पंकज उपाध्याय, संवाददाता, बस्ती
दुबौलिया बस्ती। दुबौलिया ब्लॉक प्रमुख गीता यादव ने संविलियन विद्यालय बैरागल के बच्चों में दो -दो जोड़ी निःशुल्क ड्रेस का वितरण की। ड्रेस मिलने से बच्चों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। ब्लॉक प्रमुख गीता यादव ने बैरागल विद्यालय पर आजीविका मिशन योजना अन्तर्गत स्वयं सहायता समूहों से बनाये गये ड्रेस का वितरण की। इस दौरान विद्यालय के 115 बच्चों को दो-दो जोड़ी ड्रेस मिलने से बच्चों के चेहरे खुशी छा गई। प्राथमिक विद्यालय कटरिया प्रथम 102 एंव द्वितीय मे 90 मे छात्र छात्राओं को ड्रेस वितरित किया गया। ड्रेस मिलने से बच्चों में खुशी देखने को मिली। ब्लॉक प्रमुख गीता यादव ने कहा कि कायाकल्प योजना के तहत ग्राम पंचायत से विद्यालयों में टायल्स, शौचालय सहित सौन्दरीकरण कार्य किया जा रहा है। आजीविका मिशन से स्वयं सहायता समूहों द्वारा बच्चों को ड्रेस तैयार करने के लिए रोजगार मिला है। खण्ड शिक्षा अधिकारी राम बहादुर वर्मा ने कहां बच्चों को सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाएं बच्चों को दी जा रही है। बच्चों को एमडीएम से कन्वर्जन कास्ट की धनराशि खाते में दिया जा रहा है। वही खाद्यान्न का वितरण किया गया। पाठ्य पुस्तक बच्चों को देकर आनलाइन शिक्षको द्वारा पढ़ाया जा रहा है। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राजेश यादव, कन्हैया यादव, सहायक विकास अधिकारी (आई0एस0बी0), बी0एम0 एम0 पवन तिवारी, नवी हुसैन, शैलेन्द्र गोस्वामी, बीरेन्द्र कुमार यादव, प्रधानाध्यापक अरविन्द्र कुमार सिंह, रमेश चौरसिया, विनोद कुमार यादव, संदीप यादव व प्रवन्ध समिति के सदस्य मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment