Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2020

आवाहन द न्यू वॉइस ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए दिया प्रशिक्षण

अंकिता पाण्डेय, संवाददाता आवाहनद न्यू वॉइस एक सामाजिक संस्था है जो की संपूर्ण भारत में महिलाओं, पर्यावरण, आजीविका  एवं स्वास्थय पर लगातार पिछले पांच वर्षों से कार्य कर रही है | संस्था एवं नाबार्ड द्वारा इस कोरोना महामारी के समय में तिवारीगंज, उत्तरधौनाविकासखंड- चिनहट, लखनऊ में आजीविका सृजन हेतु जूट बैग, कपडे के थैले एवं पेपर बैग बनाने का निःशुल्क प्रशिक्षण आजीविका मिशन से सम्बंधित स्वयं सहायता समूह से जुडी हुई लगभग 90 महिलाओं को प्रदान किया गया ताकि ये महिलाएं आने वाले समय में अपने परिवार की आजीविका में सहयोग प्रदान कर सकें | एक माह से चल रहे इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन कल जिला विकास अधिकारी डी0 के0 दोहरे के द्वारा, लीड बैंक-बैंक ऑफ़ इंडिया के सिनिअर प्रबंधक विनोद मिश्रा एवं राठी की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ | इस अवसर पर संस्था प्रमुख रंजना सिंह के साथ रेखा सोनी एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे |

आवाहन द न्यू वॉइस, संस्था को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया सम्मानित

आलोक शुक्ल, संवाददाता ये साल कई लोगों के लिए आपत्ति काल बन गया है. कोरोना ने सभी वर्गों को परेशान किया है. वैसे इस दौरान सबसे ज्यादा समस्या निम्न वर्गों के लोगों को हुई. इस दौरान कई सामाजिक संगठनों ने जरुरतमंदों की बड़ी मदद की. ऐसा ही योगदान आवाहन द न्यू वॉइस संस्था ने भी किया. संस्था की सचिव रंजना सिंह ने भी इस दिशा में बहुत कार्य किया. उनके इसी योगदान को देखते हुए उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने संस्था की सचिव रंजना सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. रंजना सिंह ने हमारे संवाददाता से बातचीत में बताया कि संस्था ने लॉकडाउन के समय से ही जरुरतमंदों की यथा संभव मदद की. फिर चाहे प्रवासी मजदूरों को सुविधाजनक घर पहुँचना हो. महिलाओं को घरों के आवश्यक समान दिया गया. रंजना सिंह ने बताया कि संस्था ने लॉकडाउन हटने के बाद भी जरुरतमंदों की मदद करना जारी रखा है. कोरोना के संकटकाल में भी इसी योगदान के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आवाहन द न्यू वॉइस संस्था को सम्मानित किया है.

वरिष्ठ अधिवक्ता मार्तण्ड सिंह ने किया स्वास्तिक ट्रेडर्स का उद्घाटन

शशिकांत उपाध्याय, संवाददाता अयोध्या। देवकाली बेनीगंज रोड पर स्थित राघवेंद्र नगर पर वरिष्ठ अधिवक्ता मार्तण्ड प्रताप सिंह ने स्वास्तिक ट्रेडर्स नाम की बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान का समारोह पूर्वक उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्री सिंह ने बोलते हुए कहा कि इस क्षेत्र में बिल्डिंग मेटेरियल से से संबंधित एक अच्छे प्रतिष्ठान की कमी थी,जिसको स्वस्तिक ट्रेडर्स पूरा करेगा। उपस्थित सम्मानित जनों ने भी स्वास्तिक ट्रेडर्स के प्रोपराइटर यशवंत सिंह गुड्डू सिंह के द्वारा रखी गई बिल्डिंग मटेरियल की सभी रेन्जो की सराहना करते हुए कहा कि यहां पर बाजार से कम मूल्य पर निर्माण सामग्री मौजूद है, जो कि इस क्षेत्र के लिए अच्छी बात है। हम सभी को काफी दूर जाना पड़ता था बिल्डिंग मटेरियल प्राप्त करने के लिए लेकिन आपके द्वारा मोबाईल नंबर 9450461516 से ही घर तक बिल्डिंग मटेरियल पहुंच जाया करेगा। इस अवसर पर अखंड प्रताप सिंह, शिवेंद्र प्रताप सिंह , दीप सहाय, राजेंद्र सिंह, अशोक सिंह, विपिन सिंह ,रत्नेश पांडे, पावन धर दूबे, लल्लू सिंह ,राहुल पांडे, सुजीत विक्रम सिंह, आलोक सिंह, देवा सिंह आदि सम्मानित लोग मौजूद रहे।