Skip to main content

सीएम योगी आदित्यनाथ अचानक पहुंचे बस्ती

 संवाददाता जितेन्द्र कुमार बस्ती यू पी 


स्ती = प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रवासी कामगारों को सेवायोजन एवं रोजगार उपलब्ध कराना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अधिकारीगण बैंक से समन्वय स्थापित करके अधिक से अधिक कामगारों को रोजगार उपलब्ध करायें। वे पुलिस लाईन सभागार में अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि कोरोना रहेंगा और हमें इसके साथ ही इससे बचाव करते हुए कार्यो को आगे बढाना है। 


          उन्होने कहा कि भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार की सभी रोजगारपरक योजनाओं को मिलाकर आगामी 06 माह के लिए कार्य योजना तैयार करें। 


 


        उन्होने कहा कि 08 जून से प्रदेश में सभी गतिविधिया शुरू हो जायेंगी। कल से होटल, धर्म स्थल, माल आदि खुलने लगेंगे। इस दौरान मास्क लगाने की अनिवार्यता होगी। सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करना होगा। इसके लिए पुलिस विभाग को अधिक सक्रिय होना पड़ेगा। 


           उन्होने कहा कि जिले में 98000 से अधिक प्रवासी आये है। इनमें भी कोरोना का इंफेक्शन हो सकता है। इन्हें होम कोरोन्टाईन कराये तथा सुनिश्चित करें कि निगरानी समितियों के माध्यम से इनकी नियमित निगरानी हो सके। मेडिकल टीम इनका स्क्रीनिंग करें, हमें सामुदायिक संक्रमण से लोगों को बचाना है। 


           उन्होने निर्देश दिया कि शहर एवं गाॅव में सफाई व्यवस्था सुदृढ करें। आने वाले समय में इन्सेफ्लाईटिस, डेंगू आदि बीमारियाॅ होगी। इससे बचाव के लिए स्वच्छता अपनाया जाना बेहद आवश्यक है। उन्होने कहा कि किसी व्यक्ति की मृत्यु पर कोरोना का प्रोटोकाल अपनाते हुए उसका तत्काल दाह संस्कार कराया जाय। कोरोना जाॅच रिपोर्ट की प्रतिक्षा में लम्बे समय तक शव को न रखा जाय।


        उन्होने कहा कि कोविड एवं नान कोविड अस्पताल की व्यवस्था सुदृढ करें। कोविड अस्पतालों में डाक्टर एंव पैरा मेडिकल नियमित रूप से जाये। मरीजों की स्थिति के बारे में उनके परिवार को नियमित रूप से जानकारी दे। मरीजों के कमरों में स्वच्छता एवं सेनेटाईजेशन का विशेष ध्यान दें। मरीजो को नियमित रूप से गुनगुना पानी उपलब्ध कराये। 


            उन्होने कहा कि नान कोविड अस्पताल में इमरजेन्सी सेवा गम्भीर रोगों का ईलाज आपरेशन आदि शुरू कराये। उन्होने कहा कि जिला अस्पताल टू्नैट मशीन प्राप्त हो गयी है। इससे किसी मरीज के बारे में कोरोना निगेटिव होने की जानकारी प्राप्त हो जायेंगी और इसके बाद उसका ईलाज शुरू किया जा सकेंगा। 


           उन्होने कहा कि प्रवासी कामगारों को स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप रोजगार उपलब्ध कराये। प्रधानमंत्री द्वारा घोषित सहायता पैकेज में उन्हें लाभ दिलाया जा सकता है। 10 हजार रूपये के लोन पर 60 प्रतिशत ब्याज पर अनुदान है। डिजिटल लेन-देन करने पर अतिरिक्त छूट का प्रावधान है। स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए अलग-अलग कार्य आवंटित किया जाय। साथ ही उसकी मार्केटिंग एवं ब्रान्डिंग भी करायी जाय। इसके अन्तर्गत स्ट्रीट वेण्डर को भी लाभ दिलाया जा सकता है।  


       उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में कृषि और उससे जुड़े हुए विभाग लोगों केा रोजगार उपलब्ध करा सकते है। मनरेगा के अन्तर्गत भी कार्य उपलब्ध कराया जा सकता है। 


          उन्होने निर्देश दिया कि कानून व्यवस्था की स्थिति पर सतर्क निगाह रखी जाय। गोकशी, लूट, साम्प्रदायिक तनाव को बढावा देने वालों को चिन्हित करके उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करें। साईबर सेल को सक्रिय करके अफवाहो को फैलने से रोके। उन्होने कहा कि पुलिस फोर्स को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए सुरक्षा के हर सम्भव कदम उठाये जाय। 


            उन्होने कहा कि प्रदेश में खाद्य वितरण छठवी बार होने जा रहा है। जिन लोगों के राशन कार्ड नही बने है, उनका राशन कार्ड बनाया जाय। गरीब व्यक्ति को जिन्हें तत्काल राशन उपलब्ध नही करा सकते उन्हें 1000 रूपये की आर्थिक सहायता दी जाय। प्रधानमंत्री आयुषमान योजना तथा मुख्यमंत्री आरोग्य योजना से आच्छादित न होने वाले बीमार व्यक्ति को 2000 रूपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जाय। गरीब व्यक्ति के मृत्यु पर अन्तेष्ठी के लिए पीड़ित परिवार को 5000 रूपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जाय। 


          जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि जिले में कुल 230 कोरोना पाॅजिटिव मरीज है। 92 स्वस्थ्य हो करके घर जा चुके है। अभी तक कुल 10 लोगों की मृत्यु हुयी है। जिले के तीन अस्पतालों में कुल 161 मरीज भर्ती है, जिसमें से 125 बस्ती के है। 


       उन्होने बताया कि 146515 लोगों को मनरेगा के तहत कार्य उपलब्ध कराकर जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। उन्होने बताया कि लाकडाउन का पालन कराने में 313 मुकदमें किए गये, 18 हजार वाहनों का चालान किया गया तथा 776 लोगों की गिरफतारी की गयी। गाॅव में निगरानी समितियों को सक्रिय किया गया है। महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा एक लाख मास्क तथा 3700 पीपीई किट बनाकर वितरित किया गया है। 


        इसके पूर्व मुख्यमंत्री ने पुलिस लाईन सभागर में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक किया, जिसमें सांसद हरीश द्विवेदी, विधायक दयाराम चौधरी, अजय सिंह, रवि सोनकर, संजय प्रताप जायसवाल, चन्द्र प्रकाश शुक्ला उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने जिला अस्पताल जाकर इमरजेन्सी वार्ड का जाकर निरीक्षण किया तथा टू्नैट मशीन देखा। उन्होने निर्देश दिया कि इस मशीन से अधिक से अधिक जाॅच की जाय। 


      बैठक में मण्डलायुक्त अनिल कुमार सागर, आईजी आशुतोष कुमार, पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, नोडल अधिकारी रामसिहांसन प्रेम, सीएमओ डाॅ0 जेपी त्रिपाठी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीना, एडीएम रमेश चन्द्र, एएसपी पंकज उपस्थित रहे


