प्रतिमा शर्मा, संवाददाता
योग सबसे लिए लाभदायक है। कोरोना जैसे संकट के समय में योग का महत्व तो और भी बढ़ गया है। आम हो या ख़ास, योग सब के साथ, योग कम्युनिटी, इमयूनिटी,यूनिटी तीनों के लिए अच्छा है, कारोनो संकट की स्थिति में योग का महत्व और बढ़ गया है। आवाहन द न्यू वायस एवं आयुष मंत्रालय से जुड़कर संस्था योग पर लगातार काम कर रही हैं, कोरोना काल में संस्था निःशुल्क फेसबुक लाइव से लोगों को जोड़ रही है, घर में सुरक्षित रह कर योग सीखे और उसका अभ्यास करें, रोग और तनाव दूर करने के लिए योग करें, संस्था सचिव रंजना सिंह लगातार ग्रामीण एवं शहर में सोशल डिसटेसिग को ध्यान में रखते हुए ,योग के द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए काम कर रही हैं, रोगों को भगाइए, प्रतिरोधक क्षमता बढाइए,जैसे मुहिम में जन जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है, योग प्रशिक्षक अर्चना सिंह के द्वारा लाकडाउन में लगातार योग एवं मेडिटेशन कराया जा रहा है, योग कार्यक्रम में अबतक आन-लाइन लगभग 500 लोगों को योगाभ्यास कराया जा रहा है, जिसमें प्रतिभागी सूरज, रितिका, ओमकार, दक्ष,संजय अन्य लोग भी शामिल हुए।
Comments
Post a Comment