Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2020

कोरोना काल में आत्मनिर्भर बनने की दास्तान सुने  शशि से - आवाहन इंडिया और एच सी एल फाउंडेशन

संवाददाता प्रतिमा शर्मा लखनऊ   कोरोना काल में आत्मनिर्भर बनने की दास्तान सुने  शशि से - मैं लखनऊ के सरोजनी नगर ब्लॉक के कल्ली पश्चिम गांव में अपने 5 लोगों के परिवार के साथ रहती थी, मेरे पति एक प्लम्बर है जो दिहाड़ी पर कार्य किया करते थे और मैं आस पास के अपार्टमेंट में घरेलू वर्कर के तौर पर काम करती थी ।  जब कोरोना के चलते मार्च में लॉकडाउन तब अचानक से मेरे पति का रोजगार बन्द हो गया और अपार्टमेंट वालों ने भी घरेलू कार्यो हेतु कोरोना के संक्रमण के चलते काम करने के लिए मना कर दिया । हम दोनों पति पत्नी की आमदनी अचानक से शून्य पर पहुँच गयी और रोजी रोटी की समस्या खड़ी हो गयी, तभी आवाहन इंडिया और एच सी एल फाउंडेशन के सौजन्य से समय की मांग को देखते हुए मास्क बनाने का आईडिया या कह सकते हैं एक उम्मीद की किरण दिखी । अभी तक हमने अपने स्वयं सहायता समूह के माध्यम से 10000 मास्क बनाये हैं जिसमे हमें प्रति मास्क 3 रुपये की आमदनी होती है।  आवाहन इंडिया और एच सी एल फाउंडेशन ने हमारे प्रतिभा को पहचाना हमें वीडियो के माध्यम से मास्क बनाने की ट्रेनिंग दी और हमें कच्चा माल और बने हुए म...

जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने किया नो वर्क, नो पे

संवाददाता शशिकांत उपध्याय बस्ती बस्ती 29 जुलाई  विभिन्न सीएचसी/पीएचसी पर कार्यरत संविदा/ आउटसोर्सिंग के 03 कर्मचारी जाॅच में अनुपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने नो वर्क नो पे के आधार पर उनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है। अनुपस्थित कर्मचारियों में सीएचसी बनकटी में एएनएम जूली वर्मा एवं सुषमा तथा परसरामपुर में स्टाफ नर्स सुमन वर्मा ड्यूटी स्थल पर अनुपस्थित पाये गये।  

भूजल के उचित उपयोग हेतु आमजन मानस की सक्रिय सहभागिता आवश्यक - योगी

शशिकांत उपध्याय, संवाददाता, बस्ती बस्ती: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश सरकार भूजल प्रबन्धन एवं संरक्षण हेतु प्रतिबद्ध है। वे भूजल सप्ताह के समापन अवसर पर वीडियों कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से जनपद के अधिकारियों एवं किसानों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने ने कहा कि इस दिशा में प्रभावी कदम उठाते हुए प्रदेश में भूजल संसाधन की सुरक्षा, संरक्षण, प्रबन्धन एवं नियमन किए जाने के उद्देश्य से उप्र भूगर्भ जल (प्रबन्धन और विनियमन) अधिनियम 2019 लागू किया गया है। उन्होने भूजल सप्ताह के सफल क्रियान्वयन पर सबको बधाई देते हुए कहा कि इस अधिनियम में जहाॅ एक ओर जनउपयोगी पारदर्शी व्यवस्था स्थापित की गयी है वही भूजल प्रदूषण की रोकथाम के भी सख्त प्राविधान किए गये है। उन्होने इस बात पर बल दिया कि भूजल के उचित उपयोग हेतु आमजन मानस की सक्रिय सहभागिता आवश्यक है। जलशक्ति मंत्री डाॅ0 महेन्द्र सिंह ने वीडियो कान्फ्रेन्स के द्वारा कार्यक्रम आरम्भ करते हुए अवगत कराया कि उप्र राज्य में प्राकृति ने भरपूर मात्रा में पानी के श्रोत दिये है लेकिन बेहिसाब ढंग से इस संसाधन के दोहन से कई शहरों और ग्रामीण क्षेत्र...

