Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2020

भारतीय भष्ट्राचार अन्वेषण एवं उन्मूलन परिषद द्वारा कोरोना योद्धाओं के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया

पंकज उपाध्याय, संवाददाता, बस्ती भारतीय भष्ट्राचार अन्वेषण एवं उन्मूलन परिषद द्वारा कोरोना योद्धाओं के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया।अध्यक्षता चेयरमैन राजेश चौधरी ने किया। कोरोना महामारी में अपनी जान का परवाह किये बगैर लोगों की सेवा में लगे अधिकारियों के अलावा पुलिसकर्मी, स्वास्थकर्मी, सफाईकर्मीयो का सम्मान किया गया। साथ ही उन्हें मोमेंटो,कलम, डायरी व मास्क देकर सम्मानित किया गया। कोरोना महामारी से देशवासी जूझ रहे हैं ऐसी परिस्थिति में भी अपनी जान की परवाह किए बगैर कोरोना योद्धा लोगों की जान बचाने में लगे हुए हैं। चेयरमैन राजेश चौधरी ने कहा कि  स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी और सफाईकर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर ड्यूटी कर रहे हैं। इनका सम्मान और सहयोग करे। लोगों से लॉकडाउन के पालन साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की। कोरोना योद्धा सम्मान पाने वालो मे सीओ हर्रैया शिव प्रताप सिंह,सीओ कलवारी अनिल कुमार सिंह,थानाधयक्ष कलवारी, थानाधयक्ष दुबौलिया, थानाधयक्ष कप्तानगंज, थानाधयक्ष पैकोलिया, थानाधयक्ष हर्रैया सहित अशोक कुमार मौर्य, देवेन्द्र कुमार, चादनी मौर्य, उमा शर्मा ...

नो वर्क नो पे के आधार पर उनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया

विशेष संवाददाता पंकज उपाध्याय बस्ती बस्ती 21 अगस्त, 19 अगस्त को विभिन्न सीएचसी, पीएचसी पर कार्यरत 07 तथा 20 अगस्त को 08 कर्मचारी जांच में अनुपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने नो वर्क नो पे के आधार पर उनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है। 19 अगस्त को अनुपस्थित पाए गए 03 स्थाई तथा 04 संविदा/आउटसोर्स एवं 20 अगस्त को 02 स्थाई तथा 06 संविदा/आउटसोर्स के कर्मचारी हैं। 19 अगस्त को स्थाई कर्मचारियों में सीएचसी कुदरहा में डॉ० श्याम कृष्ण वैश्य, मुण्डेरवा में एलए संदीप यादव, बहादुरपुर में श्याम जी तिवारी ड्यूटी स्थल पर अनुपस्थित पाये गये। इसी प्रकार संविदा/आउटसोर्स कर्मचारियों में सीएचसी मरवटिया में एलटी आशीष पाण्डेय, विक्रमजोत में आयुष्मान मित्र शिव कुमार, साॅउघाट में एमओआरएसबीके डॉ० माधवी सिंह तथा मुण्डेरवा में बीपीएम संतोष कुमार सिंह ड्यूटी स्थल पर अनुपस्थित पाए गए। इसी क्रम में 20 अगस्त को स्थाई कर्मचारियों में सीएचसी कुदरहाॅ में डाॅ0 श्याम कृष्ण वैश्य, मुण्डेरवा में एलए संदीप यादव ड्यूटी स्थल पर अनुपस्थित पाये गये। इसी प्रकार संविदा/आउटसोर्स कर्मचारियों में सीएचसी मरवटिया मे...

अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के कार्यालय का निरीक्षण किया

 संवाददाता रानू देवी बस्ती बस्ती 21 अगस्त, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने विकास भवन तृतीय तल स्थित अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होने उपस्थिति पंजिका, कार्य विभाजन एवं सेवा पुस्तिका का अवलोकन किया। साथ ही ऑडिट से संबंधित किए गए अनुपालन की स्थिति की समीक्षा भी किया। उन्होने विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों का समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि जिन कार्यों में धनराशि व्यय हो चुकी है। उनमें उपभोग प्रमाण पत्र प्रेषित करते हुए धन की मांग की जाए। जिन कार्यों में टेंडर की कार्रवाई चल रही है। उनमें समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कराते हुए तत्काल कार्य प्रारंभ कराया जाए।  निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका तथा अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिकारी-कर्मचारीगण  उपस्थित रहे।

दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट ने 10 बच्चों को लिया गोद 

शशिकांत उपाध्याय, संवाददाता, बस्ती पूर्वांचल के कई जनपदों में समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए लगातार सहयोग कर रही दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट ने नाबालिक 10 बच्चों को दूध लेकर एक उत्कृष्ट कार्य किया उक्त की जानकारी देते हुए छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि जनपद के 10 नौनिहालों 18 वर्ष के कम उम्र के बच्चों को स्वास्थ्य के साथ-साथ हर स्तर से साथ देते हुए उन्हें मुख्यधारा में जोड़ने का प्रयास किया जाएगा उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार एवं जिला क्षय रोग अधिकारी बस्ती को अनुरोध पत्र दिया गया था अनुरोध पत्र में ट्रस्ट के मनसा को उजागर करते हुए कहा गया था की नौनिहालों को जीवन बनाने के लिए ट्रस्ट सरकार और स्वास्थ्य विभाग का हर स्तर से सहयोग करने को तैयार है जिस के क्रम में जिला क्षय रोग अधिकारी ने ट्रस्ट का चयन करते हुए 10 बच्चों का गोद देने का निर्देश जारी किया है.

पंचायत भवन का भूमि  पूजन कार्य संपन्न कराया-- शिवकुमार सोनकर

 संवाददाता रानू देवी बस्ती ग्राम पंचायत बेरता  विकास खण्ड   परशुरामपुर जनपद बस्ती के प्रधान प्रतिनिधि शिवकुमार सोनकर ने जनता की सुविधा के लिए पंचायत भवन का भूमि  पूजन कार्य संपन्न कराया और कहा कि अति शीध्र कार्य को पूरा कराकर अपने दायित्व का पालन करूगा इस शुभ अवसर पर गाँव के  साधू सरन मिश्रा, दुर्गा प्रसाद मिश्रा, शिव बरन, सोहन लाल, पारस,  रामतेज, सुनिल,  विनोद कालू आदि  गाँव के बहुत से लोग मौजूद रहे l

वजूद

डॉ अंजना कुमार कानपुर वजूद *** भीड़ में अपनों से जो जुदा हो गया आदमी अक्सर वही तन्हा हुआ शीशा एक अक्स को वो संभाले भी कैसे उसका कर उसके वजूद से सस्ता हुआ होता है दिल मेरा बेचैन होकर शहर का हर वाक्या धुआं  हुआ तोडेंगे हम कब इन ख्वाबों की ताबीर को धोखे में है जमाना हर इंसान झूठा हुआ वक़्त को लग गई नजर किसकी आज औंधे मुंह है वह गिरा हुआ रोटियां नसीब ना हो सकी बच्चों को चेहरे की शिकन का आंसुओं से रिश्ता हुआ।

48 क्षेत्रों को कन्टेनमेन्ट जोन से मुक्त कर दिया गया है

 संवाददाता शशिकांत उपाध्याय बस्ती बस्ती 17 अगस्त ), अपर जिला मजिस्ट्रेट/अपर जिलाधिकारी रमेश चन्द्र ने बताया है कि 16 अगस्त 2020 से 48 क्षेत्रों को कन्टेनमेन्ट जोन से मुक्त कर दिया गया है तथा यहाॅ पर तैनात अधिकारियो-कर्मचारियों को कार्यमुक्त कर दिया गया है। उन्होने बताया कि इन क्षेत्रों में पिछले 14 दिनों में कोरोना का कोई पाजिटिव केस नही आया है उन्होने बताया कि कलेक्टेट कार्यालय, पिकौरा बक्श बाबा की कुटी रौता चैराहा, ग्राम असरफपुर गंगौरी, श्रीपालपुर, सेल्हरा, चईयाबारी निकट पब्लिक लाॅज, ग्राम श्रीपालपुर वाल्टरगंज, रूद्रपुर, ग्राम कबराडिहवा, ग्राम मनवाॅ, ग्राम सुपेलवाॅ, ग्राम जगदीश वाल्टरगंज, ग्राम कोडरा पाण्डेय छितावर करनपुर, ग्राम जामडीह, ग्राम बोदवल बाजार, ग्राम कटहापुर, ग्राम छितौनी सण्डा, ग्राम मूडघाट गाॅधी नगर, ग्राम सेमरा चिगन, बडेवन गनेशपुर, ग्राम तिधरा पडिंत, ग्राम बेईली, ग्राम हंसपुर, ग्राम रधउपुर, लालगंज बस्ती, लालगंज बनकटी, हवेली खास, महुआरी मझौआमीर, परसा कुदरहा, ग्राम सन्तपुर उर्फ गदहाखोर, सुअरहाॅ कला, ग्राम जगदीशपुर टिकरिया, काली मन्दिर वाल्टरगंज, ग्राम महसो, बासगाॅव अज...

