शशिकांत उपाध्याय, संवाददाता, बस्ती
पूर्वांचल के कई जनपदों में समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए लगातार सहयोग कर रही दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट ने नाबालिक 10 बच्चों को दूध लेकर एक उत्कृष्ट कार्य किया उक्त की जानकारी देते हुए छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि जनपद के 10 नौनिहालों 18 वर्ष के कम उम्र के बच्चों को स्वास्थ्य के साथ-साथ हर स्तर से साथ देते हुए उन्हें मुख्यधारा में जोड़ने का प्रयास किया जाएगा उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार एवं जिला क्षय रोग अधिकारी बस्ती को अनुरोध पत्र दिया गया था अनुरोध पत्र में ट्रस्ट के मनसा को उजागर करते हुए कहा गया था की नौनिहालों को जीवन बनाने के लिए ट्रस्ट सरकार और स्वास्थ्य विभाग का हर स्तर से सहयोग करने को तैयार है जिस के क्रम में जिला क्षय रोग अधिकारी ने ट्रस्ट का चयन करते हुए 10 बच्चों का गोद देने का निर्देश जारी किया है.
Comments
Post a Comment