानदारों ने जब दुकान को अभी तक नहीं तोड़ा तो लाक डाउन के बाद फोरलेन का निर्माण शुरू हुआ तो राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण प्राधिकरण ने इन दुकानों को तोड़ना शुरू कर दिया फोरलेन के निर्माण के लिए गोरखनाथ मंदिर की दुकान के अलावा निजी लोगों की भी कुछ...

बस्ती प्रदेश में 18वे स्थान पर

 संवाददाता शशिकांत उपाध्याय बस्ती   बस्ती 21 मई 2020 बस्तीवसियो के जगरुकता हेतु आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने में बस्ती प्रदेश में 18वे स्थान पर आ गया है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है।उन्होने लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक लोग कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम के लिए आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड करें। उन्होने बताया कि 2011 की जनगणना के अनुसार जिले की आबादी 2464464 है, जो 2020 में सम्भावित 30 लाख से अधिक हो गयी है। इसमें से 221915 कुल 7.19 प्रतिशत लोगों ने आरोग्य सेतु एप डाउनलोड किया है।

बस्ती जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरयू नदी में नाव पलटने से एक की हुई मौत

                                                                                                      फाइल फोटो    संवाददाता शशि कांत उपाध्याय बस्ती   बस्ती,दुबौलिया थाना, अंतर्गत सरयू नदी के पार खेती देखने जा रहे चार लोग नाव पर थे सवार, नाव  बीच नदी (सोती)में पहुंचते ही पलट गई जिससे 1 की हो गई मौत, बाकी 3 लोगों को जो कि वहां के लोगों द्वारा अत्याधिक प्रयास से बचाया गया, बचाने वालो ने अपने जान की बिना प्रवाह किये ये महान लोगों रामचंद्र राजभर, जयप्रकाश यादव, ओमकार यादव ,के सहयोग से 3 लोगों को बचाया गया, यह लोग भी दूसरी नाव से नदी के उस पार अपना खेत देखने जा रहे थे जब उन्होंने यह घटना देखा की नाव पलट गई और वह लोग नदी में तैर कर तीन लोगों को बचा लिया एक की मौत हो गई दुबौलिया थाना क्षेत्र के टकटकवा गांव के सामने से नदी क...

आकाश,,,

निधि भार्गव मानवी गीता कालोनी ईस्ट दिल्ली ये इंसान को उसकी औकात बता देता है जैसे कहता हो कितना भी गुरुर हो तुझे खुद पर, लेकिन मुझसे बड़ा तू कभी नही हो सकता... सच्ची मानवता वही है जिसे खुद पर लेशमात्र भी गुरुर न हो। गुरूर इंसान को हमेशा मुंह के बल गिराता है। विशालहृदय, सहज, सरल व्यक्तित्व ही लोगों के दिलों में हमेशा के लिए अपनी जगह बना पाता है। किसी को नीचा दिखाने की सोच ही कितनी नीचे गिरी हुई है। स्पर्धा और झूठे आडंबर इंसान की गरिमा को पलभर में धूल चटा देते हैं। मृत्यूपरांत मनुष्य तो जलकर खाक हो जाता है परंतु उसका व्यवहार परिचितों के बीच में उसे जिंदा रखता है। हमें जीते जी ऐसे सत्कर्म करने चाहिए ताकि मरने के बाद भी लोगों के बीच हमारा अस्तित्व कायम रह सकें, और हमारे अपने हमपर फ़ख्र कर सकें।  

जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने की समीक्षा बैठक

 संवाददाता पंकज उपाध्याय बस्ती बस्ती 19 मई , कोरोना वायरस के कारण लॉकड़ाउन-4 के दौरान सार्वजनिक निर्माण कार्य कराये जा सकेंगे। उक्त निर्देश जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दिया है। विकास भवन सभागार में आयोजित निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक में उन्होने कहा कि वरसात के पूर्व अगले 40 दिनों में सभी पुराने निर्माण कार्य पूरा कराये। उन्होने कहा कि सक्षम स्तर से अनुमति प्राप्त करके ही निर्माण परियोजना के डिजाईन में कोई परिवर्तन हो सकेंगा। सक्षम स्तर अधिकारी से हस्ताक्षर कराकर उपभोग प्रमाण पत्र शासन को भेजा जायेंगा। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही क्षम्य नही होंगी। समीक्षा में उन्होने पाया कि फायर स्टेशन निर्माण का उपभोग प्रमाण पत्र मुख्य अग्निशमन अधिकारी से हस्ताक्षर कराकर शासन को भेज दिया गया और अभी तक इसमें अवशेष धनराशि प्राप्त नही हो पायी है। जिलाधिकारी ने इसके लिए कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर का स्पष्टीकरण तलब किया है। समीक्षा में उन्होने पाया कि मेडिकल कालेज तथा कैली अस्पताल के निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम द्वारा धीमी गति से किए जा रहे है, जो का...

