पंकज उपाध्याय, संवाददाता, बस्ती
बस्ती: जिले के सदर ब्लॉक अंतर्गत रानीपुर ग्राम पंचायत मे आज गरीब असहाय के स्वास्थ्य प्रशिक्षण हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें जिले के हयात हॉस्पिटल के एम डी डा.सैय्यद जुबैर वा डाक्टर ए के वर्मा वा स्त्री रोग विशेषग्य डाक्टर फराह कौसर ने गाँव के लोगों को स्वास्थ्य चेकअप वह दवाइयां का वितरण निशुल्क किया गया डॉक्टरों की टीम में सहयोगी आकाश गुप्ता विपिन कुमार अब्दुल कलाम मोहम्मद जुनेद अंसारी आदि लोग ने लोगों के बीमारी के बारे में जानकारी कर उचित दवा की सलाह दिया।
स्वास्थ्य कैंप में उक्त ग्राम सभा के गुना गाढ़ . ढपटोलवा.निशाजोत आदि गांव से लगभग 200 मरीजों ने स्वास्थ शिविर आयोजन में आकर स्वास्थ्य प्रशिक्षण करा कर मुफ्त दवाइयां प्राप्त किया स्वास्थ्य प्रशिक्षण के दौरान समाजसेवी सुनील सिंह बताया कि या स्वास्थ्य शिविर 2 दिन का है जिसने ग्राम सभा के सभी लोगों का निशुल्क जांच वा दवा दिया जाएगा। स्वास्थ्य शिविर में उक्त गांव से आए लोगों को कोविट 19 बचाव हेतु निशुल्क मास्क का भी वितरण किया गया।स्वास्थ्य शिविर में उक्त गांव के राम आशीष साजन शर्मा एनडी शर्मा सगीर अहमद रामगोपाल गौड़ अजीत कनौजिया कन्हैया लाल रामचरित्र भगवान दास चुनमुन पटेल बबलू चौधरी रंजीत चौधरी जयकरण अशोक कुमार टिंकू आदि लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment