रूबल कमलापूरी, संवाददाता, बस्ती
बभनान:थाना पैकोलिया पुलिस द्वारा 1 वर्ष पूर्व गायब नाबालिक बालक को किया बरामद एक वर्ष पूर्व गायब नाबालिग बालक को पैकोलिया पुलिस ने परिजनों को सौपा तो घर मे आई खुशियां नाबालिग बच्चे के मिलते ही परिजनों ने बस्ती जनपद के पुलिस अधिकारियों की प्रशंसा और इस नेक कार्य के लिए थाना पैकोलिया प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा को दिया धन्यवाद पूरी घटना एक वर्ष पूर्व की है जहां रामकरन निवासी खरथुआ ने पैकोलिया पुलिस को एक वर्ष पूर्व तहरीर दिया था की हमारा नाबालिग नाती अमित जो ननिहाल आया था और कही गायब हो गया है इस पर पैकोलिया पुलिस ने गुमशुदा का मुकदमा पंजीकृत नाबालिग बच्चे की तलाश शुरू कर दी थी एक वर्ष बाद पैकोलिया पुलिस को बडी सफलता हाथ आयी जब वह नाबालिग बच्चे अमित को खोज निकाला पैकोलिया पुलिस ने बताया की बच्चा डीसीएम पकड कर खुसरूपुर पटना चला गया था वहा इस बच्चे को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौप दिया गया नाबालिग बच्चे को मिलने से परिजनों ने बस्ती पुलिस के सराहनीय कार्य की प्रशंसा की।
Comments
Post a Comment