संवाददाता रानू देवी बस्ती
बस्ती जिले के विकासखण्ड परशुरामपुर के अंतर्गत ग्राम सभा रायपुर में प्रभु वर्मा के दुकान के सामने दिनांक 25/6/2020 को बाइक सवार ने गाय को टक्कर मारी और गाय की कमर पे चोट लगने से जमीन पर गिर पड़ी, उठने में असमर्थ हो गयी तब लोगों ने डायल नंबर 112 पर सूचना दिया, तत्काल पुलिस पहुची। पुलिस ने पशु चिकित्सक को सूचना दिया तुरन्त डाक्टर आए। डाक्टर ने चोटिल गाय का इलाज किया दवा दिया, और ग्रामप्रधान को सूचित को सूचित करते हुए चले गए , आज भी गाय अपने उसी स्थान पर पड़ी है ध्यान देने योग्य बात यह है कि जनता द्वारा पुलिस को सूचना दिया गया, पुलिस द्वारा चिकित्सक को सूचना दी गई चिकित्सक के द्वारा ग्राम प्रधान को फिर भी गाय समाचार लिखे जाने तक घटनास्थल पर पड़ी है l
Comments
Post a Comment