Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2021

गणतंत्र दिवस पर पैरेड का आयोजन

  रानू देवी, संवाददाता, बस्ती मुख्य अतिथि मंडलायुक्त बस्ती की अध्यक्षता में बस्ती में गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया. इस दौरान थाना परशुरामपुर के  उपनिरीक्षक संजय कुमार यादव ने टोली का नेतृत्व किया. उसके बाद टोली की अध्यक्षता गजेन्द्र प्रताप सिंह ने की. उसके बाद नारी शक्ति का भी कौशल सभी ने देखा. जिसका नेतृत्व मीना चौहान और रानी पाण्डेय ने किया.

पी एच सी में 26 जनवरी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया

        रानू देवी सम्वाददाता बस्ती,            बस्ती परस रामपुर अंतर्गत सिकंदरपुर पी एच सी अस्पताल में गणतंत्र दिवस मनाया गया झंडारोहण प्रभारी चिकित्सक डॉ मनोज यादव द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में कायाकल्प के अध्यक्ष डॉक्टर अजय मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे एवं डॉ शदाब खान आयुर्वेदिक चिकित्सक प्रीति पांडे होम्योपैथिक चिकित्सक प्रभारी चिकित्सक डॉ मनोज यादव एवं डॉ वंदना तिवारी कार्यक्रम में पैरामेडिकल स्टाफ फार्मासिस्ट स्टाफ मौजूद रहे इसमें एम्पलाई ऑफ द ईयर का वार्ड मलहू सफाई कर्मी एवं चौकीदार को प्रदान किया गया, कार्यक्रम में सभी कर्मचारी  को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया, जिन्होंने कायाकल्प अवार्ड में योगदान दिया इस कार्यक्रम में स्कूल के बच्चे रायपुर गांव के निवासीगण इस राष्ट्रीय पर्व में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया संस्कृत के प्रोग्राम में एस पी सिंह ने देश भक्तिगीत प्रस्तुत किया, किरण वर्मा एवं नंदनी  संगीत प्रस्तुत किया 

प्राथमिकविधालय सुदीपुर मे ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया

  शशि कांत उपाध्याय सम्वाददाता बस्ती                     बस्ती जिले के दुबौलिया विकास खण्ड के सुदीपुर ग्राम पंचायत मे गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्राथमिकविधालय सुदीपुर मे ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें प्रधान बबिता सिंह एवं गाँव के राम लौट यादव ने  ध्वजारोहण किया.,कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रगान से किया गया जिसमें गाँव के लोगों ने भारत माता कि जय के नारे लगाए प्राथमिक विद्यालय सुदीपुर की प्रधानाचार्य प्रतिमा सिंह ने लोगों को का आभार व्यक्त किया इस मौके पर राधेश्याम यादव जवाहिर पाल आनंद यादव वेद मणि धर द्विवेदी, राजन सिंह, सजावन पाल, प्रिंस सिंह, अमन सिंह, जीवन सिंह आदि लोग मौजूद रहे

उ0प्र0 स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन कराकर प्रदेश वासियों को गौरव महसूस कराया

         शशिकांत उपाध्याय, संवाददाता बस्ती                  बस्ती , उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर भारत रत्न भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई प्रेक्षागृह में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सांसद हरीश द्विवेदी तथा विधायक दयाराम चौधरी ने दीपक प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया तथा एक जनपद एक उत्पाद योजना में टूलकिट्स एवं प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि प्रदेश के  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उ0प्र0 स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन कराकर प्रदेश वासियों को गौरव महसूस कराया है। प्रदेशवासियों के सुख, शान्ति एवं विकास के लिए निरन्तर योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। विधायक दयाराम चौधरी ने कहा कि उ0प्र0 में कानून एंव शान्ति व्यवस्था नियत्रित करके मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को विकास का अवसर प्रदान किया है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में कोरोना जैसे महामारी को भी नियंत्रित किया गया है। विधायक रवि सोनकर ने कहा कि उ0प्र0 ...

अपने ही भीतर कितना ढोता है मन

बबली सिन्हा गाजियाबाद   अपने ही भीतर कितना ढोता है मन तरह-तरह की बातें और उससे  उभरते परिदृश्यों की परिकल्पना को यादों की पगडंडियों पर  दौड़ते,भागते ख्यालों को रोकना, थामना  असहज ही नही अकल्पनीय हो जाता है  वक्त की कैद घूंघट से झांकती ह्रदय की नन्हीं चिरैया  पंख खोल समय की बंद खिड़की से होकर उड़ जाना चाहती है प्रेम और उसमें निहित आकर्षण की अनुभूति के विस्तृत आकाश में चक्कर लगाने की व्याकुलता से तृप्त होना चाहती है प्रेम ख्यालों का वातावरण कुछ यूं हो जाता है तैयार कि तन्हाईयाँ भी भरती है एहसासों की सरगोशियां यूं भींच लेती है अपने आगोश के बांहों में जैसे मदहोशी तन मन से लिपट गई हो और अधीनता स्वीकार कर ली हो।

करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाला 15 हजार रुपये का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार

शशिकांत उपाध्याय, संवाददाता, बस्ती   पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री हेमराज मीना के आदेश के क्रम में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री रविन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर श्री गिरीश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री रामपाल यादव के नेतृत्व में चौकी प्रभारी बड़ेबन जनार्दन प्रसाद मय टीम द्वारा  दिनांक 20.01.2021 को कटरा पानी टंकी के पास मु0अ0सं0 28/2019 से सम्बन्धित अभियुक्त कवलजित सिंह पुत्र स्व0 हरनाम सिंह निवासी छज्जल वड़ी  थाना खिलचियांन जनपद अमृतसर पंजाब को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- 1.  कवलजित सिंह पुत्र स्व0 हरनाम सिंह निवासी छज्जल वड़ी  थाना खिलचियांन जनपद अमृतसर पंजाब। संक्षिप्त विवरणः- मु0अ0सं0 028/2019 धारा 419/420/467/468/471/406/504/506 भा0द0सं0 बनाम 1.रविन्द्र सिंह सिद्धू पुत्र स्व0 अवतार सिंह डायरेक्टर किम इन्फ्रास्ट्रेक्चर डवलपर्स लिमिटेड निवासी मकान नं0 125 पार्क एवेन्यू अमृतसर पंजाब 2.कवलजीत सिंह बल डायरेक्टर  किम इन्वेस्टमेन्...

जिले के 15748 लाभार्थियों के खाते में रू0 75.31 करोड़ रूपया आनलाइन अन्तरित किया

               शशिकांत उपाध्याय, संवाददाता बस्ती ,                     बस्ती , प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिले के 15748 लाभार्थियों के खाते में रू0 75.31 करोड़ रूपया आनलाइन अन्तरित किया। इस अवसर पर उन्होने प्रदेश के कुल 6.10 लाख लाभार्थियों को 2691 करोड़ रूपया आनलाइन अन्तरित किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि सभी गरीबों को वर्ष 2022 तक पक्के मकान उपलब्ध करायें जायेंगे। यह एक अभूतपूर्व कार्य है। उन्होने कहा कि गरीबो को पक्के मकान उपलब्ध कराने से समाजिक तस्वीर बदल रही है। गरीब से गरीब व्यक्ति को भी यह विश्वास हो चला है कि उसका भी अपना पक्का घर हो सकता है और इसके लिए उसे कोई अतिरिक्त प्रयास करने की आवश्यकता नही है। उन्होने कहा कि अभी तक 02 करोड़ लोगों के घर ग्रामीण इलाके में बनाये गये है जिसमें से 1.25 करोड़ लोगों को उनके घर की चाभी उन्हें सौप दी गयी है।उन्होने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल पक्के मकान उपलब्ध कराना ही नही है हम इसके साथ बिजली, गैस, शौचालय भी उप...

हिंदू समरसता भोज का आयोजन चमन वाटिका मैरिज हाल बस्ती में आयोजित किया गया जिसके मुख्यअतिथि हियुवा के प्रदेश प्रभारी विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह

                रानू देवी, बस्ती         हिंदू युवा वाहिनी जनपद बस्ती उत्तर प्रदेश हिंदू समरसता भोज विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी युवा वाहिनी इकाई द्वारा एक बृहद हिंदू समरसता भोज का आयोजन चमन वाटिका मैरिज हाल बस्ती आयोजित किया गया जिसके मुख्यअतिथि हियुवा के प्रदेश प्रभारी डुमरियागंज के विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह विशिष्ट अतिथि,   हियुवा  संभाग प्रभारी उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री अंश माली घर द्विवेदी रहे  राजेश्वर सिंह तथा विभाग शाह प्रभारी अंशुमाली धर द्विवेदी रहे मर्यादा पुरुषोत्तम  भगवान तथा हियुवा के प्रभावित परम पूज्य ब्रह्मलीन महंत अवैध नाथ महाराज जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, कार्यक्रम में अनेक हिंदूवादी संगठन सामाजिक संगठन तथा हियुवा के समस्त पदाधिकारी सम्मलित हुए कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं को अपने संबोधन में बताया कि भगवा सरकार बन जाने के बाद हियुवा कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी और भी ज्यादा हो गई है क्यों की तुष्टीकरण क...

ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि समाज सेवा करने का सौभाग्य बार बार प्राप्त होता रहे:राना दिनेश प्रताप सिंह

            गुलशन कुमार बस्ती           वरिष्ठ  समाजसेवी राना दिनेश प्रताप सिंह ने आज अपने गुरुदेव भगवान , पदम भूषण, तुलसी पीठाधीश्वर  जगतगुरू स्वामी राम भद्राचार्य जी महाराज के जन्मदिन पर बस्ती के वृद्धाश्रम और कुष्ठ सेवा आश्रम पर माताओं और वृद्ध जनों को गर्म कपड़े, मोजे, फल, बिस्कुट और दवाओं को वितरित कराकर सेवा करने  का सौभाग्य प्राप्त हुआ उसके लिए ईश्वर को कोटि कोटि नमन कारता हूं  दिनेश प्रताप सिंह ने आज अपने गुरुदेव भगवान , पदम भूषण, तुलसी पीठाधीश्वर  जगतगुरू स्वामी राम भद्राचार्य जी महाराज के जन्मदिन पर बस्ती के वृद्धाश्रम और कुष्ठ सेवा आश्रम पर माताओं और वृद्ध जनों को गर्म कपड़े, मोजे, फल, बिस्कुट और दवाओं को वितरित कराकर सेवा करने  का सौभाग्य प्राप्त हुआ इसके लिए ईश्वर से प्रार्थना  हू कि समाज सेवा करने का सौभाग्य बार बार प्राप्त होता रहे

डॉ ए के गुप्ता को कोरोना काल में किए उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया गया

  संवाददाता.  शशिकांत उपाध्याय         बस्ती       आज ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ प्रेम त्रिपाठी एवं भारतीय भ्रष्टाचार अन्वेषण एवं उनुमूलन परिषद के चेयरमैन राजेश चौधरी द्वारा मुख्यचिकित्साधिकारी बस्ती डॉ ए के गुप्ता को कोरोना काल में किए उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित करते हुए नव वर्ष पर हार्दिक शुभकामनाएं दिया गया ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ प्रेम त्रिपाठी ने कहा कि कोरोना काल में जिस तरह से जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का संचालन किया गया वह काबिले तारीफ है श्री त्रिपाठी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि अगर आवश्यकता पड़ती है तो टीका करण में भी संपूर्ण सहयोग दिया जाएगा। डॉ ए के गुप्ता दोनों संस्थाओं के बारे में विस्तृत जानकारी भी ली तथा संस्थाओं द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा भी किया।     

मूक बधिर बच्चों की सर्जरी करके उन्हें सुनने व बोलने लायक बनाया जायेगा_ अनूप कुमार सिंह

      शशि कांत उपाध्याय, बस्ती   बस्ती, काॅक्लियर इम्प्लान योजना के अन्र्तगत मूक बधिर बच्चों की सर्जरी करके उन्हें सुनने व बोलने लायक बनाया जायेगा। उक्त जानकारी जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अनूप कुमार सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि 0-5 वर्ष आयु के बच्चे जो सुनने व बोलने में असमर्थ हैं वे अपना रजिस्ट्रेशन 15 जनवरी तक करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए मो0 नं0 9454340600 तथा 7017743482 पर सम्पर्क कर सकते हैं।                    .................

'कैनवस'

        स्मिता श्रीवास्तव, लखनऊ                " कैनवस"       'कैनवस'इस कैनवस पर उतारा है, मैंने दुनियां के वास्तविक चित्र शायद इसीलिए मेरे कैनवस पर फैली है बनावटी मुस्कान, क्रोध और नफ़रत के लाल काले रंग.. वास्तविक होते हुए भी  कितनी अवास्तविक सी प्रतीत होती है ये.. चाहती हूँ चित्र के पात्रों में नवीनीकरण' कर रही हूँ विचरण, एक स्नेहिल चित्र के निर्माण के लिए''' परन्तु बहुत ढूढ़ने पर भी  एक निश्छल, प्रेमयुक्त, सरल मुस्कान बनाने के लिए, रंग नहीं मिल रहे हैं मुझे,.... 

राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता बंसल ने किया नेक काम

  प्रतिमा शर्मा                  राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता बंसल जरूरी काम से बेटे के साथ बाहर निकली थी मुंशी पुलिया के पास पेट्रोल पंप पर डीजल भरवा कर निकल रही थी तभी देखा सामने बाईं तरफ डिवाइडर के पास एक लड़का सड़क पर बेहोश पड़ा था,बाद में पता चला उसका नाम विमलेश कुमार हैं, तुरंत उतरकर उसके पास जाकर देखा तो 2 लोग खड़ें हुए थे पूंछा क्या हुआ इसे, तो बताया एक बाइक वाले के साथ टक्कर हो गई उसके बीबी व बच्चे थे साथ मे वो तो तुरंत भाग गया ये बेहोश होकर सड़क पर  यहां गिर गया।तब से बेहोश है ये भी बताया कि इसके मोबाइल पर एक नम्बर पर फोन किया है कोई आ रहा है हमने कहा देर करना ठीक नहीं इसे तुरंत मेरी गाड़ी में बैठा दीजिये।मैं इसे लेकर जा रही हूं आप जो भी आये उसे लोहिया भेज दीजियेगा। बिना देर किए तुरंत उसे अपनी गाडी में बैठाया और तब तक एक लड़का भी दौड़ता हुआ वहां पहुंचा जिसे फोन किया गया था उसके हाथों में दो बड़े बड़े झोले भी थे।वो बेचारा जाने कहाँ से आ रहा था अपना सब काम छोड़कर अपने दोस्त के लिए उसका सामान हमने डिक्की में रखवाया। उससे कहा ...

