संवाददाता रानू देवी बस्ती
ग्राम पंचायत बेरता विकास खण्ड
परशुरामपुर जनपद बस्ती के प्रधान प्रतिनिधि शिवकुमार सोनकर ने जनता की सुविधा के लिए पंचायत भवन का भूमि पूजन कार्य संपन्न कराया और कहा कि अति शीध्र कार्य को पूरा कराकर अपने दायित्व का पालन करूगा इस शुभ अवसर पर गाँव के साधू सरन मिश्रा, दुर्गा प्रसाद मिश्रा, शिव बरन, सोहन लाल, पारस, रामतेज, सुनिल, विनोद कालू आदि गाँव के बहुत से लोग मौजूद रहे l
Comments
Post a Comment