मंडलायुक्त अनिल कुमार सागर, आईजी अनिल राय, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन तथा पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने जनपद वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दिया
संवाददाता शशिकांत उपाध्याय बस्ती
बस्ती 14 अगस्त , मंडलायुक्त अनिल कुमार सागर, आईजी अनिल राय, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन तथा पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने जनपद वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए उनके सुख एवं समृद्धि की कामना किया है। प्रभारी जिलाधिकारी/सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका ने बताया है कि गृह मंत्रालय भारत सरकार तथा उ0प्र0 शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार 15 अगस्त को प्रातः 09.00 बजे सरकारी एंव गैर सरकारी ईमारतो पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेंगा, राष्ट्रगान होंगा तथा संकल्प लिया जायेंगा। उन्होने बताया कि पूर्व में ध्वजारोहण का समय प्रातः 08.00 बजे था, जिसे बदल कर अब प्रातः 09.00 बजे कर दिया गया है। उन्होने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव के लिए भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों का कडाई से पालन सुनिश्चित किया जाय। विद्यार्थियों, कोविड-19 के योद्धाओं जैसे चिकित्सको, स्वास्थ्य कर्मियों, स्वच्छता कर्मियों एंव कोरोना से स्वस्थ हुए व्यक्तियों को आनलाईन आमंत्रित किया जा सकता है। उन्होने कहा कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत इस वर्ष मानव श्रृखला, प्रभात फेरी, खेल-कूद, समस्त शिक्षण संस्थाओं में वाद-विवाद, निबन्ध एवं लेखन प्रतियोगिताए, जिला कारागार में कैदियों द्वारा वृक्षारोपण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, मरीजो को फल आदि का वितरण, ओपेन पेन्टिंग प्रतियोगिता, सामूहिक मार्च फास्ट, सार्वजनिक सभा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित रहेंगा।अपर आयुक्त प्रशासन, बस्ती ने बताया है कि 15 अगस्त को आयुक्त कार्यालय पर प्रातः 09.00 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेंगा, राष्ट्रगान होगा एंव संकल्प लिया जायेंगा।
Comments
Post a Comment