शशिकांत उपाध्याय, संवाददाता, बस्ती
आज दिनांक 5 .8. 2020 को क्षेत्र भ्रमण के दौरान मूडघाट चौराहे पर एक 5 वर्ष का लड़का लावारिस हालत में घूमता हुआ पाया गया जिससे उसका नाम पता पूछा गया तो नहीं बता पा रहा था जिस के संबंध में प्रचार प्रसार कराया गया तो ज्ञात हुआ कि उक्त लड़के का नाम शुभम पुत्र कमलेश गुप्ता निवासी विक्रमजोत खदम सराय थाना छावनी जनपद बस्ती है जो अपने मां के साथ कटरा पानी टंकी के पास अपने मामा के घर रक्षाबंधन त्यौहार पर दिनांक 3 8 2020 को आया था तथा भटक गया था परिजनों को सूचना करा कर उसके मां विमला देवी पत्नी कमलेश निवासी खदम सराय थाना छावनी जनपद बस्ती को सुपुर्द किया गया उप निरीक्षक विनोद कुमार यादव चौकी प्रभारी बड़ेबन कटरा थाना कोतवाली जनपद
Comments
Post a Comment