शशिकांत उपाध्याय, संवाददाता, बस्ती
बस्ती: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत बीमित किसानों को जनवरी एंव फरवरी माह में हुयी वर्षा एंव तेज हवाओं के कारण गेहॅू फसल के नुकसान के लिए 1662 किसानों को 15063802 रूपये की प्रतिपूर्ति उनके बैंक खातों में की गयी है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। उन्होने किसानों से अपील किया है कि जिन किसानों ने फसल के नुकसान होने की सूचना बीमा कम्पनी या कृषि विभाग को दिया था और उन्हें प्रतिपूर्ति प्राप्त नही हुयी है तो वे तत्काल बीमा कम्पनी एवं कृषि विभाग को अपना प्रत्यावेदन प्रस्तुत करें। उन्होने बताया कि बहादुरपुर में 16 किसानों को रूपया 109107, बनकटी में 05 किसानों को रूपया 14219, बस्ती में 34 किसानों को रूपया 356396, दुबौलिया में 16 किसानों को रूपया 134603, गौर में 56 किसानों को रूपया 399663, हर्रैया में 25 किसानों को रूपया 205872, कप्तानगंज में 16 किसानो को रूपया 129343, कुदरहा में 03 किसानों को रूपया 32786, परसरामपुर में 24 किसानों को 155424, रामनगर में 255 किसानों को रूपया 2313606, रूधौली में 602 किसानों को 5791944, सल्टौआ गोपालपुर में 511 किसानों को रूपया 4547812, साॅऊघाट में 87 किसानों को रूपया 740891, विक्रमजोत में 12 किसानों को 132136 को बीमा कम्पनी द्वारा बीमित कृषको को फसल प्रतिपूर्ति उनके बैंक खातों में भेजी गयी है। उन्होने बताया है कि जिन कृषको के गेहॅू की फसल का बीमा हुआ था और उन्होने क्षतिपूर्ति प्राप्त करने के लिए सूचना नियमानुसार 72 घण्टे के अन्दर बीमा कम्पनी या कृषि विभाग को दे दी थी, वे कृषकगण बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि तहसील सदर उपेन्द्र सिंह मोबाईल नं0-9919484100, तहसील हर्रैया लवकुश सिंह मोबाईल नं0-9838098477, तहसील भानपुर परमात्मा यादव मोबाईल न0-9161490902 तथा तहसील महेन्द्र कुमार मोबाईल नं0-8840310506 पर सम्पर्क कर अपना प्रत्यावेदन प्रस्तुत कर सकते है। इसके अलावा बीमा कम्पनी के टोलफ्री नम्बर-18002005142 व 1800120909090 पर भी सम्पर्क कर सकते है।
Comments
Post a Comment