ब्यूरोचीफ एवम् संवाददाता की आवश्कता है

हिंदी दैनिक समाचार पत्र "लक्ष्य दर्पण" जो लखनऊ से प्रकाशित होता है,बस्ती मण्डल के सभी जिलों के लिए ब्यूरोचीफ की आवश्यकता है, इच्छुक व्यक्ति--8574321550 पर सम्पर्क करें।

जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि फर्नीचर एंव सिरका उत्पादन हेतु टूल किट एवं प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होने कहा कि प्रवासी श्रमिको को प्राथमिकता प्रदान की जायेंगी

संवाददाता शशि कांत उपाध्याय बस्ती यू पी बस्ती,18 मई 2020 जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत लोहार, सोनार, बढई, मोची, टोकरी बुनकर, राजमिस्त्री, दर्जी, नाई एवं कुम्हारी ट्रेड हेतु एवं एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत चयनित उत्पाद, उडक्राफ्ट/फर्नीचर एंव सिरका उत्पादन हेतु टूल किट एवं प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होने कहा कि प्रवासी श्रमिको को प्राथमिकता प्रदान की जायेंगी।            उन्होने बताया कि प्रशिक्षण हेतु इच्छुक व्यक्ति मूल रूप से जनपद का निवासी हो, न्युन्तम आयु 18 वर्ष हो तथा विगत दो वर्षो में किसी भी प्रशिक्षणदायी संस्था से प्रशिक्षण न प्राप्त किया हो एवं शैक्षिक योग्यता की कोई बाध्यता नही है।           उन्होने बताया कि आवेदक फार्म के साथ, फोटो, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति, जाति प्रमाण पत्र एवं शपथ पत्र के साथ  diupmsme.upsdc.gov.in  पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते है। किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमियता विकास केन्द्र ...

जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने प्रधानमंत्री आवास योजना के आवास को तेजी से पूरा कराने का निर्देश दिया है

  बस्ती 16 मई , जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने प्रधानमंत्री आवास योजना के दोनो किस्त प्राप्त लाभार्थियों का आवास तेजी से पूरा कराने का निर्देश दिया है । उन्होने कार्यो में लापरवाही एंव शिथिलता पाये जाने पर 03 जेई एवं सर्वेयर को तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश दिया है। वे कलेक्ट्रेट सभागार में डूडा के कार्यो की समीक्षा कर रहे थे।          समीक्षा में उन्होने पाया कि नगर पालिका बस्ती में कुल 10681 आवास स्वीकृत हुए है, जिसमे से 3062 लाभार्थियों को प्रथम 2604 को द्वितीय तथा 813 को तृतीय किस्त दी जा चुकी है। नगर पंचायत हर्रैया में 533 को प्रथम किस्त, 436 को द्वितीय किस्त तथा 266 को तृतीय किस्त दी गयी है। नगर पंचायत बभनान में 991 को प्रथम, 607 को द्वितीय तथा 244 को तृतीय किस्त लाभार्थियों को दी गयी है।              नगर पंचायत रूधौली बाजार में 1064 को प्रथम, 964 को द्वितीय तथा 370 को तृतीय किस्त दी गयी है। नगर पंचायत बनकटी में 1769 को प्रथम, 1553 को द्वितीय तथा 494 को तृतीय किस्त लाभार्थियों को दी जा चुकी है।      ...

पूर्व विधायक की मोटरसाइकिल चोरी करने के बाद फूंकने वाले फरार अभियुक्त हुए गिरफ्तार

संवाददाता जितेन्द्र कुमार बस्ती यू पी    बस्ती,नगर थाने   की पुलिस टीम द्वारा पूर्व विधायक राणा कृष्ण किंकर सिंह की मोटरसाइकिल को चोरी करके फूकने वाले आरोपी व मु0अ0सं0 85/2020 धारा 379/427आईपीसी के फरार चल रहे अभियुक्त गण 1.शक्ति सिंह पुत्र रमेश प्रताप सिंह निवासी रानीपुर थाना नगर जनपद बस्ती तथा 2.राकेश सिंह उर्फ राका पुत्र रविंद्र सिंह निवासी  बेलाड़ी थाना नगर जनपद बस्ती को तिलकपुर मंदिर के पास आम के बाग से किया गया गिरफ्तार। अभियुक्त गण शक्ति सिंह के पास से 1किलो 300ग्राम गांजा तथा राकेश सिंह उर्फ राका के पास  से एक देशी तमंचा व दो अदद जिंदा कारतूस बरामद किया गया। इस संबंध में थाना नगर जनपद बस्ती पर क्रमशः मु0अ0सं0 88/2020धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व मु0अ0स0 89/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई। और साथ-साथ जेल भी भेजा गया बस्ती पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के नेतृत्व में लगातार अपराधियों के ऊपर अंकुश लगाने का प्रयास जारी है अपर पुलिस अधीक्षक पंकज के पर्यवेक्षक में क्षेत्राधिकारी कलवारी एवं नगर थाने की पुलिस को कामयाबी हासिल हुई है

गोरखपुर में मिला कोरोना का एक और मरीज पॉजिटिव संक्रमितों की संख्या हुई कुल 11

वरिष्ठ संवाददाता आईं सी पी यन सिंह सोलंकी गोरखपु   गोरखपुर में मिला कोरोना का एक और मरीज पॉजिटिव संक्रमि यू.पी. के गोरखपुर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को आई रिपोर्ट में शहर के मुहल्ला रसूलपुर का 30 वर्षीय युवक कोरोना पाज़िटिव मिला है ऐसे में यहां कुल संक्रमितों की संख्या 11 हो गई है इसकी पुष्टि सी.एम.ओ. श्रीकांत तिवारी ने की है संक्रमित युवक 10 मई को मुंबई से आया है जानकारी के मुताबिक शहर के रसूलपुर का रहने वाला युवक शहर आने के बाद अपनी बहन के घर और अपने चाचा के घर गया था। जब युवक की तबीयत खराब हुई तो वह अपने दोस्त के साथ बी.आर.डी. मेडिकल कॉलेज जांच कराने गया था । प्रशासन अब मुहल्ले को सील करने की तैयारी कर रहा है। जबकि गुरुवार को चार युवकों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया था ये सारे मुंबई से गोरखपुर आये थे। ये चारों बाथ बुजुर्ग- हरपुर, शाहपुर बेलघाट ,इदौवा-झगहा,जिगिना -बांसगांव के रहने वाले हैं इनके गांवो को पूरी तरह सील कर दिया गया है।   

