भारतीय भष्ट्राचार अन्वेषण एवं उन्मूलन परिषद द्वारा कोरोना योद्धाओं के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया
पंकज उपाध्याय, संवाददाता, बस्ती
भारतीय भष्ट्राचार अन्वेषण एवं उन्मूलन परिषद द्वारा कोरोना योद्धाओं के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया।अध्यक्षता चेयरमैन राजेश चौधरी ने किया। कोरोना महामारी में अपनी जान का परवाह किये बगैर लोगों की सेवा में लगे अधिकारियों के अलावा पुलिसकर्मी, स्वास्थकर्मी, सफाईकर्मीयो का सम्मान किया गया। साथ ही उन्हें मोमेंटो,कलम, डायरी व मास्क देकर सम्मानित किया गया। कोरोना महामारी से देशवासी जूझ रहे हैं ऐसी परिस्थिति में भी अपनी जान की परवाह किए बगैर कोरोना योद्धा लोगों की जान बचाने में लगे हुए हैं। चेयरमैन राजेश चौधरी ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी और सफाईकर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर ड्यूटी कर रहे हैं। इनका सम्मान और सहयोग करे। लोगों से लॉकडाउन के पालन साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की। कोरोना योद्धा सम्मान पाने वालो मे सीओ हर्रैया शिव प्रताप सिंह,सीओ कलवारी अनिल कुमार सिंह,थानाधयक्ष कलवारी, थानाधयक्ष दुबौलिया, थानाधयक्ष कप्तानगंज, थानाधयक्ष पैकोलिया, थानाधयक्ष हर्रैया सहित अशोक कुमार मौर्य, देवेन्द्र कुमार, चादनी मौर्य, उमा शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment