संवाददाता शशिकांत उपाध्याय बस्ती
बस्ती 17 अगस्त ), अपर जिला मजिस्ट्रेट/अपर जिलाधिकारी रमेश चन्द्र ने बताया है कि 16 अगस्त 2020 से 48 क्षेत्रों को कन्टेनमेन्ट जोन से मुक्त कर दिया गया है तथा यहाॅ पर तैनात अधिकारियो-कर्मचारियों को कार्यमुक्त कर दिया गया है। उन्होने बताया कि इन क्षेत्रों में पिछले 14 दिनों में कोरोना का कोई पाजिटिव केस नही आया है उन्होने बताया कि कलेक्टेट कार्यालय, पिकौरा बक्श बाबा की कुटी रौता चैराहा, ग्राम असरफपुर गंगौरी, श्रीपालपुर, सेल्हरा, चईयाबारी निकट पब्लिक लाॅज, ग्राम श्रीपालपुर वाल्टरगंज, रूद्रपुर, ग्राम कबराडिहवा, ग्राम मनवाॅ, ग्राम सुपेलवाॅ, ग्राम जगदीश वाल्टरगंज, ग्राम कोडरा पाण्डेय छितावर करनपुर, ग्राम जामडीह, ग्राम बोदवल बाजार, ग्राम कटहापुर, ग्राम छितौनी सण्डा, ग्राम मूडघाट गाॅधी नगर, ग्राम सेमरा चिगन, बडेवन गनेशपुर, ग्राम तिधरा पडिंत, ग्राम बेईली, ग्राम हंसपुर, ग्राम रधउपुर, लालगंज बस्ती, लालगंज बनकटी, हवेली खास, महुआरी मझौआमीर, परसा कुदरहा, ग्राम सन्तपुर उर्फ गदहाखोर, सुअरहाॅ कला, ग्राम जगदीशपुर टिकरिया, काली मन्दिर वाल्टरगंज, ग्राम महसो, बासगाॅव अजगरा, बाघी बगही लालगंज, ग्राम संसारपुर, ढोरिका, गनवरिया कला, चयनपुरवाॅ पुरानी बस्ती, करनपुर वाल्टरगंज, ग्राम दरियापुर, गनेशपुर, ग्राम कलवारी, बोदवल, कुसमौर, ग्राम तरेता, सोनहा बाजार भानुपर को कन्टेनमेन्ट जोन से मुक्त किया गया है। उन्होने बताया कि 15 नये कन्टेनमेन्ट जोन घोषित किए गये हैं। ग्राम बघाडी बनकटी, गावगोडिया, ग्राम पेदा शिवपुर, ग्राम रामनगर, तुरकिया रहमतगंज, ग्राम उमरी अहरा, शंकर सदन मालवीय रोड़, ग्राम पिकौरा लाला सिकन्दरपुर, ग्राम खीरीघाट मिश्रौलिया, बरगदवा मड़वानगर, ग्राम हंसराजपुर छावनी, ग्राम नयी दुनिया छावनी, अखण्डपुर भुअरिया, ग्राम थडौला लालगंज, ग्राम रमवापुर गौर, को नया कन्टेन्मेन्ट जोन बनाया गया है।
Comments
Post a Comment