पंकज उपाध्याय, विशेष संवाददाता, बस्ती
कलवारी, बस्ती तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। कलवारी थानांतर्गत कुसौरा बाजार में रविवार दोपहर कलवारी से बस्ती जा रही बालू लदी ट्रक की चपेट में बाइक सवार 30 वर्षीय लालगंज थाना क्षेत्र का बैसिया कला निवासी ऋषि कपूर पुत्र राम वृक्ष यादव ट्रक को ओवरटेक करते समय हादसे का शिकार हो गया। बाजार के लोगों ने घटना की सूचना कलवारी पुलिस को दी। आनन फानन में घायल को कलवारी पुलिस ने जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर सपा नेता सिद्धार्थ सिंह भी मौके पर पहुंचे। घायल को अस्पताल पहुंचाने में मदद किया।
Comments
Post a Comment