संवाददाता शशिकांत उपध्याय बस्ती
बस्ती 29 जुलाई विभिन्न सीएचसी/पीएचसी पर कार्यरत संविदा/ आउटसोर्सिंग के 03 कर्मचारी जाॅच में अनुपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने नो वर्क नो पे के आधार पर उनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है। अनुपस्थित कर्मचारियों में सीएचसी बनकटी में एएनएम जूली वर्मा एवं सुषमा तथा परसरामपुर में स्टाफ नर्स सुमन वर्मा ड्यूटी स्थल पर अनुपस्थित पाये गये।
Comments
Post a Comment