संवाददाता आई.सी.पी.एन सिंह सोलंकी गोरखपुर
गोरखपुर :- उरूवा व कैंपियरगंज इलाके में 13 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल प्रशासन ने संबंधित गांव को सील कर दिया ब्यूरो चीफ गोरखपुर मंडल के अनुसार पी एच सी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ जे.पी. त्रिपाठी ने रानीपुर,केडिया,मछुई, बुधनापार, पहाड़पुर, कुड़ही, मेडरी गांव में 9 लोगों के पाजिटिव होने की पुष्टि की इसके बाद प्रशासन ने इन गांवों को सील कर दिया । संबंधित परिवार के लोगों को क्वारंटीन करने के साथ गांवो को सैनिटाइज भी कराया गया। कोरोना से प्रभावित लोग मुंबई, दिल्ली आदि जगहों से आए हैं। कैंपियरगंज इलाके के लक्ष्मीपुर प्रथम में तीन और अलगटपुर में एक व्यक्ति के कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद एस.डी.एम अरुण कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष निर्भय नारायण सिंह ने दोनों गांव को सील करवा दिया है। एस.डी.एम ने बताया कि चारों पॉजिटिव के संपर्क में लगभग 30 लोग आए हैं। उनकी भी जांच कराई जायेगी।
Comments
Post a Comment