वीरेन्द्र पाण्डेय, संवाददाता, संतकबीरनगर
कोरोना काल के संकट के समय सबसे अधिक समस्या निर्धन परिवारों को आ रही है. ऐसे में सभी ने अपने-अपने स्तर पर मदद की है. ऐसा ही एक सहयोग संत कबीर नगर के युवा सपा नेता राजीव यादव"किशन" ने किया है. इन्होंने कोरोना संकट काल में जिले के वार्ड नं 26 के विभन्न ग्राम पंचायत रतनपुर, हरपुर, बेलराई, भोगीपुर,भैंसही ,कुशहवा बाजार,धैपोखर, इटौव, अन्य में 5000 मास्क का वितरण किया, जिसमे इनके साथ समाजवादी कार्यकर्ता - दुर्गेश यादव , बृजेश यादव, पंजक शर्मा, सतीश यादव,कलेश यादव, संगर्ष गौतम, विकास यादव, राजन यादव, शिवकुमार विश्वकर्मा, शिवा यादव, सुभाष यादव, दीपू निषाद, विजय यादव ये लोग मौजूद रहे. संकट के समय यह माने नहीं रखता कि मदद कौन कर रहा है? इस समय कोरोना जैसी महामारी पूरी दुनिया को अपने घेरे में रख ली है. ऐसी दशा में जहाँ से भी मदद मिलें, उसकी सराहना करनी चाहिए. राजीव यादव के नेतृत्व में इन लोगों का योगदान सराहनीय है. राजनीतिक विचारधारों से ऊपर उठकर जो सहायता करें, वही मनुष्य कहलाने योग्य है. राजीव यादव ने बताया कि इससे पहले भी उन्होंने कई लोगों की मदद की है और आगे भी इनका ऐसा ही प्रयास है.
Comments
Post a Comment