शशिकांत उपाध्याय, संवाददाता, बस्ती
बस्ती: जिले के सांसद हरीश द्विवेदी को राष्ट्रीय मंत्री, भाजपा बनाए जाने पर अपने लोकसभा क्षेत्र में प्रथम आगमन पर कार्यकर्ताओं द्वारा भारी स्वागत किया गया. जो बस्ती अयोध्या का बॉर्डर है गंगा पुल से ही सांसद हरीश द्विवेदी का भव्य स्वागत किया गया. हरैया के विधायक अजय सिंह के नेतृत्व में गढ़वा से कप्तानगंज गाड़ी के काफिले के साथ भव्य स्वागत किया गया और कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक चंद्र प्रकाश शुक्ला के नेतृत्व में कप्तानगंज चौराहे पर स्वागत किया गया और विधायक विधानसभा बस्ती सदर दयाराम चौधरी के नेतृत्व में बड़े बन चौराहे पर सांसद का स्वागत किया गया, जिसमें भाजपा के सभी कार्यकर्ता और भाजपा के जिला अध्यक्ष महेश शुक्ला, पूर्व जिला अध्यक्ष दयाशंकर मिश्रा, सुशील सिंह, पवन कसौधन, प्रमोद पांडे, राजकुमार शुक्ला, विधायक प्रतिनिधि बस्ती सदर द्वारा स्वागत किया गया और सांसद मंच के द्वारा बड़े बन चौराहे पर जनता के बीच अपनी बात रखें.
Comments
Post a Comment