रानू देवी, संवाददाता, बस्ती
बस्ती: जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि बाढ़ के दौरान पका-पकाया भोजन का पैकेट वितरित न किया जाए। शासनादेश के अनुसार केवल खाद्यान्न पैकेट ही वितरित किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि बरसात के दौरान एवं गर्मी के कारण पके- पकाए भोजन का पैकेट खराब हो सकता है। इसलिए बाढ़ प्रभावित लोगों को सूखा राशन का पैकेट वितरित किया जाए।
Comments
Post a Comment