जितेंद्र कुमार, जिला अपराध संवाददाता, बस्ती
दिनांक 03.06.2020 को वादी शिवसरन पुत्र स्व0 सन्तू साकिन चौरा थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती ने लिखित सूचना दिया कि उसकी लड़की प्रमिला की लाश गांव के पूरब की तरफ सिवान मे पड़ी है। पोस्ट मार्टम करा दिया जाय ताकि मृत्यु का सही पता चल सके। इस सूचना पर शव का पंचयतनामा कर पोस्ट मार्टम कराया गया। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट मे गला दबाकर हत्या करने की बात आयी तो अज्ञात अभियुक्त के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया । विवेचना से यह तथ्य प्रकाश में आया कि मृतका (प्रमिला) की दो शादियां हुई थी। पहली शादी मे गवना जाने से मना कर दिया, जिससे शादी टूट गयी। फिर उसके परिजन दूसरी शादी किये जिसमे मृतका अपने ससुराल 2 से 3 माह तक रही। उसका एक 5 वर्ष का बच्चा भी है। मृतका अपनी दूसरी शादी से भी नाखुस थी वह अपने ससुराल नही जाती थी। उसके भाई ससुराल जाने की बात करते थे तो वह झगड़ा आदि करने के लिए उतारू हो जाती थी। दिनांक 02.6.2020 को रात 10.15 बजे मृतका के मोबाइल पर किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। रात को अज्ञात व्यक्ति से बात करने की बात को लेकर उसके भाई श्रीनिवास ने कहा-सुनी मे उसका मुंह दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी। भोर के समय श्री निवास अपने बड़े भाई कनिकराम के साथ अपने पड़ोस के पृथ्वीराज व रामरोहित के मदद से लाश को उठाकर गांव से बाहर माथा चौधरी के खेत मे लाश रख दिया । मृतका के मोबाइल सीडीआर के आधार पर घटना का सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक्त को हत्या करने एवं 03 अन्य अभियुक्त को सबुत मिटाने तथा लाश छिपाने के आरोप मे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा गिरफ्तार करने वाले थाना वाल्टरगंज पुलिस टीम को 10,000/-नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
Comments
Post a Comment