जिला प्रभारी अजय अज्जू हिंदुस्तानी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना के लिए किया गया हवन

बस्ती भानपुर: हिंदू युवा वाहिनी  तहसील इकाई भानपुर के प्रभारी/ जिला महामंत्री संगठन भैया विनय सिंह के दिशा निर्देश में जिला कोषाध्यक्ष संजय चौधरी के नेतृत्व में आज भानपुर तहसील इकाई के द्वारा बैड़वा समय माता मंदिर पर हिंदू युवा वाहिनी जिला प्रभारी अजय अज्जू हिन्दुस्थानी के कोरोना वायरस के संक्रमण से  पूर्ण रूप से शीघ्र स्वस्थ होने के लिए रामनगर ब्लाक सल्टौआ ब्लाक और तहसील इकाई के कार्यकर्ताओं ने समय माता से प्रार्थना किया और हवन यज्ञ किया जिसमें तहसील अध्यक्ष कुलदीप कुमार "जीवन",तहसील वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय कुमार यादव,तहसील महामंत्री अनिल यादव,तहसील उपाध्यक्ष लवकुश मौर्य,तहसील उपाध्यक्ष बाल जी हिंदू,तहसील मंत्री मिश्रा मौर्या,रामनगर ब्लॉक संयोजक  सुदर्शन सिंह, दिलीप कुमार निषाद,विनोद कुमार निषाद, सोनू कुमार अग्रहरी, श्रवण कुमार चौधरी, राम सागर मौर्य,मनोज मौर्या,राजेश मौर्या,आशुतोष मौर्या,आदि कार्यकर्ता हवन यज्ञ में शामिल हुए.

संदिग्ध परिस्थिति में कुएं में उतराता मिला युवक का शव

  रानू देवी, संवाददाता, बस्ती परशुरामपुर थाना क्षेत्र के धेनुगांवा गांव के पास स्थित एक पुराने कुएं में मंगलवार को एक पचीस वर्षीय युवक का शव उतराता मिला । कुएं में शव की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी और लोगो की भीड़ जमा होने लगी । सूचना पर पहुंची परशुरामपुर पुलिस ने शव को कुएं से निकलवाकर कब्जे में लेकर पहचान कराने में जुट गयी। प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो शव के सिर व शरीर पर गम्भीर चोट के निशान अनहोनी की आशंका जता रहे हैं ।युवक की पहचान अयोध्या जनपद के महराजगंज क्षेत्र के हैदरपुर गांव निवासी राम बहादुर वर्मा पुत्र स्वर्गीय राम गरीब वर्मा के रूप में हुयी जो कि फैजाबाद अपने एक रिश्तेदार के यहां रहकर बिमला वाटर प्लांट साकेतपुरी पर पानी की सप्लाई करता था ।घटना स्थल पर पहुंचे कोतवाल अयोध्या सुरेश पाण्डेय व रानोपाली चौकी प्रभारी अश्वनी प्रताप ने बताया कि मंगलवार की सुबह जब परिजनों को यह प्लांट पर नहीं मिला तब उनके द्वारा रानोपाली पुलिस चौकी अयोध्या में अपहरण की सूचना दी गयी थी व कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया था।        

