रानू देवी, संवाददाता, बस्ती
परशुरामपुर थाना क्षेत्र के धेनुगांवा गांव के पास स्थित एक पुराने कुएं में मंगलवार को एक पचीस वर्षीय युवक का शव उतराता मिला । कुएं में शव की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी और लोगो की भीड़ जमा होने लगी । सूचना पर पहुंची परशुरामपुर पुलिस ने शव को कुएं से निकलवाकर कब्जे में लेकर पहचान कराने में जुट गयी। प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो शव के सिर व शरीर पर गम्भीर चोट के निशान अनहोनी की आशंका जता रहे हैं ।युवक की पहचान अयोध्या जनपद के महराजगंज क्षेत्र के हैदरपुर गांव निवासी राम बहादुर वर्मा पुत्र स्वर्गीय राम गरीब वर्मा के रूप में हुयी जो कि फैजाबाद अपने एक रिश्तेदार के यहां रहकर बिमला वाटर प्लांट साकेतपुरी पर पानी की सप्लाई करता था ।घटना स्थल पर पहुंचे कोतवाल अयोध्या सुरेश पाण्डेय व रानोपाली चौकी प्रभारी अश्वनी प्रताप ने बताया कि मंगलवार की सुबह जब परिजनों को यह प्लांट पर नहीं मिला तब उनके द्वारा रानोपाली पुलिस चौकी अयोध्या में अपहरण की सूचना दी गयी थी व कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया था।
Comments
Post a Comment