संवाददाता आई सी पी एन सिंह सोलंकी गोरखपुर
गोरखपुर समाचार:- असुरन से मेडिकल कॉलेज रोड के आसपास रहने वालों को इस साल मानसून के आने के बाद से ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस सड़क से जुड़ा नाला बन रहा है इससे दुकानें नीचे हो गई है और जरा देर की बारिश में पानी दुकानों में घुस जाता है। एच.एन.सिंह चौराहे से विष्णु मंदिर तक सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है कॉलोनी की नालियां मुख्य सड़क से नीचे होने की वजह से पानी की निकासी नहीं हो रही है ।इसी तरह गोरखनाथ ओवरब्रिज से थाना गेट तक मलवा नहीं हटने और नाला निर्माण होने से समस्या हो रही है।
Comments
Post a Comment