आवाहन दि न्यू वायस संस्था के कार्यक्रम में मंत्री स्वाती सिंह ने 500 परिवारों को राहत साम्रगी वितरित की
कोरोना काल के संकट के समय सबसे अधिक समस्या निर्धन परिवारों को आ रही है. प्रधानमंत्री ने भी सभी से यथासंभव सहयोग करने की बात कही थी. इस संकट के समय सभी अपना योगदान दे भी रहे है. ऐसा ही एक सहयोग कल दिनांक 13 जून को भी किया गया. यह काम आवाहन दि न्यू वायस संस्था ने एचसीएल फाउंडेशन के सहयोग से सपेरो की बस्ती बंगाली खेड़ा, सरोजनी नगर, लखनऊ में विधवा महिलाओं, दिव्यांगों, प्रवासी मजदूरों, भूमिहीनों तथा जरुरतमंदों को चिन्हित करके 500 परिवारों को 10 किलो चावल, 5 किलो आटा, 2 किलो दाल, 1 लीटर तेल, 1 किलो नमक, 1 किलो राजमा, 1किलो चीनी, 1 पैकेट चाय पत्ती, 1 पैकेट मसाला, 3 साबनु , 2 सेनेटरी नैपकीन, 2 मास्क का वितरण किया गया. विधवा महिलाओं, विकलांगों तथा असहाय को खाद्य सामग्री का वितरण किया.
मुख्य अतिथि स्वाती सिंह, मंत्री, महिला एवं बाल विकास विभाग ने सभी असहाय लोगों को राशन किट का वितरण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया. सभी लोगों का हाथ सेनेटाइज करा दिया गया था तथा लोगों को घरों में रहने, बिना जरुरत घर से न निकलने तथा 20 सेकेण्ड तक हाथ को साबुन से धुलने को लेकर जागरुक किया गया. इस कार्यक्रम में मंत्री स्वाती सिंह, संस्था सचिव रंजना सिंह, उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी एवं प्रोग्राम को- ऑर्डिनेटर अभय भूषण, किरन, ओंकार आदि लोग मौजूद रहे. बताते चले कि आवाहन दि न्यू वायस एक सामाजिक संस्था है जोकि सम्पूर्ण भारत में महिलाओं, आजीविका, पर्यावरण एवं स्वास्थ्य पर पाँच वर्षों से लगातार काम रही है. इस कारोना महामारी के समय में आवाहन दि न्यू वायस ने एचसीएल फाउण्डेशन के सहयोग से संस्था द्वारा लगातार कोविड-19 के समय खाद्य सामग्री एवं मास्क वितरण का किया है.
Comments
Post a Comment