संवाददाता रूबल कमला पुरी बस्ती यू पी
बभनान: आदर्श नगर पंचायत बभनान में प्रधानमंत्री शहरी आवास एवंआसरा आवास में हो रही धोखाधड़ी में कसा जा रहा है सिकंजा अपात्रो को लाभ दिलाने का सामने आया मामला नगर पंचायत बभनान में आवास योजना में भ्रष्टाचार का हल्लाबोल हैं पहले ही जांच में 244 अपात्रो को 50- 50 हजार रुपये की पहली किस्त देने के मामले में अभी ठंडा नही है जिसमे इधर बड़ी कार्यवाही लटकी है वहीं 680 आवसो का मामला डीपीआर बनकर भेजा गया है खामिया मिलने पर ज्वांइट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने एसडीएम हर्रैया अनुपम मिश्रा के अगुवाई में 12 सदस्यीय टीम जांच का गठन किया गया है घर घर जा कर किया जा रहा जांच सत्यापन शुरू होने पर सभासदो के चहेते परिवारो का नाम भी जुड़वाया जा रहा था दर्जनो अपात्रो द्वारा स्वयं कहा कि आवास हमे नही दिया जाए एसडीएम ने कहा कि जांच रिपोर्ट पूरी कर उच्चाधिकारी तक पहुँचाया जाएगा एवं उन्हीं के निर्देश पर कार्रवाई सुनिश्चित किया जाएगा।
Comments
Post a Comment