अंकिता पाण्डेय, संवाददाता आवाहनद न्यू वॉइस एक सामाजिक संस्था है जो की संपूर्ण भारत में महिलाओं, पर्यावरण, आजीविका एवं स्वास्थय पर लगातार पिछले पांच वर्षों से कार्य कर रही है | संस्था एवं नाबार्ड द्वारा इस कोरोना महामारी के समय में तिवारीगंज, उत्तरधौनाविकासखंड- चिनहट, लखनऊ में आजीविका सृजन हेतु जूट बैग, कपडे के थैले एवं पेपर बैग बनाने का निःशुल्क प्रशिक्षण आजीविका मिशन से सम्बंधित स्वयं सहायता समूह से जुडी हुई लगभग 90 महिलाओं को प्रदान किया गया ताकि ये महिलाएं आने वाले समय में अपने परिवार की आजीविका में सहयोग प्रदान कर सकें | एक माह से चल रहे इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन कल जिला विकास अधिकारी डी0 के0 दोहरे के द्वारा, लीड बैंक-बैंक ऑफ़ इंडिया के सिनिअर प्रबंधक विनोद मिश्रा एवं राठी की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ | इस अवसर पर संस्था प्रमुख रंजना सिंह के साथ रेखा सोनी एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे |
लखनऊ से प्रकाशित हिंदी समाचार पत्र (DLD NEWS)