संवाददाता आई.सी.पी.एन. सिंह सोलंकी गोरखपुर
गोरखपुर समाचार :-गोरखपुर जिले में तेजी से बढ़ रही संक्रमितों की संख्या में मुश्किलें बढ़ा दी हैं। विभिन्न इलाकों में कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद शहर के 9 इलाके सील कर दिये गये है। पूर्व में सील किये गये 5 इलाकों में 14 दिन तक कोई नया संक्रमित नहीं मिलने पर उन्हें स्वतंत्र कर दिया गया है ।शहर के विभिन्न इलाकों में एक-एक कोरोना संक्रमित पाए जाने पर शाहपुर स्थित आवास विकास कॉलोनी( निकट प्रज्ञा गैस सर्विस), महादेव झारखंडी टुकड़ा नंबर तीन स्थित झरना टोला, बेतियाहाता, पादरी बाजार स्थित मानस विहार कॉलोनी, रमवापुर, फातिमा हॉस्पिटल, तारामंडल रोड स्थित आजाद नगर पूर्वी, चक्सा हुसैन और सुभाष चंद्र बोस नगर के 250 मीटर परिधि में आने वाले क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन तथा 500 मीटर के परिधि क्षेत्र को बफर जोन करते हुए उसे सील कर दिया गया है ।इन इलाकों में प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य नगर निगम और होम डिलीवरी ब्वांय को छोड़कर कोई अन्य नहीं आ-जा सकेगा। साथ ही चित्रगुप्त नगर ,ग्रीन सिटी, ग्राम पिपरही, महादेव झारखंडी टुकड़ा नंबर 3 स्थित पवन विहार, कृष्णा नगर प्राइवेट कॉलोनी में 14 दिन तक कोई नया कोरोना संक्रमित नहीं मिलने पर वहां का सील खोल दिया गया है ।अब वहां के लोग सामान्य तरीके से कहीं भी आ जा सकेंगे ।
Comments
Post a Comment