जीवन  रक्षक  दवाओं का यह आठवां खेप है जिसे आज हेल्थ क्लब का वाहन लेकर बस्ती पहुँचा

संवाददाता, शशि कांत उपाध्याय बस्ती यू पी वैश्विक महामारी में आज जब लोग अपने आप को सुरक्षित नहीं कर पा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ बस्ती हेल्थ क्लब के संयोजक एवं  समाजसेवी राना दिनेश प्रताप सिंह लखनऊ से 15 मरीजों की दवाएं फिर मंगा कर परिजनों को उपलब्ध कराया। गंभीर रोगो का इलाज करा रहे 5 मरीजों की दवाएं नेपाल, कुशी नगर और गोरखपुर तक पहुचाई गयी। जीवन  रक्षक  दवाओं का यह आठवां खेप है जिसे आज हेल्थ क्लब का वाहन लेकर बस्ती पहुँचा। उक्त जानकारी देते हुए बस्ती हेल्थ क्लब के संयोजक एवं  समाजसेवी राना दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, सहित प्रदेश के अनेक महानगरों से लोग बस्ती मे रह रहे अपने परिजनों की दवाओं को पहुँचाने के लिए हमारे हेल्प लाइन नम्बरों पर संपर्क कर रहे हैं जिनकी सहायता की जा रही है। राना ने कहा है कि दवा के अभाव मे किसी को परेशान होने की जरूरत नही है। लाॅक डाउन चलने तक यह सेवा निरंतर जारी रहेगी। बस्ती जनपद का  सौभाग्य है कि जनपद वासियों को समाजसेवी के रूप में राना दिनेश प्रताप सिंह का साथ प्राप्त है,जिस प्रकार से आज ...

थाना लालगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध चाकू के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार

  संवाददाता जितेन्द्र कुमार बस्ती यू पी पुलिस अधीक्षक बस्ती  हेमराज मीना के निर्देश के क्रम में , अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती  पंकज  के पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी रूधौली  जनार्दन दूबे के कुशल निर्देशन में अपराध के रोक थाम व अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के तहत  थानाध्यक्ष लालगंज  अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में उ0नि0  घनश्याम यादव मय हमराह हे0का0 मनोज कुमार पाण्डेय  द्वारा मुखबिर सूचना पर थाना क्षेत्र लालगंज जनपद बस्ती में अभियुक्त बुद्धरतन पुत्र रमेश चन्द साकिन  शंसा खतना (बरी) थाना मुण्डेरवा जनपद  बस्ती को दिनांक 14.05.2020 को समय 11.30 बजे , स्थान-  पूर्वाचल बैंक महसो के पास  बहद ग्राम   महसो बाजार  में एक अदद अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध  थाना लालगंज पर  मु0अ0सं0 83/2020 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट  का अभियोग पंजीकृत किया गया ।    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण 1. उ0नि0 घनश्याम यादव  थाना लालगंज जनपद बस्ती 2. हे0का0 मनोज कुमार पाण्डेय थान...

नाबालिक के साथ छेड़खानी करने वाला वांछित अभियुक्त हुआ गिरफ्तार  

  संवाददाता जितेन्द्र कुमार बस्ती यू पी                                                                                  पुलिस अधीक्षक बस्ती  हेमराज मीना के निर्देश के क्रम में , अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती  पंकज के पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी रूधौली  जनार्दन दूबे के कुशल निर्देशन में अपराध के रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के तहत थाना लालगंज के थानाध्यक्ष  अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में उ0नि0  योगेन्द्रनाथ मय हमराह  हे0का0 श्यामसुन्दर चौधरी द्वारा मुखबीर सूचना पर अभियुक्त सम्बन्धित मु0अ0सं0 82/2020 धारा 354,354D,506 IPC व7/8 पाक्सो एक्ट थाना लालगंज जनपद बस्ती,  को स्थान पिपरपाती चौराहा थाना लालगंज जनपद बस्ती से दि0 14.05.2020 समय 08.30 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया ।   अभियुक्त का विवरण –  1. शिवपाल पुत्र तुफानी...

सिद्धार्थ सिंह ने गुरूवार को कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख संतों, महन्थ और पुजारियों के श्री चरणों में मास्क, सेनेटाइजर, खाद्यान्न, फल आदि भेंटकर  आशीर्वाद लिया

संवाददाता, पंकज उपाध्याय बस्ती यू पी समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं उ.प्र. आवास विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह ने गुरूवार को कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख संतों, महन्थ और पुजारियों के श्री चरणों में मास्क, सेनेटाइजर, खाद्यान्न, फल आदि भेंटकर  आशीर्वाद लिया। चिलमा बाजार में बाबा कृपाल दास जी के कुटी पर इलाके के अनेको मन्दिर के साधु -पुजारियों की सेवा के साथ ही उन्हें धार्मिक पुस्तकें भेंट किया गया।  सिद्धार्थ सिंह ने कहा कि कोरोना संकट काल में मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारे बंद रहे। भारत श्रद्धा का देश है। हम अपने साधु सन्तों के मागदर्शन से  ही समस्याओं से मुक्ति  पा सकते हैं। क्षेत्र के साधु सन्तों ने सिद्धार्थ के इस पहल को सराहा, कहा कि कोरोना संकट में तो लोग हमंे भूल ही गये थे।  साधु सन्तो की सेवा में मुख्य रूप से अमित सिंह, मानवेन्द्र सिंह, गौरव सिंह, शिव कुमार, शिखर सिंह आदि ने योगदान दिया।

जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन तथा पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने रेलवे स्टेशन पहुॅचकर पंजाब से आई ट्रेन से उतरे मजदूरों को थर्मल स्क्रिीनिंग डाटावेस तैयार करने तथा रोडवेज की बसों से उनको गन्तव्य तक पहुॅचाने की व्यवस्था का जायजा लिया। 

संवाददाता जितेन्द्र कुमार बस्ती यू पी बस्ती जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने निर्देश दिया है कि रेलवे स्टेशन के बाहर पूरे स्थान पर टेण्ट लगाये ताकि मजदूरों को छाया मिल सके।     निरीक्षण में उन्होने पाया कि सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन किया जा रहा है। सभी लोगों ने मास्क लगाया हुआ है।          प्रवासी मजदूरों को उनके गन्तब्य तक पहुॅचाने के लिए पर्याप्त परिवहन निगम की बसों की व्यवस्था करने के लिए जिलाधिकारी ने सहायक प्रबन्धक रोडवेट आरपी सिंह के प्रयासों की सराहना किया।          उन्होने कहा कि हर बार ट्रेन के आने के बाद यात्री संख्या के बाद निगम द्वारा पर्याप्त बसें उपलब्ध करायी गयी है। इसके लिए उन्होने सहायक प्रबन्धक एवं उनकी टीम के प्रयासों की सराहना किया।         रेलवे स्टेशन के बाहर प्रवासी मजदूरों एंव उनके परिवार को शीतलता प्रदान करने के लिए रेडक्रास सोसायटी के सहयोग से कैचअप मसाला कम्पनी ने ठण्डे चलजीरा एवं पेयजल की व्यवस्था की गयी थी। इसके लिए भी जिलाधिकारी ने उनके प्रयासों की सराहना किया। इस मौके पर शासन से...

ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुधारने के लिए स्वरोजगार चलाने के लिए ऋण देगी सरकार

विशेष संवाददाता, चंद्रशेखर सोनी ,बस्ती  लॉक डाउन घोषित होने के  पश्चात जिस तरीके से पूरे देश की  अर्थव्यवस्था  पर प्रभाव  दिखने लगा है जिसका सबसे बड़ा  कारण  ग्रामीण स्तर से लेकर शहरी स्तर तक सभी व्यापारिक प्रतिष्ठित दुकाने बंद है जिस के कारण ग्रामीण स्तर के ग्रामीणों को स्वरोजगार  को बढ़ावा देने के  लिए भारत सरकार  वचनबद्ध दिखाई पड़ता है इसी कड़ी में वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण प्रदेश में लाॅकडाउन से उत्पन्न विषम परिस्थितियों में ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को मजबूत करने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक व्यक्तियों को स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार उपलब्ध कराने के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड विभाग द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना तथा मुख्यमंत्री ग्रामोद्येाग रोजगार योजना संचालित है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है।  उनहोने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामोद्येाग रोजगार योजना में ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे व्यक्ति जिनकी उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो तथा 50 वर्ष के बीच हो, के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में ...

समाजसेवी के द्वारा बाहर से आ रहे श्रमिक  भाइयों को  भोजन व  जलपान की व्यवस्था की गई

  विशेष संवाददाता ,चंद्रशेखर सोनी बस्ती को रोनाजैसे वैश्विक महामारी से पूरा भारत  ही नहीं अपितु पूरी दुनिया जूझ रहा है प्राण घातक संक्रमण इतना तेजी से अपना विकराल रूप लेकर फैल रहा है कि अन्य प्रदेशों में रह रहे श्रमिकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है कोरोना संक्रमण को लेकर जिस तरह पूरे देश में लॉक डाउन जारी है लॉक डाउन के चलते मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले मजदूर कामगार व श्रमिक साथ ही अन्य दुकानदारों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है संक्रमण के भय से अन्य प्रदेशों में रह रहे श्रमिक अपने वतन के लिए पलायन करते दिख रहे हैं कुछ शर्मिक आपको मेन रोड छोड़कर गांव गली मोहल्ले के साथ खेत खलियान से पैदल चलते दिखाई पड़ेंगे लॉक डाउन जारी होने की वजह से रास्ते में किसी प्रकार से कोई खाद्य सामग्री वा होटल ना खुलने की वजह से भूखे रहना पड़ रहा है  पैदल वा  अपने साधन साइकिल ठेला से पलायन करते दिख रहे श्रमिक रास्ते में कई दिनों से चलते चलते भूख प्यास से परेशान श्रमिकों के लिए जनपद बस्ती के विशेश्वरगंज के निवासी  समाजसेवी बलवंत प्रताप सिंह ,,समाजसेवी राजवंश प्र...

