आईं.सी.पी.यन.सिंह सोलंकी, ब्यूरो चीफ सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश के आवाहन पर दिनांक-27-10-2020 को कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए एक दिवसीय धरना रानी लक्ष्मी बाई पार्क नगर निगम गोरखपुर में किया जायेगा. मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार को जिलाधिकारी गोरखपुर के माध्यम से जनवरी 2020 से फीज महंगाई भत्ता /महंगाई राहत को बहाल करने राशिकृत धनराशि की कटौती जो 98 माह में पूरी हो जाती है इसे 15 वर्ष के स्थान पर 10 वर्ष करने, सभी रोगों के इलाज हेतु कैशलेस व्यवस्था लागू करने, सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों के देयको का भुगतान एवं चिकित्सा पूर्ति के दावों का निर्धारित समय से ढंग से निस्तारण करना, कोषागार से स्मार्ट कार्ड जारी करने सहित 22 सूत्री मांगों का ज्ञापन धरना स्थल पर दिया जायेगा. उक्त जानकारी जनपद अध्यक्ष आर.डी.सिंह,मंत्री नरसिंह प्रसाद सिंह ने दी है.
लखनऊ से प्रकाशित हिंदी समाचार पत्र (DLD NEWS)