संवाददाता रवि कुमार तिवारी गोंडा
गोंडा, नगर क्षेत्र अंतर्गत रानी बाजार में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के कारण बाजार को सील कर आवागमन बंद करते हुए लोगों को घऱ से बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
नगर मजिस्ट्रेट वंदना त्रिवेदी ने डीएम डॉ॰ नितिन बंसल के आदेश पर रानी बाजार को सील कराया। नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि सील किए क्षेत्र में सुबह 6बजे से 07 बजे व शाम 06 बजे से 07 बजे के बीच पराग दुग्ध द्वारा दूध की आपूर्ति की जाएगी।इसके अलावा सील किए गए एरिया में आवश्यक वस्तुओ जैसे राशन और सब्जी आदि की आपूर्ति मंडी व नगर पालिका के माध्यम से कराया जाएगी जिलाधिकारी ने सील किए गए एरिया के लोगों को सख्त चेतावनी दी है कि कोई भी व्यक्ति यदि घऱ के बाहर घूमता हुआ पाया जाएगा तो उसके खिलाफ महामारी ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।इस बाजार में अब तक तीन मरीज मिलने से प्रशासन ने शील किया है।
Comments
Post a Comment