'माँ'

स्मिता श्रीवास्तव लखनऊ 'माँ' 'विचारों का प्रवाह बहाकर फिर ले गया, अतीत के उसी तट की ओर जहाँ था हरा-भरा एक विशाल वृक्ष,,, 'अपने तन में तुम्हारे अंकुरण का  अहसास होते ही, तिनका-तिनका जोड़कर बनाया मैंने हर्षित मन से एक अंकुरक,, मेरे जीवन में तुम्हारा प्रवेश होते ही,,, भूख तुम्हे छू भी न पाए इसी उद्देश्य को लेकर, अपनी सारी इच्छाओं को प्रतिबंधित कर, अपने अहं का उत्सादन कर निकल पड़ी थी घोंसले से, घर-घर जाकर दाना लाकर डालती तुम्हारे चोंच में कि भूख तुम्हे छू भी न पाए अपने पंखों को समेटे हुए तुम्हारे पंख आने के इंतजार में बिताए जाने कितने उलझन  के क्षण मैंने,, परन्तु मैं प्रसविनी मेरा ममत्व सोच भी न पाया कि पंख आने पर तो उड़ जाओगे, ममता तो नहीं चाहती अपने प्रेम की कीमत, फिर भी आशान्वित थी मैं कि  मेरी जीवन सन्ध्या में  रोशनी की दीप जलाओगे''' मेरी ढल चुकी आँखों को  प्रकाश का दीपक दिखाओगे...

मंडलायुक्त अनिल कुमार सागर, आईजी अनिल राय, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन तथा पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने जनपद वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दिया

 संवाददाता शशिकांत उपाध्याय बस्ती बस्ती 14 अगस्त , मंडलायुक्त अनिल कुमार सागर, आईजी अनिल राय, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन तथा पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने जनपद वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए उनके सुख एवं समृद्धि की कामना किया है। प्रभारी जिलाधिकारी/सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका ने बताया है कि गृह मंत्रालय भारत सरकार तथा उ0प्र0 शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार 15 अगस्त को प्रातः 09.00 बजे सरकारी एंव गैर सरकारी ईमारतो पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेंगा, राष्ट्रगान होंगा तथा संकल्प लिया जायेंगा। उन्होने बताया कि पूर्व में ध्वजारोहण का समय प्रातः 08.00 बजे था, जिसे बदल कर अब प्रातः 09.00 बजे कर दिया गया है। उन्होने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव के लिए भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों का कडाई से पालन सुनिश्चित किया जाय। विद्यार्थियों, कोविड-19 के योद्धाओं जैसे चिकित्सको, स्वास्थ्य कर्मियों, स्वच्छता कर्मियों एंव कोरोना से स्वस्थ हुए व्यक्तियों को आनलाईन आमंत्रित किया जा सकता है।  उन्होने कहा कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत ...