Comments

Popular posts from this blog

सर्व समाज का सम्मान और गरीबों का उत्थान हमारी प्राथमिकता :नीलम सिंह राना

  नीरज कुमार पांडेय जिला संबादाता बस्ती बस्ती, 20 दिसम्बर। नगर पंचायत नगर का स्थापना दिवस धूम धाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और द्वीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री आवास के 750 लाभार्थियों को स्वामित्व प्रमाण पत्र और कंबल वितरित किया गया। नगर पंचायत के दो सफाई नायक और 10 सफाई कर्मी सम्मानित किए गए। नगर पंचायत कर्मियों द्वारा अध्यक्ष और सभासदों को सम्मानित किया गया।श्रीमती राना ने 37 परियोजनाओं का शिलान्यास करते हुए कहा कि नगर को राष्ट्रीय पटल पर स्थापित करना हमारा उद्वेश्य है। उन्होंने सभी पन्द्रह वार्डों के निरन्तर विकास की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि पात्रों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास जारी रहेगा। सर्व समाज का सम्मान और गरीबों का उत्थान हमारी प्राथमिकता है। पूर्व ब्लॉक प्रमुख भाजपा नेता राना दिनेश प्रताप सिंह ने सभी को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आदर्श नगर पंचायत जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरे हम सब ऐसा प्रयास करें। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री पूज्य योग...

नगर में शहीद मेला का होगा आयोजन

  नीरज कुमार पांडेय जिला संबादाता बस्ती बस्ती, 13 दिसम्बर। 18 दिसम्बर को नगर में शहीद मेला आयोजित किया जाएगा। 14 वर्ष आयु वर्ग तक के बालक बालिकाओं का 02 किलोमीटर दौड़ ,कवि सम्मेलन ,मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान, विभागीय प्रदर्शनी तथा सरकारी योजनाओं से लाभार्थियों को जोड़ने का विविध आयोजन होना है। शहीद मेले की पूर्व संध्या पर राजकोट तिराहे पर बने नव निर्मित अमर बलिदानी स्तम्भ का लोकार्पण किया जाएगा।  उक्त जानकारी देते हुए नगर पंचायत नगर की अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने बताया कि 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में नगर राज्य का स्वर्णिम इतिहास रहा है। मातृभूमि की रक्षा के लिए राजा उदय प्रताप नारायण सिंह अपने प्राणों की आहुति देकर सदा के लिए अमर हो गए थे। उन्होंने अंग्रेजी हुकूमत के सामने घुटने टेकने के बजाय स्वाभिमान के साथ अपना बलिदान श्रेयष्कर समझा। नगर स्थित राजकोट का खंडहर आज भी देश वासियों के लिए प्रेरणा श्रोत है। इसी संघर्ष और त्याग को स्मरण कर अमर शहीद को पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए 18 दिसम्बर को शहीद मेला आयोजित होता है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में अपनी विरास...

अखिल भारतीय पंचायत परिषद के चुनाव में हिस्सा लेने 14 वा 15 दिसंबर को दिल्ली जायेंगे राना दिनेश प्रताप सिंह

  बस्ती, 05 दिसम्बर। बहादुरपुर के पूर्व ब्लॉक प्रमुख राना दिनेश प्रताप सिंह 14 व 15 दिसम्बर को अखिल भारतीय पंचायत परिषद के चुनाव में हिस्सा लेने दिल्ली जाएंगे। इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित 11 कार्यकारिणी सदस्यों का निर्वाचन होना है। श्री राना के साथ प्रदेश के विभिन्न जिलों से 40 अन्य सदस्य उत्तर प्रदेश की तरफ से मतदान में प्रतिभाग करेंगे।  उक्त जानकारी देते हुए श्री  राना ने बताया कि गुजरात, हरियाणा, मेघालय, आंध्र प्रदेश, असम , कर्नाटक, बिहार सहित 26 प्रदेशों के 315 प्रतिनिधि इस चुनाव में हिस्सा लेंगे। अखिल भारतीय पंचायत परिषद देश में लगभग सात दशकों से पंचायत प्रतिनिधियों का नेतृत्व कर रहा है। त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था और नगर निकायों में निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को जवाबदेह और अधिकार संपन्न बनाने के लिए कार्य कर रही पंचायत परिषद का दिल्ली स्थित मयूर विहार फेज 1 स्थित केन्द्रीय कार्यालय में मतदान होना है। उन्होंने बताया कि बलवंत राय मेहता, लोक नायक जय प्रकाश नारायण सहित आठ बड़ी हस्तियां अब तक राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुकी है। भारत के पूर्ण केंद्रीय मंत्री श्री सुबोध कांत...