एच. पी. एम. निजी औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान,मखौडा धाम-बस्ती के परिसर में बाबा विश्वकर्मा महाराज का पूजा पाठ मनाया गया
संवाददाता रानू देवी बस्ती
एच. पी. एम. निजी औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान,मखौडा धाम-बस्ती के परिसर में बाबा विश्वकर्मा महाराज का पूजा पाठ पंडित सुरेश चन्द्र पांडेय के द्रारा मनाया गया, जिसमे कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सामाजिक दुरी का पालन किया गया, उक्त कार्यक्रम में एच. पी. एम. निजी औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान,मखौडा धाम-बस्ती के प्रबन्धक अनिल कुमार दुबे, प्रधानाचार्य सुमित्रा नन्दन पाठक, महेश तिवारी, सच्चिदानन्द उपाधयाय, रमाकान्त पांडेय, शिवनाथ वर्मा आदि लोग मौजूद रहे
Comments
Post a Comment