मंत्री जय प्रताप सिंह ने विकास भवन बस्ती में स्थित कोरोना वायरस के एकीकृत कमाण्ड सेण्टर एवं कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण

विशेष संवाददाता पंकज उपाध्याय बस्ती बस्ती।। प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह ने विकास भवन स्थित कोरोना वायरस के एकीकृत कमाण्ड सेण्टर एवं कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। यहाँ के व्यवस्थाओं पर उन्होने संतोष व्यक्त किया। इसकी प्रभारी सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका ने बताया कि इस कमाण्ड सेण्टर से प्रत्येक दिन होम आईसोलेशन तथा कोविड अस्पताल में भर्ती सभी मरीजो से व्यवस्थाओ एवं सुविधाओ के बारे में फोन करके फीडबैक लिया जाता है। मरीजो को विशेषज्ञो द्वारा काउन्सलिंग की जाती है। इस कमाण्ड सेण्टर में सभी कोरोना पेसेन्ट का विस्तृत विवरण उपलब्ध है। प्रभारी जिलाधिकारी/सीडीओ ने बताया कि डाॅ0 राकेश मणि द्वारा 102 एवं 108 एंबुलेन्स की व्यवस्था मरीजो के लिए की जाती है। प्रत्येक ब्लाक पर 02-02 एंबुलेन्स आवंटित कर दी गयी है। उन्होने बताया कि अर्थ एवं संख्याधिकारी टीपी गुप्ता द्वारा सभी प्रकार की सूचनाओं को एकत्र कर शासन को प्रेषित किया जाता है। उन्होने कमाण्ड सेण्टर में उपस्थित अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों का परिचय देते हुए उनके द्वारा सम्पादित किये जा रह...

जिले के कलवारी थाना क्षेत्र में हुआ खूनी संघर्ष, एक की हुई मौत

पंकज उपाध्याय, संवाददाता, बस्ती कलवारी थाना क्षेत्र के धोबहट गांव में दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर रविवार को खूनी संघर्ष में इलाज के दौरान जिला अस्पताल में एक की मौत हो गई वहीं चार लोग घायल हुए हैं। घटना की सूचना पर पहुं!ची कलवारी पुलिस जांच में जुटी हुई है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। जानकारी के मुताबिक धोबहट गांव निवासी राजेश यादव पुत्र दलसिंह और गांव के जगदीश यादव के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी, जिसमें आज सुबह टाण्डा पुल के पास दोनों पक्षों में मारपीट जमकर हुई। मौके पर पहुँची कलवारी पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुँचाया। जिसमे घायल राजेश यादव को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सतर्कता को लेकर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वहीं घटना के बाद मृतक राजेश यादव के घर पर बड़ी संख्या में करीबी पहुंचकर परिजनों को ढाढ़स बंधा रहे हैं। वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

जिलाधिकारी की पहल पर समाप्त हुई समाजसेवी राना दिनेश प्रताप सिंह की भूख हड़ताल

शशिकांत उपाध्याय, संवाददाता, बस्ती बस्ती। दो दिनों से चल रहा समाजसेवी राना दिनेश प्रताप सिंह का भूख हड़ताल कल देर शाम जिलाधिकारी की पहल पर समाप्त हो गया। प्रभारी डीएम सरनजीत ब्रोका ने अनशनकारी राना की मांगों को सन्दर्भित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अनुरोध पत्र भेजा है। कल शाम उपजिलाधिकारी सदर आशाराम वर्मा और विधायक महादेवा रवि सोनकर जिलाधिकारी का पत्र लेकर अनशन स्थल जयशक्ति आश्रम पहुच श्री राना को आश्वस्त किया कि शासन-प्रशासन अज्जू के परिजनों की हर सम्भव सहायता करेगा। विधायक ने अपने निजी स्रोतों से भी आर्थिक मदद का भरोसा जताया। प्रभारी जिलाधिकारी सीडीओ सरनजीत ब्रोका और अपर जिलाधिकारी रमेश चंद्र ने विधायक रवि सोनकर की उपस्थिति में राना से दूरभाष पर वार्ता कर आमरण अनशन समाप्त करने का अनुरोध करते हुए भरोसा दिया कि मांगो को पूर्ण कराने की पूरी कोशिश होगी। इसके पहले दिन में तहसीलदार सदर और कोतवाल द्वारा भारी पुलिसिया लाव लश्कर के साथ अनशन स्थल जाकर जिला प्रशासन की तरफ से चली घण्टों वार्ता विफल हो जाने के कारण अभी बैरंग वापस चले गए थे। विदित हो कि कोरोना संक्रमण से गत 31 जुलाई को अ...

