संवाददाता जितेंद्र कुमार बस्ती यू पी
एक मां 9 महीने अपने बच्चे को कोख में रखने के बाद कलेजे के टुकड़े को क्यों और कैसे फेंक देती है यह आज तक समझ में नहीं आया ऐसा ही एक घटना आर्यभट्टा लावारिस हाल में ढाई माह के बच्चे को सड़क के किनारे छोड़ गई है मां स्थानीय पुलिस बनी तारणहार आपको बताते चलें की ग्राम परसहज्जाम के रंगीलाल,दयाराम द्वारा सूचना दी गयी कि चौकी खझौला थाना मुंडेरवा जनपद बस्ती क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परसाहज्जाम में NH 28 के किनारे लगभग 2-3 महीने की बच्ची मिली है उक्त सूचना पर तत्काल चौकी प्रभारी खझौला योगेश कुमार सिंह मय टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर बच्ची को जिला अस्पताल बस्ती इलाज हेतु ले जाया गया तथा चाइल्ड लाइन को 1098 पर सूचना दिया गया। बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया ,जहाँ पर चाइल्ड लाइन के सदस्य प्रियंका चौधरी, चन्दन शर्मा आये और बच्ची को अपनी देखरेख में ले लिए है। जनता के लोगो द्वारा बस्ती पुलिस के इस सराहनीय कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है।
Comments
Post a Comment