जिला अपराध संवाददाता जितेन्द्र कुमार बस्ती
पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना के आदेश के क्रम में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती पंकज के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी सदर गिरीश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक पुरानी बस्ती अवधेश राज सिंह मय टीम द्वारा दिनांक 05.06.2020 को नकली वाराणसी आशिक गुटखा फैक्ट्री चलाने वाले दो अभियुक्तो को ग्राम रेहरवा से नकली आशिक गुटखा व आशिक गुटखा बनाने वाले सामाग्री के साथ गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
1.शिव कुमार गुप्ता पुत्र प्रहलाद गुप्ता सा0 विशुनपुरवा चमनगंज थाना रूधौली जनपद बस्ती ।
2.कमल कश्यप पुत्र बेनी माधव कश्यप सा0 सुतर खाना मकान नं0 71/26 थाना हरबंश जनपद कानपुर ।
बरामदगी का विवरण
1.पैकिंग मशीन 02 अदद
2.तम्बाकू पैकिंग 08 बोरा व वाराणसी आशिक रूल रैपर 02 बोरी , राज बन्धु तम्बाकू रैपर बोरी जी0वी0 01 तम्बाकू,सुपारी का कटा दाना 03 बोरा
3.ऑयल 30 लीटर
पूछताछ का विवरण
पूछताछ में अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि वाराणसी आशिक गुटका बनाने का हम लोगो के पास लाइसेन्स नही है । हम लोग वाराणसी आशिक गुटखा बनाने वाली कम्पनी के रैपर में नकली वाराणसी आशिक गुटखा बनाकर असली रूप में बेच देते है ।
उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में थाना पुरानी बस्ती में मु0अ0सं0 157/2020 धारा 269,272,419,420,467,468,471 IPC व 63,65 कॉपीराइट अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
Comments
Post a Comment