बस्ती में खुलेंगे भारतीय स्टेट बैंक के दो क्षेत्रीय कार्यालय

शशिकांत उपाध्याय, संवाददाता, बस्ती बस्ती: जिले में भारतीय स्टेट बैंक की दो क्षेत्रीय कार्यालय खुल रहे है। बैंक की शाखाए अब ऋण आवेदन पत्रों को प्रासेस कर अपने क्षेत्रीय आफिस को स्वीकृति या अस्वीकृति के लिए आवेदन पत्र भेजेंगी। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने इन क्षेत्रीय कार्यालयों को शीघ्रताशीघ्र क्रियाशील करने का निर्देश दिया है ताकि शासकीय योजनाओं के ऋण आवेदन पत्रों के निस्तारण में तेजी आ सके। वे पुलिस लाईन सभाागर में उद्योग बन्धु की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में उपस्थित एसबीआई के जिला समन्वयक ने बताया कि जब तक दोनो क्षेत्रीय कार्यालय पूरी तरह सक्रिय नही हो जाते है, तब तक भारतीय स्टेट बैंक की शाखाओं द्वारा कोई लोन प्रार्थना पत्र स्वीकृत और वितरित नही किया जायेंगा। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया है कि दोनों क्षेत्रीय कार्यालय से सम्बद्ध एसबीआई की शाखाओं की सूची लीड बैंक मैनेजर उपलब्ध करायेंगे ताकि ऋण आवेदन पत्रों के निस्तारण की समीक्षा की जा सके। उन्होने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि एसबीआई की नयी व्यवस्था के अनुसार वे तैयारी कर लें। बैठक में यह भी बताया गया कि पंजाब नेशनल ...

श्रावण के दूसरे सोमवार पर हुए जलाभिषेक

प्रतिमा शर्मा, संवाददाता, लखनऊ 13 जुलाई दिन सोमवार को प्रातः5,00 बजे शुभ जलाभिषेक किया गया। ॐ शिव डाक बम कावरिया सेवा समिति की तरफ़ से एवं महंत दिव्यगिरी जी महाराज में अपने सनिध्य में जलाभिषेक करवाया एवं शिव आरती का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ है जलाभिषेक में 2 टीम बनाई गई थी जो 1 कानपुर के भिठुर घाट से एवं 2 सरी माँ गोमती चन्द्रिका देवी जल ले कर आई माँ गोमती के जल से ही सर्वप्रथम शिव जलाभिषेक हुआ फिर माँ गंगा के जल से जलाभिषेक किया गया। वहां आए हुए भक्तों को मास्क एवं सैनिटाइजर भी समिति के तरफ़ से बाटे गए। जलाभिषेक में शामिल भोले राजीव सिंह संरक्षक, भोले जितेन्द्र भास्कर उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश,भोले माग़लासिष सिंह प्रदेश मंत्री,भोले शुभम गुप्ता ऑडिटर उत्तर प्रदेश, भोले गौरव गुप्ता सदस्य, भोले जितेन्द्र शर्मा सदस्य, भोले कमल सदस्य, भोले विनोद सदस्य एवं कई भक्त सदस्य जो मनकामेश्वर मंदिर पे समयनुसार पहुचे।ये जलाभिषेक कोरोना की सभी गाइड लाइन का पालन करते हुए किया गया है। अगले सोमवार पुनः जलाभिषेक होगा।

खनन प्रभावित गाँवों के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों में काम कराए जाएंगे - जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन

शशिकांत उपाध्याय, संवाददाता, बस्ती बस्ती: जिला खनिज फाउंडेशन न्यास के अन्तर्गत खनन प्रभावित 65 गाॅव के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों में 417 कार्य कराये जायेंगे। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। उन्होने बताया कि इस पर 154.30 लाख रूपये की लागत आयेगी। उन्होने बताया कि इसके अन्तर्गत स्कूलों में ब्लैकबोर्ड, बालक एंव बालिका के लिए शौचालय एवं मूत्रालय हैण्डवास की सुविधा विद्यालय की सामान्य मरम्मत, कक्षा में टाइल्स, विद्युतीकरण, वायरिंग बल्ब एवं पंखे, फर्नीचर अतिरिक्त कक्षा कक्ष, किचन सेड, विद्यालय प्रांगण में इण्टरलाकिंग आदि कार्य कराया जायेंगा। उन्होने बताया कि इन कार्यो के लिए प्रथम किस्त के रूप में 60 लाख रूपये निर्गत कर दिया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस पर कार्य प्रारम्भ भी कर दिया है। जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में शासन के मंशा के अनुरूप तहसील सदर एवं हरैया के खनन क्षेत्रोंं में ठेकेदारों से प्राप्त जिला खनन निधि की धनराशि से खनन क्षेत्र के आस-पास के गाॅव में वहाॅ के निवासियों की सुख सुविधा के लिए विकास कार्य कराया जाता है। इसके पूर्व खनन प्रभावित क्षेत्रों...

