सख्त छवि वाले पूर्व आईपीएस अधिकारी कृपाशंकर सिंह को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने दिलाई पार्टी की सदस्यता
आलोक शुक्ल
भाजपा इस समय तेजी से अपना सदस्यता अभियान चला रही है. भाजपा संगठन के पदाधिकारियों का जोर है कि संगठन में समाज के प्रत्येक वर्ग का उसे सहयोग मिल सके. इसी क्रम में जौनपुर निवासी पूर्व आईपीएस अधिकारी कृपाशंकर सिंह ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. पूर्व आईपीएस सिंह ने बताया कि वो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काम से बड़े प्रभावित है. उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के नेतृत्व में और प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल की प्रेरणा से भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. आईपीएस अधिकारी के रूप में कृपाशंकर सिंह की छवि एक कर्मठ, ईमानदार एवं कार्यकुशल अधिकारी की रही. वही अपराधियों के लिए ये सख्त छवि वाले रहे. अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण रखने, दुर्दान्त अपराधियों एवं डकैतों, माफियों पर लगाम लगाने एवं सामाजिक सौहार्द बनाये रखने में वे सफल रहे. बुन्देलखण्ड के ददुआ जैसे दस्यु गिरोहों पर कार्यवाही करने एवं इलाहाबाद में अतीक अहमद एवं जनपद मऊ में मुख्तार अंसारी तथा कौशाम्बी में लाल सलाम जैसे गिरोह के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए वह चर्चित रहे. ये सारे ही अपराध जगत के बहुत बड़े नाम है, पर इनको सही करने में पूर्व आईपीएस अधिकारी कृपाशंकर सिंह की भूमिका उल्लेखनीय है.
Comments
Post a Comment