आलोक शुक्ल, संवाददाता
ये साल कई लोगों के लिए आपत्ति काल बन गया है. कोरोना ने सभी वर्गों को परेशान किया है. वैसे इस दौरान सबसे ज्यादा समस्या निम्न वर्गों के लोगों को हुई. इस दौरान कई सामाजिक संगठनों ने जरुरतमंदों की बड़ी मदद की. ऐसा ही योगदान आवाहन द न्यू वॉइस संस्था ने भी किया. संस्था की सचिव रंजना सिंह ने भी इस दिशा में बहुत कार्य किया. उनके इसी योगदान को देखते हुए उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने संस्था की सचिव रंजना सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. रंजना सिंह ने हमारे संवाददाता से बातचीत में बताया कि संस्था ने लॉकडाउन के समय से ही जरुरतमंदों की यथा संभव मदद की. फिर चाहे प्रवासी मजदूरों को सुविधाजनक घर पहुँचना हो. महिलाओं को घरों के आवश्यक समान दिया गया. रंजना सिंह ने बताया कि संस्था ने लॉकडाउन हटने के बाद भी जरुरतमंदों की मदद करना जारी रखा है. कोरोना के संकटकाल में भी इसी योगदान के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आवाहन द न्यू वॉइस संस्था को सम्मानित किया है.
Comments
Post a Comment