नोडल अधिकारी शशि भूषण  लाल सुशील ने कोरोना वायरस से जंग के खिलाफ एकजुट होकर प्रयास करने का निर्देश दिया

     संवाददाता शशिकांत उपध्याय बस्ती              बस्ती 11 जुलाई,प्रदेश के दुग्ध आयुक्त एवं जिले के नोडल अधिकारी शशि भूषण  लाल सुशील ने कोरोना वायरस से जंग के खिलाफ एकजुट होकर प्रयास करने का निर्देश दिया है। पुलिस लाइन सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाना अभी भी काफी प्रभावी है। इसलिए इसको बढ़ावा दिए जाने की आवश्यकता है। मास्क लगाने के लिए लोगों को जागरूक करें।उन्होंने कहा कि शासन द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं, लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अपना कार्य करना होगा। प्रत्येक कार्य स्थल पर कोविड हेल्पडेस्क स्थापित कर लोगों को सजग करना होगा। उन्होंने कहा कि इसकी अभी वैक्सीन नही बनी है, इसलिए बचाव ही एकमात्र उपाय हैं।उन्होंने जोर दिया कि गंभीर बीमारियों के लोगों जिसमें 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति, 10 वर्ष से कम आयु के बच्चे, गर्भवती महिलाएं तथा डायबिटीज, कैंसर, टीवी या अन्य बीमारियों से ग्रसित लोगों को कोरोना वायरस से बचाने की विशेष आवश्यकता है। यह संतोष की बात है...

"एक जनपद, एक उत्पाद" योजना के तहत वुड क्राफ्ट फर्नीचर उद्योग चयनित - जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन

रानू देवी, संवाददाता, बस्ती बस्ती: जिले में एक जनपद एक उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में जिला खनिज नीति से फर्नीचर खरीदा जाएगा। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। उन्होंने बताया कि "एक जनपद, एक उत्पाद" योजना के तहत वुड क्राफ्ट फर्नीचर उद्योग चयनित है। इससे संबंधित क्लस्टर सिकंदरपुर में है। उन्होंने बताया कि जिला खनिज नीति से बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा विक्रमजोत, दुबौलिया तथा कुदरहा में 09 परिषदीय विद्यालयों के लिए कक्षा 1 से 5 तक कुल 26 सेट तथा कक्षा 6 से 8 तक 150 सेट,डेस्क और बेंच एक जनपद एक उत्पाद इकाइयों से नियमानुसार खरीदा जाएगा। उन्होंने बताया कि ओडीओपी योजना के समग्र सर्वेक्षण के लिए मुख्य विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। उनकी देखरेख में यह सारा क्रय का कार्य किया जाएगा। इससे एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत स्थापित इकाइयों को बढ़ावा मिलेगा।

प्रवासी श्रमिकों को उनकी क्षमता के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा - जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन

शशिकांत उपाध्याय, संवाददाता बस्ती: कोविड-19 वैश्विक महामारी के दृष्टिगत उत्पन्न विषम परिस्थितियों में जनपद में अन्य प्रदेशों से बड़ी संख्या में वापस अपने घर आए हुए, प्रवासी श्रमिकों को शासन की मंशा के अनुरूप, उनकी कार्यकुशलता के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। उन्होंने बताया कि उद्योग विभाग द्वारा संचालित महत्वपूर्ण प्रशिक्षण योजनाओं सुनारी, टोकरी बुनकर, मोची, कोहारी आदि में प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए नि:शुल्क टूलकिट प्रदान किया जाता है। उन्होंने कहा कि इसमें प्रवासी श्रमिकों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि ऐसे व्यक्ति जो जनपद के मूल निवासी हैं एवं प्रशिक्षण के इच्छुक हो, वह diupmsme.upsdc.gov.in  पर जाकर दिनांक 15 जुलाई 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदक,ग्राम प्रधान/सभासद द्वारा कार्य में संलग्न होने का प्रमाण पत्र, फोटो, आधार, वोटरआईडी या निवास प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक की छाया प्रति, जाति प्रमाण पत्र एवं शपथ पत्र संलग्न कर आवेदन कर सकते हैं। किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमि...

हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने पौधे लगाए

बस्ती: आज हिंदू युवा वाहिनी जनपद बस्ती के तहसील भानपुर के अंतर्गत 108 बाबा वालकेश्वर नाथ शिव मंदिर प्रांगण में आज श्रावण मास के प्रथम सोमवार के अवसर पर हिंदू युवा वाहिनी तहसील अध्यक्ष भानपुर कुलदीप कुमार "जीवन" के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आम अशोक जामुन नीम के 11 पौधे लगाए. कार्यकर्ताओं ने हिंदू युवा वाहिनी बस्ती जनपद के जिला प्रभारी अजय अज्जू हिन्दुस्थानी के दिशा निर्देश पर तहसील अध्यक्ष ने शिव भक्तों से अपने घरों पर भगवान भोलेनाथ जल चढ़ाने के लिए सुझाव एवं निवेदन किया और मंदिर प्रांगण का जायजा लिया साथ में ही तहसील अध्यक्ष जी ने जनपद के 100000 मास्क वितरण संकल्प को आगे बढ़ाते हुए मंदिर प्रांगण व क्षेत्र में लोगों के बीच मास्क का वितरण किया. मंदिर प्रांगण में मुख्य रूप से हिंदू युवा वाहिनी तहसील उपाध्यक्ष लवकुश मौर्य तहसील मंत्री विश्राम मौर्य सदस्य अश्वनी कुमार दिनेश कुमार मुकेश कृष्णदेव मौर्य और मंदिर प्रांगण की साफ सफाई एवं पेड़ पौधों की देखरेख करने वाले बाबा बंसराज दास वह मंदिर पुजारी रामप्रसाद उपस्थित रहे.

ग़ज़ल - डर लगता है

सविता वर्मा "ग़ज़ल" मुझको अब खुशी से डर लगता है लब खुलें तो हंसी से डर लगता है।।  कोई आये न आये गम नही इसका मुझको अब जिंदगी से डर लगता है।। नाम मेरा किसी लब पे हो न हो मुझको अब खुदही से डर लगता है।। बस्तियां उजड़ गयी दिल की यारों अब तो  हर किसी से डर लगता है।। बात करते है वो मतलब से "ग़ज़ल" उनकी इसी बेरुखी से डर लगता है।।

मेडिकल और गोरखनाथ रोड पर चलना मुश्कि

संवाददाता आई सी पी एन सिंह सोलंकी गोरखपुर   गोरखपुर समाचार:- असुरन से मेडिकल कॉलेज रोड के आसपास रहने वालों को इस साल मानसून के आने के बाद से ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस सड़क से जुड़ा नाला बन रहा है इससे दुकानें नीचे हो गई है और जरा देर की बारिश में पानी दुकानों में घुस जाता है। एच.एन.सिंह चौराहे से विष्णु मंदिर तक सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है कॉलोनी की नालियां मुख्य सड़क से नीचे होने की वजह से पानी की निकासी नहीं हो रही है ।इसी तरह गोरखनाथ ओवरब्रिज से थाना गेट तक मलवा नहीं हटने और नाला निर्माण होने से समस्या हो रही है।  

संतकबीरनगर: राजीव यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी आह्वान पत्र को गाँव-गाँव पहुचाएंगे समाजवादी

संतकबीरनगर जिला की धनघटा विधानसभा में  हुई बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी आह्वान पत्र को गांव-गांव तक साइकिल से पहुंचाने के संदेश को जिला अध्यक्ष गौहर अली ने युवा सपा नेता राजीव यादव के नेतृत्व में टोली बनाकर झंडी दिखाकर रवाना किया. इस आह्वान पत्र में समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान जनता के लिए किए गए महत्वपूर्ण विकास कार्यों एवं वर्तमान समय में भारतीय जनता पार्टी की योगी सरकार के दौरान भी समाजवादी पार्टी द्वारा की गई जनता की मदद का उल्लेख किया गया है. इसमें कोरोना संकट के समय में भी समाजवादियों के योगदान का उल्लेख किया गया है. 

गोरखपुर शहर के चक्सा हुसैन सहित शहर के नौ इलाके किये गये सील

  संवाददाता आई.सी.पी.एन. सिंह सोलंकी गोरखपुर गोरखपुर समाचार :-गोरखपुर जिले में तेजी से बढ़ रही संक्रमितों की संख्या में मुश्किलें बढ़ा दी हैं। विभिन्न इलाकों में कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद शहर के 9 इलाके सील कर दिये गये है। पूर्व में सील किये गये 5 इलाकों में 14 दिन तक कोई नया संक्रमित नहीं मिलने पर उन्हें स्वतंत्र कर दिया गया है ।शहर के विभिन्न इलाकों में एक-एक कोरोना संक्रमित पाए जाने पर शाहपुर स्थित आवास विकास कॉलोनी( निकट प्रज्ञा गैस सर्विस), महादेव झारखंडी टुकड़ा नंबर तीन स्थित झरना टोला, बेतियाहाता, पादरी बाजार स्थित मानस विहार कॉलोनी, रमवापुर, फातिमा हॉस्पिटल, तारामंडल रोड स्थित आजाद नगर पूर्वी, चक्सा हुसैन और सुभाष चंद्र बोस नगर के 250 मीटर परिधि में आने वाले क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन तथा 500 मीटर के परिधि क्षेत्र को बफर जोन करते हुए उसे सील कर दिया गया है ।इन इलाकों में प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य नगर निगम और होम डिलीवरी ब्वांय को छोड़कर कोई अन्य नहीं आ-जा सकेगा। साथ ही चित्रगुप्त नगर ,ग्रीन सिटी, ग्राम पिपरही, महादेव झारखंडी टुकड़ा नंबर 3 स्थित पवन विहार, कृष्णा नगर प्र...

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किया अमहट घाट पुल का लोकार्पण

शशिकांत उपाध्याय, संवाददाता बस्ती 30 जून , प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लखनऊ में जिले के अमहट घाट पुल जो बस्ती फैजाबाद मार्ग पर स्थित है का लोकार्पण किया। इसके साथ ही 06 अन्य पुलो के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर सर्किट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में सांसद जगदम्बिका पाल, हरीश द्विवेदी, विधायक दयाराम चौधरी, चन्द्र प्रकाश शुक्ल, रवि सोनकर राधवेन्द्र सिंह, श्याम धनीराम, सतेन्द्र सिंह भोलू, पवन कसौधन, अज्जू हिन्दुस्तानी, प्रमोद पाण्डेय, दिवाकर मिश्रा, राजकुमार शुक्ला, सभासद परमेश्वर शुक्ला, मो0 इद्रीश तथा सेतु निगम के परियोजना प्रबन्धक अशोक कुमार सिंह उपस्थित रहें। परियोजना प्रबन्धक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि अमहट घाट का पुल नाबार्ड योजना के तहत बना है तथा इस पर 7.30 करोड रूपये की लागत आयी है। इसके अलावा 5.22 करोड़ रूपये में दोनेा तरफ पहुच मार्ग तथा स्थल विकास का कार्य किया गया है। इस पुल के बन जाने से शहर से एनएच 28 का सीधा सम्पर्क हो गया है जिससे की शहर में यातायात का दबाव कम हो जायेंगा। जनपद बस्ती में कुआनों नदी पर महादेवा विधान सभा क्षेत्र के बनकटी पिपरपात...