तालाब में डूबने से अधेड़ की मौत

रानू देवी, संवाददाता, बस्ती बस्ती जिले के थाना परशुरामपुर के अंतर्गत तालाब में डूबकर एक व्यक्ति की हुई मौत। हैदराबाद गांव निवासी 50 वर्षीय जगराम कनौजिया की सिकंदरपुर के तालाब में डूबकर मौत हो गई। बुधवार सुबह सात बजे सरयू नदी के बाढ़ के पानी से भरे तालाब के पास शौच के लिए गए थे। पैर फिसलने से वह डूब गए। शव बहकर गोंडा जनपद के नबाबगंज थानाक्षेत्र के खड़ौवा के पास उतराया मिला । सूचना पर पहुंची नवाबगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी।

अनुपस्थित कर्मचारियों का नो वर्क नो पे के आधार पर एक दिन का वेतन काटने का निर्देश

पंकज उपाध्याय, संवाददाता, बस्ती बस्ती: 04 अगस्त को  विभिन्न सीएचसी/पीएचसी पर कार्यरत 08 कर्मचारी जांच में अनुपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने नो वर्क नो पे के आधार पर उनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है। अनुपस्थित पाए गए, 02 स्थाई तथा 06 संविदा /आउटसोर्सिंग के कर्मचारी हैं। स्थाई कर्मचारियों में सीएचसी सल्टौआ में जेए आशुतोष दुबे तथा एमओ संतोष कुमार ड्यूटी स्थल पर अनुपस्थित पाये गये। इसी प्रकार संविदा/आउटसोर्सिंग कर्मचारियों में सीएचसी सल्टौआ में पीएचवाईएसओ राजेश कुमार, स्टाफ नर्स शशि प्रभा, गरिमा श्रीवास्तव, परसरामपुर में सीएचओ सतीश उपाध्याय, मरवटिया में डीपीटी- आरबीएसके राम सकल तथा भानपुर में सीएचओ संजना सिंह ड्यूटी स्थल पर अनुपस्थित पाए गए।

बाढ़ के दौरान पका-पकाया भोजन का पैकेट वितरित न किया जाए - जिलाधिकारी

रानू देवी, संवाददाता, बस्ती बस्ती: जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि बाढ़ के दौरान पका-पकाया भोजन का पैकेट वितरित न किया जाए। शासनादेश के अनुसार केवल खाद्यान्न पैकेट ही वितरित किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि बरसात के दौरान एवं गर्मी के कारण पके- पकाए भोजन का पैकेट खराब हो सकता है। इसलिए बाढ़ प्रभावित लोगों को सूखा राशन का पैकेट वितरित किया जाए।

लापता बच्चे को उसकी माँ से मिलवाया

शशिकांत उपाध्याय, संवाददाता, बस्ती आज दिनांक 5 .8. 2020 को क्षेत्र भ्रमण के दौरान मूडघाट चौराहे पर एक 5 वर्ष का लड़का लावारिस हालत में घूमता हुआ पाया गया जिससे उसका नाम पता पूछा गया तो नहीं बता पा रहा था जिस के संबंध में प्रचार प्रसार कराया गया तो ज्ञात हुआ कि उक्त लड़के का नाम शुभम पुत्र कमलेश गुप्ता निवासी विक्रमजोत खदम सराय थाना छावनी जनपद बस्ती है जो अपने मां के साथ कटरा पानी टंकी के पास अपने मामा के घर रक्षाबंधन त्यौहार पर दिनांक 3 8 2020 को आया था तथा भटक गया था परिजनों को सूचना करा कर उसके मां विमला देवी पत्नी कमलेश निवासी खदम सराय थाना छावनी जनपद बस्ती को सुपुर्द किया गया उप निरीक्षक विनोद कुमार यादव चौकी प्रभारी बड़ेबन कटरा थाना कोतवाली जनपद

5 लाख का चेक प्रदेश प्रभारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने सौपा