सांसद हरीश द्विवेदी के भाई दुबौलिया मण्डल के सभी पदाधिकारियों को भेंट स्वरूप गमछा प्रदान किया

संवाददाता शशि कांत उपाध्याय बस्ती करोना जैसी वैश्विक महामारी से बचाव हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  के आह्वान पर बस्ती जिले के सांसद हरीश द्विवेदी  के बड़े भाई के.के दूबे द्वारा दुबौलिया मण्डल के सभी पदाधिकारियों को भेंट स्वरूप गमछा प्रदान किया गया ।इस मौके पर दुबौलिया मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद बबलू सिंह सियाराम आदि लोगों ने भेंट स्वरूप गमछा पाकर सांसद का बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार ब्यक्त किया।

यू पी मुख्यमंत्री का वादा खिलाफी

वरिष्ठ संवाददाता आई.सी.पी.यन. सिंह सोलंकी गोरखपुर सिंचाईविभाग के प्रमुख अभियंता एवं विभागाध्यक्ष अनूप कुमार श्रीवास्तव के अपील अर्धशासकीय पत्रांक-70/प्र.अ.( सिंचाई ) दिनांक 20-4-2020 द्वारा सिंचाई विभाग के अधिकारियों/ कर्मचारियों से अपील किया गया था कि 1 दिन का वेतन माह मार्च 2020 को मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया गया है लेकिन विभाग की बिह्दता के दृष्टिगत यह धन राशि पर्याप्त नहीं है। उक्त पत्र में विभागाध्यक्ष ने यह निर्देश दिये थे कि अधिकारियों /कर्मचारियों से सहमति /असहमति पत्र लिखित रूप से प्राप्त कर ही 2 दिन का वेतन कांटा जाय/ तुरंत सिंचाई विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को बिना सूचित/ सहमति लिये ही मनमानी ढंग से 3 दिन का वेतन कांट कर भुगतान किया गया है। जो कर्मचारियों के साथ धोखा-धड़ी एवं विश्वास घात किया गया है ।  वेतन भुगतान के सम्बन्ध में यू.पी. के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिखर सम्मेलन में यह घोषणा किया था कि अपने 16 लाख कर्मचारियों का वेतन बिना कटौती किये हुए 1 मई को भुगतान किया जायेगा। राज्य सरकार अपने कर्मचारियों का 1 जनवरी 2020 से 1 जुलाई 2021 तक डी.ए. एवं अन्य भत्ता र...

चलती हुई कार में अचानक लगी भीषण आग

विशेष संवाददाता,चंद्रशेखर सोनी ,बस्ती बस्ती,छावनी थाना अंतर्गत ग्राम पचवस  राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर चलती हुई कार में अचानक लगी भीषण आग धू  धू  कर  जलती कार  को देख पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पुलिस पहुंचकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी को सूचना दिया गया सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची जिससे आग पर काबू पाया गया या घटना लगभग दोपहर 12 : 45 मिनट  करीब की है जिसमें सवार हर्षित प्रकाश पुत्र राजू प्रकाश निवास डीएम कॉलोनी थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच के थे अपनी कार में up 40 q 3803 अपने परिवार के साथ सवार होकर  बहराइच से गोरखपुर जा रहे थे कि अभी छावनी थाना अंतर्गत ग्राम सभा पचवस  के करीब नेशनल हाईवे पर पहुंचे ही थे कि कार में अचानक आग लग गई जिसकी सूचना छावनी थाना प्रभारी हरे कृष्ण उपाध्याय को मिलते ही अपने पुलिस टीम  के साथ मौके पर पहुंचे कार में सवार  परिवार के लोगों को वा  सामान को सुरक्षित निकाला गया थाना प्रभारी हरे कृष्ण उपाध्याय ने बताया कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी से आग पर काबू पाया गया जिसकेे बाद   यातायात सुचारू  रूप ...

गोण्डा बस्ती बॉर्डर पर प्रवासियों का थर्मल स्कैनिंग अनवरत जारी रहेगा ,,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रकाश मीणा

विशेष संवाददाता चंद्रशेखर सोनी बस्ती   बाहर से आ रहे प्रवासियों का थर्मल स्कैनिंग चल रहा है जनपद बस्ती के बॉर्डर घघौवा  पुलिस चौकी पर 27 अप्रैल से मेडिकल टीम थर्मल स्कैनिंग कर रही है जिससे बाहर से आ रहे कामगार श्रमिक प्राणघातक संक्रमण के शिकार ना हो पाए सभी प्रवासियों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए बस्ती जिला प्रशासन पूरी तरीके से तैनात दिखाई पड़ रही है घघौवा पुलिस चौकी के चौकी इंचार्ज बिंदेश्वरी मणि त्रिपाठी ने अपने टीम के साथ मिलकर  सघन चेकिंग अभियान में बाहर से आ रहे प्रवासियों को रोककर बॉर्डर पर ही थर्मल स्कैनिंग के लिए भेज रहे हैं जिला अधिकारी आशुतोष निरंजन के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा क्षेत्राधिकारी शिवप्रसाद सिंह परशुरामपुर थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह के सहयोग से समस्त प्रवासियों के लिए रुकने का समुचित व्यवस्था के साथ भोजन का भी समुचित व्यवस्था के साथ थर्मल स्कैनिंग अनवरत की जा रही है जिस का जायजा  करने  पूर्व की भांति आज दिन मंगलवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा म...