अमेरिका में हुई हिंसा से निकले अर्थ

  सत्यव्रत   शुक्ल   पि छले कुछ दिनों से अमेरिका फिर से सभी की चर्चा में आ गया. पिछले साल हुए राष्ट्रपति चुनाव में वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की करारी हुई थी. ट्रम्प शुरू से चुनावों में धांधली की बात कर रहे थे और वो इन नतीजों को स्वीकार नहीं कर पा रहे थे.   जिस   दिन अमेरिकी संसद को जो   बाइडेन   के नाम की औपचारिक घोषणा करने थी , उसी दिन ट्रम्प समर्थकों ने वहाँ पर हमला कर दिया. कई घंटों तक वहाँ आराजकता बनी रही. पूरी दुनिया को लोकतंत्र का पाठ पढ़ाने वाले अमेरिका में ऐसा होगा , इसकी किसी ने कभी कल्पना नहीं की होगी. अब भले ही ट्रम्प इस घटना के लिए माफ़ी माँग रहे हो , पर इसका असर आने वाले कई सालों तक रहेगा.   स बसे पहले तो ये समझने की जरूरत है कि ट्रम्प समर्थकों ने जो किया उससे कोई भी लोकतंत्रवादी सहमत नहीं हो सकता. वैसे ये भी सत्य है कि वामपंथी इसी तरह की क्रांति की वकालत कई सालों से कर रहे है. फिर भी इस घटना ने अमेरिका को सबके सामने शर्मिंदा कर दिया है. इस घटना के बाद अमेरिका के दक्षिणपंथियों के लिए समस्याएँ बढ़ने वाली है. अब अमेरिका की राजनीति ...

किसान आन्दोलन पर सरकार मौन क्यों ?

नीरज कुमार द्विवेदी गन्नीपुर-श्रृंगीनारी बस्ती-उत्तरप्रदेश        देश के अन्नदाता जिन्हें अपने कृषि क्षेत्रों में होना चाहिए वे आज सड़कों पर बैठकर आन्दोलन कर रहे हैं। हर गाँव-गली, नुक्कड़, शहर में आज बस एक ही विषय पर चर्चाएं जारी मिलती हैं कि किसान आन्दोलन खत्म क्यों नहीं हो रहा है ? हर सिक्के के दो पहलू होते हैं, पूर्णतः सत्य है। लेकिन दोनों पहलुओं की परख कर आगे बढ़ने में बुराई क्या है ? किसानों से स्तरीय वार्तालाप कर उन्हें वापस भेजना भी सरकार का एक अहम कार्य है। किसान हमारे देश की रीढ़ की हड्डी हैं, उनकी निगेहबानी देश का कर्तव्य है। यदि वे कहीं से असुरक्षित महसूस होते हैं तो उन्हें पूर्ण सुरक्षा मुहैया कराई जाय। यदि वे आन्दोलन में किसी मानसिक विचारों से उद्वेलित हो गए हों, किसी मानसिक वेदना के शिकार हो गए हों तथापि उनकी हर प्रकार से सुरक्षा देश का कर्तव्य है। यह सत्य है कि ताली एक हाथ से नहीं दोनों हाथों से ही बजती है लेकिन यदि दूसरे हाथ से ताली नहीं बजाई जा रही है तो यह भी देखने की आवश्यकता है कि कहीं उस हाथ को पीछे से किसी ने पकड़ तो नहीं रखा है ? कहीं किसी अमानवीय श...

शैक्षणिक पुरोधा महादेव शुक्ल

         प्रतिमा शर्मा           गौर ब्लॉक के शैक्षणिक पुरोधा महादेव शुक्ल अपने जीवन में एक सास जब भी लेते थे तो उसकी हाव भी गौर के विकास मे काम करती थी महादेव शुक्ल का गौर के विकास में शुरू से ही अहम योगदान रहा जिस तरह से गरीब शोषित और मध्यम वर्गीय बच्चों के लिए इंटर कालेज, डिग्री कॉलेज, व आई.टी.आई जैसे शिक्षण संस्थान दिया जिससे जनपद एवं प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा का मार्ग प्रशस्त किया और  हज़ारों युवाओं का रोजगार का एक साधन बना दिया ऐसे यशस्वी गौरव महापुरूष को कोटि कोटि नमन l

सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया

  शशिकांत उपाध्याय बस्ती ,  बस्ती, प्रधानमंत्री आवास योजना के 25 हजार के लक्ष्य के सापेक्ष सभी लाभार्थियों का चयन कर एफ0टी0ओ0 सत्यापन करने का जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया है। विकास भवन में आयोजित विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में उन्होने बताया कि 10 जनवरी को मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा लाभार्थियों के खाते में प्रथम किश्त की धनराशि आनलाइन स्थानान्तरित करने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसके दृष्टिगत अधिक से अधिक लाभार्थियों का चयन करते हुए सूची उपलब्ध कराये।        उन्होने यह भी निर्देश दिया है कि चयनित लाभार्थियों का सेक्टर प्रभारी के माध्यम से सत्यापन कराये। मुख्यमंत्री आवास योजना में 101 लाभार्थियों के खाते में प्रथम किश्त की धनराशि भेजी जा चुकी है। शासन द्वारा 90 दिन में आवास पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया है। इसके अनुपालन में आवास निर्माण का कार्य शुरू कराये तथा पूरा कराये।          उन्होने निर्देश दिया है कि मनरेगा के अन्तर्गत कार्यो के सत्यापन के लिए टीम बनाई जाय। लम्बे समय तक कार्य क...

राजस्व वसूली पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने असंतोष व्यक्त किया

शशिकांत उपाध्याय, संवाददाता, बस्ती बस्ती: वार्षिक लक्ष्य 106314 लाख के सापेक्ष 54731 लाख कुल 51.48 प्रतिशत राजस्व वसूली पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने असंतोष व्यक्त करते हुए शतप्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कर-करेत्तर राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए उन्होने निर्देश दिया कि सभी विभाग बकाये की वसूली में तेजी लाये। इस कार्य मेे संबंधित तहसील प्रशासन का सहयोग प्राप्त करे।  समीक्षा में उन्होने पाया कि उ0प्र0 राज्य सड़क परिवहन निगम ने वार्षिक लक्ष्य का 124 प्रतिशत तथा नगर पंचायत हर्रैया ने 108 प्रतिशत राजस्व की वसूली किया है। विद्युत विभाग ने रू0 24949 लाख के सापेक्ष 11477 लाख कुल 46 प्रतिशत वसूली किया है। उन्होने निर्देश दिया कि सभी एसडीएम तहसील के जेई एवं लाइनमैन की साप्ताहिक समीक्षा करे तथा सुनिश्चित करे कि बकायेदारों का विद्युत डिस्कनेक्ट किया जाय। लाइनमैन विद्युत उपभोग्ता का शोषण न करें। प्रत्येक बिजली घर पर बकायेदार का रजिस्टर मेनटेन किया जाय तथा जेई प्रतिदिन डिस्कनेट किए गये कनेक्शन की सूची संबंधित एक्सियन को उपलब्ध कराये।  उन्होने ...

परियोजनाओं को पूरा करने के लिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने निर्देशित किया

शशिकांत उपाध्याय बस्ती बस्ती, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में निर्माणाधीन परियोजनाओं को गुणवत्तापूर्ण समय से पूरा करने के लिए  जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन  ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होने कहा कि किसी भी हालत में निर्माण कार्य रूकना नही चाहिए, जो निर्माण कार्य विलम्ब से शुरू है वहाॅ दिन-रात कार्य कराये ताकि समय से कार्य पूरा हो सकें।  वर्ष 2018-19 में स्वीकृत 30 स्वास्थ्य उपकेन्द्र पूर्ण होकर विभाग को हस्तगत होने पर उन्होने संतोष व्यक्त किया। उन्होने एसीएमओ डाॅ0 सीके वर्मा को निर्देश दिया कि सभी उपकेन्द्र संचालित कराये तथा आवश्यक कर्मचारी एवं संसाधन उपलबध कराये। ये सभी उपकेन्द्र सल्टौआ, साॅउघाट, कप्तानगंज तथा मरवटिया में है। उन्होने वर्ष 2019-20 में स्वीकृत 78 आरोग्य केन्द्र की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि 41 निर्माण के अन्तिम चरण में है इन्हें 15 जनवरी तक पूरा कर विभाग को हैण्डओवर करें। इसके अलावा 33 पूर्ण आरोग्य केन्द्र में से 14 अवशेष का थर्ड पार्टी एसेसमेण्ट कराके विभाग को हस्तगत करें। उल्लेख...