 संवाददाता रानू देवी बस्ती       हिंदू युवा वाहिनी के मुख्य संरक्षक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ के निर्देश के क्रम में हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी  राघवेंद्र प्रताप सिंह  आज जिला प्रभारी स्व: अज्जू हिंदुस्थानी के घर आए स्व: अज्जू भैया को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतृप्त परिवार को यह दुख सहन करने का संबल मिलने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए  मुख्यमंत्री  का संदेश भी सुनाएं। हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश इकाई के तरफ से 5 लाख का चेक स्वर्गीय अज्जू भैया के बच्चे के भविष्य की हर संभव सहयोग का आश्वासन संगठन की तरफ से तथा प्रदेश सरकार की तरफ से दिए स्व: अज्जू भैया की पत्नी को सरकारी नौकरी का आश्वासन  मुख्यमंत्री  की तरफ से दिए बस्ती के सांसद हरीश दिदेदी  ने स्वर्गीय अज्जू भैया के पिता को तात्कालिक राहत के रूप में रुपया 100000 नगद की सहायता राशि भेंट किया तथा उनके बच्चों की निशुल्क शिक्षा केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश हेतु आश्वस्त किया  प्रदेश प्रभारी  के साथ प्रदेश संयोजक प्रदेश अध्यक्ष डॉ राक...

पूर्व जिलाध्यक्ष अज्जू हिन्दुस्थानी (अजय श्रीवास्तव) अब हम लोगों के बीचनही रहे-शशि कांत

संवाददाता  शशि कांत उपाध्याय बस्ती हिन्दू युवा वाहिनी के प्रभारी रहे पूर्व जिलाध्यक्ष अज्जू हिन्दुस्थानी (अजय श्रीवास्तव) का निधन पीजीआई लखनऊ में हो गया है।              अज्जू हिंदुस्थानी 20 जुलाई को कोरोना पॉज़िटिव पॉये जाने के बाद से ही संजय गांधी पीजीआई लखनऊ में वेंटिलेटर पर थे। 46 वर्षीय अज्जू हिंदुस्थानी को स्व.विष्णु दत्त ओझा ने हिन्दू युवा वाहिनी से जोड़ा था। अपनी निष्ठा और योगी में अगाध श्रद्धा के साथ अज्जू हिंदुस्थानी ने संगठन को बस्ती में नई धार दिया।      सांगठनिक रूप से कुशल अज्जू ने स्व.ओझा के बाद संगठन को न केवल मजबूत बनाया बल्कि नया तेवर भी दिया। योगी के अति प्रिय रहे अज़्ज़ु हिंदुस्थानी का असमय निधन उनके परिवार के साथ ही संगठन की भी बड़ी क्षति मानी जा रही है। भाजपा सहित तमाम राजनैतिक दलों ,सामाजिक संगठनों ने श्रद्धांजलि देते हुए अपूरणीय क्षति बताया है ।  

बारिश के साथ बढ़ी सर्पदंश की घटनाएं, कैसे बरतें सावधानी

बहादुरपुर प्रभारी चिकित्साधिकारी पवन वर्मा बारिश के साथ बढ़ी सर्पदंश की घटनाएं, कैसे बरतें सावधानी  बरिस व उमस भरी गर्मी से जहरीले जीव जंतु व्याकुल होकर घरों में घुसने लगे हैं और लोग आये दिन उनका शिकार हो रहे हैं। बरसात के दिनों में ग्रामीण क्षेत्र में सर्पडंस के शिकार लोगों की संख्या काफी बढ़ गई है। बस्ती जिले में जुलाई माह में दर्जनों की संख्या में लोगों की सर्पडंस से मौत हो गई है। सर्पडंस जैसी घटनाओं में लोग अक्सर समय पर पीड़ित को उपचार उपलब्ध कराने की जगह झाडफ़ूंक में समय खराब कर रहे हैं। जब तक पीडि़त को उपचार उपलब्ध कराया जाता है, तब तक देर हो चुकी होती है। कई मामलों में स्थानीय स्तर पर इलाज कराने से सही उपचार में देरी होने से भी सर्पदंश पीड़ितों की जान जा रही है। बरसात में क्यों बढ़ जाती है सर्पडंस की घटनाए सांप जमीन के नीचे बिल बनाकर रहता है, लेकिन बारिश का मौसम अकसर सांप के लिए मुसीबत लेकर आती है। खेत खलिहान में बारिश का पानी भर जाने से सांप गांवों के तरफ रुख कर दिए हैं। वह खपरैल, घासफूस के मकान, लकड़ी के ढेर सहित अन्य सुरक्षित स्थानों पर बैठ जाते हैं, इन्हीं जगहों पर सर्प के ड...