डा.अनिल श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य(राज्यसरकार द्वारा सम्मानित)
भारतीय संसद/विधान सभा मे जनता का प्रतिधित्व करने वाले विधायक /सांसद कम से कम परास्नातक(,पोस्ट ग्रेजुएट)होगे तो कम से कम कैबिनेट भी उच्च योग्यताधारी ही बनेगे,और संविधान मे प्राविधान हो कि जो मंत्री जिस विभाग का जिम्मा ले उसे उस विभाग की मौलिक /न्यूनतम जानकारियां हो!!,यानी कि उस कैबिनेट मिनिस्टर को सम्बन्धित विभाग के बिषय मे प्रशिक्षण प्राप्त हो या विभागीय परीक्षा उत्तीर्ण करें जिससे आने वाले समय मे भारतीय संसद किसी एक की राय का पिछलग्गू न बन कर सोच समझ कर सदन मे अपने विचार रखे,और देश की नई तश्वीर बने।
Comments
Post a Comment