बस्ती जिले में एक और कोरोनावायरस पॉजिटिव मिला 

संवाददाता जितेन्द्र कुमार बस्ती यू पी बस्ती = जिलाधिकारी आशुतोष नि रंजन ने बताया है कि कोरोना वायरस से जिले में कुल 42 लोग पाॅजिटिव हुए थे, जिसमें से 22 लोग स्वस्थ्य होकर घर जा चुॅके है, एक कोरोना पाजिटिव व्यक्ति की मृत्यु हुयी है। इस क्रम में अब कुल संक्रमित व्यक्यिों की संख्या 19 है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 3254 लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। इसमें से 2927 का रिपोर्ट प्राप्त हो गया है, जबकि 282 लोगों के रिपोर्ट की प्रतीक्षा है।           उन्होंने बताया कि कुल 108 हॉस्पिटल में तथा 1093 स्कूल में एवं 12456 घरों में कोरेनटाइन किए गए हैं। कुल 214867 लोगों को फूड पैकेट वितरित किया गया है।         उन्होंने बताया कि पंजीकृत 26726 मजदूरों में से 26706 मजदूरों को रू0 1000 की दर से कुल रुपए 26706,000.00 डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में भेजा गया है। इसके अलावा 49029 में से 37416 दिहाड़ी मजदूरों को रू0 1000 प्रति की दर से 37416,000.00 रुपए डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में भेजा गया है।         उन्हो...

बोर्ड परीक्षा कॉपियों के मूल्यांकन मे अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन रोकने का डीएम ने किया फरमान जारी

संवाददाता जितेन्द्र कुमार बस्ती यू पी बस्ती = बोर्ड परीक्षा की कापियो के मूल्यांकन के लिए अनुपस्थित शिक्षको का वेतन रोकने एवं अ नुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया है। आकस्मिक रूप से राजकीय बालिका इण्टर कालेज मूल्यांकन केन्द्र पहुंचने पर जिलाधिकारी ने पाया कि अधिकांश कमरों में एक-एक, दो-दो शिक्षक 11 बजे तक उपस्थित हुए थे, जबकि इस मूल्यांकन केन्द्र पर 200 से अधिक शिक्षकों की ड्यूटी लगी है।                  जिलाधिकारी ने डीआईओएस को कालेज में ही तलब किया तथा उनको चारों मूल्यांकन केन्द्र का निरीक्षण कर शिक्षकों की उपस्थिति का ब्यौरा प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने राजकीय इण्टर कालेज तथा श्री कृष्ण इण्टर कालेज का भी निरीक्षण किया। इन दोनों कॉलेज में शिक्षकों की उपस्थिति बेहतर थी।           उन्होंने कहा कि शासन के निर्देश पर समुचित व्यवस्था करते हुए मूल्यांकन कराया जा रहा है। छात्र-छात्राओं के भविष्य से जुड़ा हुआ यह महत्वपूर्ण कार्य है। ऐसे में इ...

मिशन हर घर अन्न के 45वे दिन मैथलीशरण गुप्त वार्ड में  भाजपा प्रवक्ता व पार्षद दिलीप श्रीवास्तव द्वारा वितरण किया गया

विशेष संवाददाता मनीष मिश्रा लखनऊ लखनऊ, दिनाँक 11 मई । मिशन हर घर अन्न के 45 दिन पूर्ण। कोरोना संक्रमण के कारण लॉक डाउन के तृतीय चरण में मैथिलीशरण गुप्त वार्ड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से भाजपा प्रवक्ता व पार्षद दिलीप श्रीवास्तव द्वारा जनसहयोग से मिशन हर घर अन्न के तहत 45 असहायजनो को खाद्य सामग्री वितरित की गई।मैथगुप्त वार्ड में जनसहयोग से लगातार 45दिनों से "मिशन हर घर अन्न अभियान चल रहा है।जिसके तहत खाद्य सामग्री असहयजन को वितरित की जाती है।इसके अतिरिक्त न कोई भूखा सोयेगा ,न कोई भूखा रहेगा के सिद्धांत से नमो किचन से भोजन पैकेट वितरण,द्वार द्वार कोरोना पर वार अभियान भी चलाया रहा है।आज मिशन हर घर अन्न के 45वे दिन मैथलीशरण गुप्त वार्ड में  भाजपा प्रवक्ता व पार्षद दिलीप श्रीवास्तव द्वारा सी ब्लॉक जनसेवा केंद्र,सब्जी मंडी,भूतनाथ  जनसेवा केंद्र इंदिरानगर के सामने सोशल डिस्टेंस के साथ श्रीमती नीतू सिंह, अनिमेष मिश्रा एडवोकेट, राजेश राय,डॉ सरिता श्रीवास्तव, विमल पांडेय,श्रीमती प्रतिभा सिंह आदि के जनसहयोग से 45 असहयजनो को खाद्य सामग्री वितरित की गई। नमो किचन से 300 पैकेट...

जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन तथा पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने रुधौली सीएचसी एवम् रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया

संवाददाता कैलाश नाथ मिश्रा बस्ती बस्ती, 11 मई। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन तथा पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने रुधौली तहसील के बीआरसी में सामुदायिक किचन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भोजन बनता हुआ पाया गया। उप जिलाधिकारी नीरज पटेल ने बताया कि लगभग 730 लोगों का भोजन पैकेट तैयार हो रहा है।            उन्होने  रुधौली सीएचसी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे तथा वहां उन्होंने आवश्यक व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दिया। इस दौरान वहां पर कुछ लोगों का थर्मल स्क्रीनिंग भी किया जा रहा था।         इस दौरान उन्होने  रामेंद्र विक्रम सिंह कृषि इंटर कॉलेज जिसे तहसील प्रशासन द्वारा केरेन्टाइन सेंटर बनाया गया है का भी निरीक्षण किया। उसके पश्चात दिलेश्वरी इंटर कॉलेज जिसे कोविड-19 के लिए कोरेन्टाइन फैसिलिटी सेंटर बनाया गया है, का निरीक्षण किया। वर्तमान में यहां पर कोई रुका हुआ नहीं पाया गया। जिलाधिकारी ने यहां पर सभी व्यवस्थाएं मुकम्मल करने का निर्देश दिया।           इसके पूर्व उन्हो...

लॉकडाउन के उल्लंघन करने पर 237 लोगो पर एफआईआर दर्ज कराई गई है

विशेष संवाददाता शिव नाथ वर्मा बस्ती बस्ती, 11 मई। जिलाधिकारी -आशुतोष निरंजन ने बताया है कि कोरोना वायरस से जिले में कुल 41 लोग पाॅजिटिव हुए थे, जिसमें से 22 लोग स्वस्थ्य होकर घर जा चुॅके है, एक कोरोना पाजिटिव व्यक्ति की मृत्यु हुयी है। इस क्रम में अब कुल संक्रमित व्यक्यिों की संख्या 18 है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 3213 लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। इसमें से 2830 का रिपोर्ट प्राप्त हो गया है, जबकि 383 लोगों के रिपोर्ट की प्रतीक्षा है।           उन्होंने बताया कि कुल 163 हॉस्पिटल में तथा 1093 स्कूल में एवं 12456 घरों में कोरेनटाइन किए गए हैं। कुल 210161 लोगों को फूड पैकेट वितरित किया गया है।         उन्होंने बताया कि पंजीकृत 26726 मजदूरों में से 26695 मजदूरों को रू0 1000 की दर से कुल रुपए 26695,000.00 डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में भेजा गया है। इसके अलावा 48779 में से 37416 दिहाड़ी मजदूरों को रू0 1000 प्रति की दर से 37416,000.00 रुपए डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में भेजा गया है।         उ...

2500 से 3000 प्रवासियों के लिए डेली भोजन किट  तैयार किया जा रहा है,, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा

विशेष संवाददाता,चंद्रशेखर सोनी बस्ती बस्ती ,लाखों की संख्या  में  बाहर अन्य  प्रदेशों में रहने वाले प्रवासी लॉक डाउन  होने के बाद अपने  अपने घरो के लिए पैदल साइकिल  वा संसाधनों के माध्यम से पलायन करते दिख रहे हैं कोरोना काल  में प्राणघातक संक्रमण बीमारी का तेजी से विस्तार होते देख अन्य प्रदेशों में रह रहे प्रवासी कामगार अपने वतन अपने घरों के लिए पलायन कर रहे हैं पलायन कर रहे  समस्त प्रवाशि को किसी प्रकार से कोई असुविधा ना हो  जो श्रमिक  3 से 4 दिन से भूखे हैं उनके लिए भोजन की ब्यवस्था के साथ रुक कर आराम करने के लिए टेंट का भी ब्यवस्था की गई है बस्ती जिला प्रशासन पूरी तरीके से मुस्तेद दिखाई पड़ रही है गोंडा बस्ती के बॉर्डर पर घघौवा पुलिस चौकी के पास  09  मई से लेकर आज 11 मई तक मेडिकल   टीम के साथ भोजन की व्यवस्था किया जा रहा है  लगाकर बाहर से आ रहे प्रवासियों का थर्मल स्कैनिंग किया जा रहा है तथा  उनका नाम पता लिखकर उन्हें उनके वतन के लिए भेजा जा रहा है भेजने से पहले बॉर्डर पर पहुंचे हुए प्रवासियों के लिए जिला प्रश...

कार की ठोकर से ट्रैक्टर के दो टुकड़े हुए

विशेष संवाददाता ,चंद्रशेखर सोनी,बस्ती   बस्ती,राष्ट्रीय राज मार्ग 28 पर कार और ट्रैक्टर  की विभीषण टक्कर हो  हुई गोरखपुर लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर गोरखपुर से चलकर बरेली जा रही कार यूपी 53 डीसी 6886 अपनी तेज  रफ्तार में जा रही थी वहीं कार छावनी थाना अंतर्गत मझौवा दुबे गांव के पास पहुंचा ही था की सामने जा रहे ट्रैक्टर में कार ट्रेक्टर में जा भीड़ा भिड़ंत होते ही  ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए कार  में मौजूद   सुनील पिता शिव बहादुर 25 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए   वही ट्रेक्टर पर सवार सुरेंद्र प्रताप वर्मा पिता रामलौटन  31   वा रामानंद पिता रामभरोसे 38 दोनों लोगों की हालत नाजुक देख पुलिस को सूचना दिया गया सूचना मिलते ही मौके पर छावनी थाना प्रभारी हरेकृष्ण उपाध्याय के द्वारा  नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर दोनों की हालत नाजुक देख एक को जिला हॉस्पिटल बस्ती तो वही दूसरे व्यक्ति को अयोध्या के लिए रिफर कर दिया गया है

पुलिसकर्मियों को खाद्य सामग्री प्रदान किया गया एवम् मीडिया के लोगो को अंग वस्त्र से सम्मानित किया

विशेष संवाददाता मनीष मिश्रा लखनऊ कोविड-19 की इस संकट की इस घड़ी में "लखनऊ पुलिस मित्र पुलिस" के इंदिरा नगर थाने के इंस्पेक्टर डीके पांडे चौकी प्रभारी अरविंदो पार्क पन्ने लाल यादव' और क्षेत्र की समस्त पुलिस टीम को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सम्मानित किया गया।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष योगेश चतुर्वेदी "सोनू " द्वारा मास्क एवं सैनिटाइजर पुलिसकर्मियों को सौपे गए। इस्माइलगंज पूर्व पार्षद प्रत्याशी पारुल सिंह द्वारा समस्त पुलिसकर्मियों को शाल एवं फूलों की माला द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भाजपा पार्षद वीरू जसवानी द्वारा पुलिसकर्मियों को खाद्य सामग्री भी वितरित करी गई। तथा वहां पर उपस्थित समस्त मीडिया कर्मियों को अंग वस्त्र एवं फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया। भाजपा कार्यकर्ता वी एम सिंह अमित मिश्रा अनुराग मिश्रा  विवेक मिश्रा सीमा तोमर  सोनिका द्वारा वहां पर उपस्थित पुलिसकर्मियों पर पुष्प वर्षा कर अभिनंदन  किया गया। मनीष मिश्रा, लखनऊ

मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा एसआई,, के मंगलम

विशेष संवाददाता, चंद्रशेखर सोनी बस्ती कोरोना जैसे वैश्विक महामारी के चलते भारत देश की नहीं अपितु पूरी दुनिया प्राणघातक संक्रमण से ग्रसित है प्राणघातक संक्रमण काल के दौरान तथा संपूर्ण लॉक डाउन के चलते विभिन्न देशों प्रदेशों वा जिलों में रहने वाले प्रवासी श्रमिक गरीब असहाय लाचार लोग बहुत ही परेशान नजर आ रहे हैं लॉक  डाउन घोषित होने के बाद कुछ श्रमिक अपने अपने स्थान से अपने वतन के लिए जिसको जिस तरह जो साधन प्राप्त हो रहा है उस साधन से तथा कुछ लोग साइकिल ठेले व पैदल ही अपने वतन पहुंचने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं  इन सभी के लिए  जगह-जगह विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा जगह-जगह जलपान भोजन की व्यवस्था की गई है जिससे बाहर से आए प्रवासियों को किसी प्रकार से कोई असुविधा का सामना ना करना पड़े उसी कड़ी में जनपद बस्ती के परशुरामपुर थाना के अंतर्गत गोंडा बस्ती के बॉर्डर हैदराबाद में एसआई कुमारमंगलम व दीवान अनवर अली के निर्देशानुसार बॉर्डर पर समाज के सम्मानित सदस्यों के सहयोग से श्रमिकों का सेवा हेतु बॉर्डर पर जलपान की व्यवस्था की गई जिससे बाहर से आ रहे प्रवासियों को नाश्ता वा पान...

भूख भी क्या चीज है जो इंसान को ना चैन से जीने देती है ना चैन से मरने देती है

संवाददाता जितेंद्र कुमार बस्ती यू पी इस चार रोटी के लिए रेलवे लाइन पर 15 , 16 लोगों की जान चली गई पूरे देश में अलग-अलग राज्यों में करोड़ों प्रवासी मजदूर लॉक डाउन के दौरान फंसे हुए हैं इंसान इन्हीं चार रोटियों के कारण एक दूसरे का गला घोट देता है एक दूसरे से झूठ बोलता है एक दूसरे का धन संपत्ति बेईमानी कर लेता है इन्हीं रोटियों के लिए गरीबों का शोषण किया जाता है फर्क सिर्फ इतना होता है कि जो लोग गरीबों का शोषण करते हैं वह लोग इन रोटियों पर मक्खन लगाकर इसे अच्छे स्वाद के साथ खा सकें इसलिए शोषण करते हैं जिस गरीब मजदूर का शोषण होता है उसके लिए चटनी और यही चार रोटी काफी है घर परिवार के लिए भी यही चार रोटी का इंतजाम हर इंसान करता है लेकिन यही चार रोटियों की कीमत अलग अलग पैसों से तो ली जाती बाजार में खड़ी एक बेबस अबला नारी यही चार रोटियों के लिए अपने जिस्म का सौदा कर देती है लेकिन इस मतलबी संसार में कोई एक इंसान सामने नहीं आता है कि बिना किसी मतलब के आओ चार रोटियां हम तुम्हें खिलाते हैं जो प्रवासी मजदूर बाहर गए हुए थे कमाने के लिए कि दो पैसा कमाएंगे अपनी बीवी बच्चों के लिए अपने परिवार के लिए यह...