शशिकांत उपाध्याय, संवाददाता, बस्ती
बस्ती 01 सितम्बर 2020: जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के निर्देशन एवं एसडीएम हरैया के नेतृत्व में आज परशुरामपुर थाना अन्तर्गत ग्राम सेवरा,बरहपुर पाण्डेय तथा थाना छावनी के धुसैनिया बाबू में मुखबीर की सूचना पर दबिश दिया गया। दबिस के दौरान 60 कुन्तल लहन व लगभग 20 लीटर अवैध शराब तथा शराब बनाने का उपकरण बरामद किया गया। लहन को मौके पर ही नष्ट करा दिया गया। दबिश के दौरान आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -2 संजय कुमार, प्रधान आबकारी सिपाही संजय शाही, आबकारी सिपाही आनंद पाण्डेय, सुरेन्द्र यादव शामिल रहे।
Comments
Post a Comment